आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ क्या होता है साथ जानिए इसका वाक्यों में प्रयोग

1 minute read
आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ (Aastin Ka Sap Muhavare ka Arth) जो दोस्त होकर भी अपने मित्र को धोखा दे दे, उसके लिए मुहावरे का प्रयोग होता है “आस्तीन का सांप”। कई बार हिंदी की परीक्षाओं में मुहावरों के बारे में पूछा जाता है, इसलिए इस ब्लॉग में आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और व्याख्या जानेंगे।

मुहावरे किसे कहते हैं?

मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ क्या है?

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ (Aastin Ka Sap Muhavare ka Arth) होता है- जो मित्र होकर धोखा दे, कपटी मित्र आदि। 

आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ अंग्रेजी में 

Snake in the Grass- It is better to die than trust Mohit, he is a snake in the sleeve.

आस्तीन का सांप पर व्याख्या

जब आप अपने मित्र पर बहुत भरोसा करते हैं और वही आपका विश्वास तोड़ देता है, तो उसके लिए मुहावरे का प्रयोग किया जाता है, “आस्तीन का सांप” जैसे- मोहित पर  विश्वास करने से अच्छा है, मर जाना वो तो आस्तीन का सांप निकला। 

आस्तीन का सांप मुहावरे का वाक्य प्रयोग

  • मेरे दोस्त ने मुझे धोखा दिया वो आस्तीन का सांप का निकला। 
  • हमेशा कपटी मित्र और कपटी लोगों से दूर रहना चाहिए। 
  • सोहन के एक मित्र ने उसकी परीक्षा से समय उससे छल किया, वह बहुत कपटी मित्र था। 
  • मित्रता सच्ची होनी चाहिए, आस्तीन का सांप नहीं बनना चाहिए। 

उम्मीद है, आस्तीन का सांप मुहावरे का अर्थ (Aastin Ka Sap Muhavare ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*