Today’s Current Affairs in Hindi | 4 मार्च 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 4 March 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 4 मार्च 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस

  • भारत में हर वर्ष 4 मार्च को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’ (National Safety Day 2025) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है और साथ ही कार्यस्थल, उद्योगों और समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में सुरक्षा को बढ़ावा देना भी है। 
  • इस दिन को मनाने की शुरुआत राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के द्वारा की गई थी

पीएम मोदी आज MSME क्षेत्र पर तीन बजट उपरांत वेबिनार को संबोधित करेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट के बाद 4 मार्च को तीन वेबिनार में भाग लेंगे। 
  • ये वेबिनार सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों-MSME को विकास, विनिर्माण और निर्यात के क्षेत्र में प्रमुखता देने के साथ-साथ परमाणु ऊर्जा मिशन, नियामक, निवेश और व्यापार को आसान बनाने के लिए सुधारों के इंजन के रूप में आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पीएम मोदी उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 4 मार्च से ब्रिटेन और आयरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे 

  • केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर मंगलवार 4 मार्च से ब्रिटेन और आयरलैंड की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा के दौरान, डॉ. जयशंकर ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ चर्चा करेंगे और कई गणमान्य व्यक्तियों से मिलेंगे। 
  • वहीं आयरलैंड की दो दिन की यात्रा के दौरान डॉ. जयशंकर, आयरलैंड के विदेश मंत्री साइमन हैरिस और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ‘खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025’ के लिए आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया

  • जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू के सिविल सचिवालय में खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के लिए आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया है। बताना चाहेंगे खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 गुलमर्ग में 9 से 12 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे।

मौसम विभाग ने 4 मार्च को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक वर्षा या बर्फबारी का अनुमान व्‍यक्‍त किया

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 4 मार्च को दूर-दूर तक मध्यम से तेज वर्षा या बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। 
  • वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में आज आंधी तूफान के साथ तेज वर्षा और बिजली चमकने के आसार हैं।

निर्वाचन आयोग 4 मार्च से राजधानी दिल्ली में मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेगा

  • निर्वाचन आयोग मंगलवार 4 मार्च से नई दिल्ली स्थित भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेगा।
  • बता दें कि श्री ज्ञानेश कुमार के मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद ऐसा पहला सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने भारतीय वायु सेना की क्षमता वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने सोमवार 3 मार्च को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय वायु सेना की क्षमता वृद्धि के लिए अधिकार प्राप्त समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की है।

केंद्र सरकार ने IRCTC को नवरत्न का दर्जा दिया

  • केंद्र सरकार ने भारतीय रेलवे वित्त निगम और भारतीय रेलवे खानपान तथा पर्यटन निगम-IRCTC को नवरत्न का दर्जा दिया है। रेलवे वित्त निगम रेल मंत्रालय का एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है। इसका वार्षिक कारोबार 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक है।
  • वहीं IRCTC भी रेल मंत्रालय का एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है और इसका वार्षिक कारोबार चार हजार करोड़ रुपये से अधिक है। 

जम्मू-कश्मीर में सफलतापूर्वक लोकसभा चुनाव कराने के लिए मुख्य सचिव अटल डुल्लू को किया गया सम्मानित

  • निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने जम्मू-कश्मीर में 18वीं लोकसभा के सफलतापूर्वक चुनाव आयोजित कराने के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू को सम्मानित किया है। मुख्य सचिव को मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य दोनों चुनाव आयुक्तों द्वारा हस्ताक्षरित आदर्श नेतृत्व का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है।

केंद्र सरकार ने बसों और ट्रकों में हाइड्रोजन के इस्तेमाल के लिए पांच पायलट परियोजनाएं शुरू की

  • केंद्र सरकार ने बसों और ट्रकों में हाइड्रोजन के इस्तेमाल के लिए पांच पायलट परियोजनाएं शुरू की हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन परियोजनाओं में कुल 37 बसें और ट्रक तथा 9 हाइड्रोजन ईंधन भरने वाले स्टेशन शामिल होंगे। ये परियोजनाएं अगले 18 से 24 महीनों में शुरू हो सकती हैं।

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड 4 मार्च को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी

  • भारत की यात्रा पर आई बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड (Princess Astrid) मंगलवार 4 मार्च को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। वह इस महीने 8 मार्च तक भारत की यात्रा पर हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता निलंबित की

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता निलंबित कर दी है।

कनाडा और मैक्सिको के उत्पादों पर 4 मार्च से लागू किया जाएगा 25 प्रतिशत शुल्‍क

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि कनाडा और मैक्सिको के उत्पादों पर योजना के अनुसार 4 मार्च से ही 25 प्रतिशत शुल्‍क लागू किया जाएगा। इसके अलावा चीन से आने वाले सामान पर भी 10 फीसदी शुल्‍क बढ़ सकता है। 

जम्‍मू-कश्‍मीर और मणिपुर को लेकर UNHRC प्रमुख की टिप्पणियों को भारत ने खारिज किया

  • जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् में जम्‍मू-कश्‍मीर और मणिपुर को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क की टिप्पणियों को भारत ने दृढ़ता से खारिज किया है।

भारत और नेपाल ने जल स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और आरोग्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए नई दिल्‍ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

  • भारत और नेपाल ने जल स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और आरोग्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए सोमवार 3 मार्च को नई दिल्‍ली में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  • इस समझौते का प्राथमिक एजेंडा दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और जल, स्वच्छता तथा आरोग्य क्षेत्र में अंतर-सरकारी सहयोग को मजबूती प्रदान करना है।

खेल करंट अफेयर्स

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से होगा

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगे। यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा।

कृष्णा जयशंकर माउंटेन वेस्ट इंडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में नया कीर्तिमान रचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

  • भारत की कृष्णा जयशंकर (Krishna Jaysankar), 2025 माउंटेन वेस्ट इंडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में नया कीर्तिमान रचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उन्‍होंने इनडोर शॉट पुट में 16.03 मीटर का आंकड़ा हासिल किया।

4 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. MSME के लिए ऋण प्रवाह पर स्थायी सलाहकार समिति की 29वीं बैठक कहां हुई है?

(A) कोलकाता 
(B) शिलांग 
(C) अहमदाबाद 
(D) हैदराबाद 
उत्तर- अहमदाबाद 

2. भारतीय नौसेना का जहाज-INS कुठार तीन दिन की यात्रा पर किस विदेशी बंदरगाह पर पहुंचा है?

(A) हांगकांग बंदरगाह
(B) सिंगापुर बंदरगाह
(C) शेनज़ेन बंदरगाह
(D) कोलंबो बंदरगाह
उत्तर- कोलंबो बंदरगाह

3. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किस भाषा को अपने देश की आधिकारिक भाषा घोषित करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) अंग्रेजी 
(B) स्पेनिश 
(C) फ्रेंच 
(D) इटालियन  
उत्तर- अंग्रेजी 

4. राजधानी दिल्ली में गोवा में नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्‍वयन के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता किसने की है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) अमित शाह 
(C) राजनाथ सिंह 
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह 
उत्तर- अमित शाह

5. 42वीं राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया गया है?

(A) भोपाल 
(B) लखनऊ 
(C) चंडीगढ़ 
(D) रायपुर 
उत्तर- भोपाल 

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

3 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
2 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
1 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
28 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
27 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
26 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
25 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
24 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*