USA me MBBS Kaise Kare: जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

2 minute read
USA me MBBS Kaise Kare

MBBS सबसे अधिक मांग वाले मेडिकल कोर्सेज में से एक है। लगभग हर वर्ष कई छात्र विदेश में MBBS करके डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं। वैसे तो कई देश हैं जो MBBS कोर्स प्रदान करते हैं पर जब इस कोर्स को करने की बात आती है, तो शायद सबसे पहला नाम जो दिमाग में आता है, वह USA का ही होता है। वहीं अमेरिका मेडिकल साइंस के फील्ड में नए-नए अविष्कार भी रहा है।आइए विस्तार से जानते हैं कि USA me MBBS Kaise Kare। यदि आपके पास इस ब्लॉग से संबंधित कोई सुझाव हैं तो नीचे कमैंट्स सेक्शन में अपनी राय दें!

कोर्स का नामMBBS/MD
लेवलPostgraduate
देशUSA
NEETआवश्यक
MCATआवश्यक
IELTS और TOEFLआवश्यक
औसत सालाना कोर्स फीस (USD)89,333 (INR 67 लाख) 
कोर्स की अवधि4-7 वर्ष
शिक्षा का माध्यमअंग्रेज़ी

यूएसए में MBBS क्यों करें?

USA me MBBS kaise kare जानने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि इस कोर्स को क्यों करें, जिसके कारण नीचे दिए गए हैं-

  • 2018 से 2028 तक अमेरिका में फिजिशियन और सर्जनों के लिए नौकरी की वृद्धि 7% होने की उम्मीद है।
  • अभ्यास करने वाले डॉक्टरों की विभिन्न श्रेणियों में, 2028 तक अमेरिका में मनोचिकित्सकों के लिए अधिकतम संख्या में नौकरियां निकलने की उम्मीद है।
  • अमेरिका में फिजिशियन और सर्जनों का औसत वार्षिक वेतन USD 2.23 लाख (INR 1.67 करोड़) होता है।

कोर्स की अवधि

अमेरिका में MBBS वास्तव में देश के अधिकांश मेडिकल स्कूलों और विश्वविद्यालयों द्वारा MD, यानी डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की पेशकश की जाती है। यूएसए में MD एक 4 साल की मेडिकल डिग्री है जिसे भारत में MBBS के बराबर माना जाता है और जिसे दुनिया भर में विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त है। अक्सर अमेरिकी विश्वविद्यालयों द्वारा MBBS/MD और रेजीडेंसी दोनों प्रोग्राम्स को एक साथ इंटीग्रेटेड किया जाता है, जिसकी अवधि 7-9 साल हो सकती है। कोर्स की अवधि के दौरान, छात्रों को USMLE परीक्षा I, II, III भी देनी होगी और तीसरी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने पर, आपको MBBS की डिग्री प्रदान की जाएगी।

MBBS स्पेशलाइजेशन 

MBBS स्पेशलाइजेशन कुछ इस प्रकार हैं:

  • एनेस्थिसियोलॉजिस्ट
  • फैमिली और जनरल फिजिशियन
  • इंटर्निस्ट
  • सर्जन
  • सामान्य बाल रोग विशेषज्ञ

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

यूएसए में MBBS पढ़ने की लागत

यूएसए में MBBS की पढ़ाई करने की औसत लागत USD 24,000-66,000 (INR 18-49.50 लाख) के बीच है। यह ट्यूशन फीस आपके द्वारा चुने गए विश्वविद्यालय के अनुसार अलग हो सकती है। नीचे यूनिवर्सिटीज के हिसाब से ट्यूशन फीस दी गई है-

यूनिवर्सिटीजसालाना ट्यूशन फीस (USD)
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन डिएगो65,500 (INR 49.12 लाख)
पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी81,000 (INR 60.75 लाख)
ड्यूक यूनिवर्सिटी54,500 (INR 40.87 लाख)
कोलम्बिया यूनिवर्सिटी20,000 (INR 15 लाख)
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन फ्रांसिस्को43,000 (INR 32.25 लाख)
येल यूनिवर्सिटी63,700 (INR 47.77 लाख)
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स64,000 (INR 48 लाख)
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी63,200 (INR 47.40 लाख)
हावर्ड यूनिवर्सिटी72,000 (INR 54 लाख)
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी82,000 (INR 61.50 लाख)

अमेरिका में रहने की लागत

अमेरिका में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चों के प्रकारराशि (USD/महीना)
एकोमोडेशन200 (INR 15,000)
ट्रेवल कॉस्ट50 (INR 3,750)
भोजन80 (INR 6,000)
बेसिक यूटिलिटीज60 (INR 4,500)
मनोरंजन100 (INR 7,500)

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

यूएसए में MBBS के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज

USA me MBBS kaise kare जानने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में भी जानना आवश्यक है, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

यूनिवर्सिटीजक्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024कोर्स अवधि
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन डिएगो484
पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी134
ड्यूक यूनिवर्सिटी524
कोलम्बिया यूनिवर्सिटी194
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, सैन फ्रांसिस्को4
येल यूनिवर्सिटी=144
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स404
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी254
हावर्ड यूनिवर्सिटी55
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी=36

यूएसए में अन्य मेडिकल यूनिवर्सिटीज

यूएसए में अन्य मेडिकल यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी गई है-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

योग्यता

USA me MBBS kaise kare जानने के साथ-साथ इस कोर्स को करने के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • भारतीय छात्रों के लिए 10+2, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए। 
  • अंग्रेजी प्रवीणता परीक्षा जैसे- TOEFL, IELTS या PTE आवश्यक होता है।
  • प्री-मेडिकल कोर्स पूरा करना होगा और MCAT अंक अनिवार्य हैं।
  • विदेश में MBBS करने के लिए भारतीय छात्रों के लिए क्वालिफाइंग अंकों के साथ NEET पास करना अनिवार्य है। 

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE/PTE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

यूएसए में MBBS के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूएसए में MBBS के लिए प्रवेश परीक्षा स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है-

  • स्टेप -1:  डॉक्टर ऑफ मेडिसिन के लिए आवेदन करने के लिए, आपको प्री-मेडिकल कोर्स पूरा करना होगा और MCAT अंक (MD) होना चाहिए।
  • स्टेप-2 : अंतरराष्ट्रीय छात्र संयुक्त राज्य अमेरिका के विश्वविद्यालयों में AMCAS (अमेरिकन मेडिकल कॉलेज एप्लीकेशन सर्विस) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । उनमें से कुछ सीधे अपनी वेबसाइटों के माध्यम से आवेदन स्वीकार करते हैं। आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आप Leverage Edu विशेषज्ञों की मदद लें सकते हैं।
  • स्टेप-3 : यूएसए में MBBS करने के लिए यह बहुत जरूरी है की आप यूनिवर्सिटी के बारे में पहले से रिसर्च कर लें। 
  • स्टेप -4: विश्वविद्यालय चुनने के बाद सारी आवश्यकताओं जैसे की एडमिशन डेडलाइन ,दस्तावेज, लैंग्वेज टेस्ट आदि को पढ़े और रिव्यु करें।
  • स्टेप -5: दस्तावेज़ तैयार रखें।
  • स्टेप -6: एडमिशन कन्फर्म होने के बाद वीजा प्रक्रिया शुरू करे। वीज़ा प्रक्रिया शुरू करने के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त करना महत्वपूर्ण है।

यूएसए में MBBS के लिए आवश्यक दस्तावेज

यूएसए में MBBS के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • पिछले शैक्षणिक अध्ययन के टेप
  • एक मान्यता प्राप्त एजेंसी द्वारा विदेशी प्रतिलेखों का मूल्यांकन
  • प्रासंगिक परीक्षा स्कोर (विश्वविद्यालय द्वारा पूछे गए अनुसार)
  • अंग्रेजी दक्षता परीक्षा जैसे IELTS/TOEFL के अंक
  • वैध पासपोर्ट कॉपी
  • LOR
  • SOP
  • रिज्यूमे
  • आवेदक की आपराधिक पृष्ठभूमि की जांच
  • छात्र वीजा
  • पासपोर्ट आकार की प्रतियां

UK छात्र वीजा पाने में मदद के लिए भी आप Leverage Edu एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं।

यूएसए में MBBS के लिए छात्रवृत्तियां

USA me MBBS kaise kare जानने के साथ-साथ स्कॉलरशिप के बारे में जानना जरूरी है। अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कुछ छात्रवृत्तियां नीचे सूचीबद्ध हैं:

यूएसए में छात्रवृत्तियांपुरस्कार देने वाला संस्थानराशि (USD)
ASAHP Scholarship of ExcellenceAssociation of Schools of Allied Health Professions 1,000 (INR 75,000)
AHIMA Foundation Merit ScholarshipAHIMA Foundationतय राशि नहीं है
AMTIE Student ScholarshipAmerican Medical Technologists (AMT)500 (37,500)
Vagelos ScholarshipColumbia Universityट्यूशन फीस और रहने की लागत 
Financial Aid for Non-US Medical StudentsJohn Hopkins Universityतय राशि नहीं है
Stanford Institutional AidStanford Universityतय राशि नहीं है
Harvard Medical School ScholarshipHarvard Universityट्यूशन फीस माफी

टॉप रिक्रूटर्स

अमेरिका में एमबीबीएस करने के बाद छात्र नीचे दी गई मेडिकल कंपनियों में काम कर सकते हैं-

  • Obamacare
  • John Hopkins Medicine
  • Mayo Clinic
  • UPMC Health System

जॉब्स और सैलरी

अमेरिका में फिजिशियन और सर्जनों की औसत वार्षिक आय लगभग USD 2.08 लाख (INR 1.56 करोड़) होती है। USA में विभिन्न स्पेशलाइजेशन या नौकरी के लिए औसत वेतन नीचे सूचीबद्ध है:

जॉब प्रोफाइल्सऔसत वार्षिक वेतन (USD)
सर्जन2.55-3 लाख (INR 1.87-2.25 करोड़)
मनोचिकित्सक2.20-3.10 लाख (INR 1.65-2.32 करोड़)
सामान्य बाल रोग विशेषज्ञ1.83-2.50 लाख (INR 1.37-1.87 करोड़)
सामान्य इंटर्निस्ट1.96-2.40 लाख (INR 1.47-1.80 करोड़)
प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ2.38-3 लाख (INR 1.78-2.25 करोड़)
फैमिली और जनरल फिजिशियन2.12-2.85 लाख (INR 1.59-2.13 करोड़)
निश्चेतक (एनेस्थिसियोलॉजिस्ट)2.67-3.15 लाख (INR 2-2.36 करोड़)

FAQs

अमेरिका में MBBS कितने साल का होता है?

संयुक्त राज्य अमेरिका में MD/MBBS की औसत अवधि चार साल है और भारतीय छात्रों को ग्रेजुएशन होने के बाद अभ्यास करने के लिए 3-7 साल का निवास स्थान दिया जाता है।

अमेरिका में MBBS करने में कितना खर्चा आता है?

अमेरिका में MBBS कोर्स की फीस हर वर्ष USD 20,000-82,000 (INR 15-61.50 लाख) तक होती है। यह यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग हो सकती है।

यूएसए में MBBS करने के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, सैन डिएगो, पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी, ड्यूक विश्वविद्यालय, कोलम्बिया विश्वविद्यालय आदि कुछ बेस्ट यूनिवर्सिटीज के नाम हैं।

उम्मीद है कि इस ब्लॉग से अब आप जान गए होंगे कि USA me MBBS kaise kare। यदि आप यूएसए में MBBS करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

9 comments
    1. राकेश जी, यूएसए में एमबीबीएस की पढ़ाई करने से संबंधित किसी भी तरह की क्वेरी के लिए आप हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन भी बुक कर सकते हैं। इससे आपको आपके प्रश्न के बारे में सही और सटीक जानकारी प्राप्त होगी।

    1. सौम्या जी, इसके लिए आप हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल करके अमेरिका में MBBS पढ़ने से संबंधित जानकारी ले सकती हैं और 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकती हैं।

        1. युद्धवीर जी, आप यूएसए में MBBS करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल कर सकते हैं और 30 मिनट का फ्री सेशन भी बुक कर सकते हैं।

        2. युद्धवीर जी, यूएसए में MBBS करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल कर सकते हैं और 30 मिनट का फ्री सेशन भी बुक कर सकते हैं।

    1. सौम्या जी, इसके लिए आप हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल करके अमेरिका में MBBS पढ़ने से संबंधित जानकारी ले सकती हैं और 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कर सकती हैं।

        1. युद्धवीर जी, आप यूएसए में MBBS करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल कर सकते हैं और 30 मिनट का फ्री सेशन भी बुक कर सकते हैं।

        2. युद्धवीर जी, यूएसए में MBBS करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर कॉल कर सकते हैं और 30 मिनट का फ्री सेशन भी बुक कर सकते हैं।