UPSSSC PET Exam Date 2023 : अगर आपने भी भरा है PET का फॉर्म तो जान लें एग्जाम से जुड़ीं गाइडलाइन, इन नियमों का करना होगा पालन

1 minute read
UPSSSC PET Exam Date 2023

UPSSSC PET Exam Date 2023 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 (PET) एग्जाम का आयोजन 28 एवं 29 अक्टूबर 2023 को राज्यभर के 35 जिलों में निर्धारित एग्जाम सेंटर्स पर किया जायेगा। UP PET परीक्षा के लिए इस साल लगभग 40 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। तो उनको एग्जाम हॉल में जाने से पहले कुछ जरूरी बातों पर विशेष धयान देना चाहिए। ताकि परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। कैंडिडेट्स नीचे दी एग्जाम गाइडलाइंस को पढ़ें। 

परीक्षा केंद्र में जाने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

  • परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंचे, एग्जाम शुरू होने के आधा घंटा 30 पहले परीक्षा केंद्र पर प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। 
  • परीक्षा केंद्र में अपने साथ आयोग द्वारा जारी किया गया एडमिट कार्ड के अतिरिक्त फोटो आईडी, आधार कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट और पैन कार्ड आदि आवश्यक दस्तावेज अवश्य ले जाएं।
  • पहचान पत्र के साथ इसकी एक प्रिंटआउट और दो नवीनतम फोटो भी ले जाना अनिवार्य है। 
  • नीला / काला बॉल पॉइंट पेन लेकर जाएं। 

UPSSSC PET Exam Admit Card Download Link Available

परीक्षा केंद्र में क्या ले जाना है सख्त मना

  • उम्मीदवार भूल कर भी परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, ईयरफोन, ईयर पैड, स्मार्टवॉच, हेल्थ बैंड, कैलकुलेटर, फैन्सी आइटम्स, माइक्रोफोन न लें जाएं। 
  • यदि उम्मीदवार के फोटो आईडी/ फोटो या प्रवेश पत्र में किसी प्रकार की गलती पाई गयी, तो आपको परीक्षा में बैठने को नहीं दिया जायेगा।

UPSSSC PET in Hindi : जानिए इस एग्जाम के बारे में, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, योग्यता

UPSSSC PET Exam Centre list 2023

UPSSSC PET Exam राज्य के 35 जिलों में आयोजित की जाएगी, जिसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं। 

आगरालखीमपुर
अलीगढललितपुर 
अंबेडकरनगरलखनऊ
अमेठीमहाराजगंज
अमरोहामहोबा
औरैयामैनपुरी
अयोध्यामथुरा
मऊबाराबंकी
बाँदामेरठ
मिर्जापुरबहराईच
बरेलीमुरादाबाद
आजमगढ़संभल
बुलन्दशहरप्रतापगढ़
प्रयागराजबस्ती
बिजनौरपीलीभीत
चित्रकूटरामपुर
चंदौलीरायबरेली
देवरियासहारनपुर
कुशीनगरकन्नौज
कासगंजझांसी
कानपुर नगरजौनपुर
कानपुर देहातवाराणसी
हरदोईहमीरपुर
उत्तराखंडगोरखपुर
उन्नावगोंडा
सुल्तानपुरसोनभद्र
गाजीपुरसीतापुर
गाज़ियाबादगौतमबुद्धनगर
सिद्धार्थनगरफिरोजाबाद
श्रावस्तीइटावा
संतकबीरनगरशाहजहांपुर
फर्रुखाबादफ़तेहपुर
बलरामपुर

आशा है कि इस ब्लॉग में आपको UPSSSC PET Exam Date 2023 बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य लेटेस्ट एग्जाम अपडेट पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*