UPPSC PCS 2023: पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 के रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करें आवेदन

1 minute read
UPPSC PCS Main exam 2023

UPPSC PCS 2023: जो उम्मीदवार UPSC PCS की मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें की, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा (PCS) मुख्य परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic या नीच दिए गए लिंक से पंजीकरण कर सकते हैं। 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, मुख्य परीक्षा 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें कुल 254 रिक्तियां हैं।

मेंस एग्जाम में पास हुए उम्मीदवारों को पर्सनालिटी टेस्ट के लिए चुना जाएगा। UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 26 जून को घोषित किए गए थे और इस परीक्षा में कुल 4047 उम्मीदवारों पास हुए थे।

मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जुलाई, 2023 से शुरू हो गई है और यह 21 जुलाई, 2023 तक रहेगी। तो वहीं आवेदन पत्र में करेक्शन करने के लिए सुधार विंडो 7 जुलाई से 28 जुलाई, 2023 तक खुली रहेगी।

UPPSC PCS मुख्य 2023 तिथियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि07 जुलाई, 2023
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 जुलाई, 2023
आवेदन पत्र में सुधार विंडो खुली रहने की तारीख7 जुलाई से 28 जुलाई 2023

UPPSC PCS 2023: मुख्य परीक्षा फॉर्म कैसे भरें

नीचे UPPSC PCS 2023: मुख्य परीक्षा फॉर्म फिल करने के बारे में बताया गया हैः

  • स्टेप 1:सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2: भर्ती डैशबोर्ड शीर्षक के तहत पीसीएस मुख्य परीक्षा 2023 के लिए विवरण भरने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • स्टेप 4: आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • स्टेप 5: आवेदन शुल्क भुगतान करें और सबमिट करें। 
  • स्टेप 6: फॉर्म डाउनलोड करें, और एक प्रिंट आउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।

UPPSC PCS 2023 मुख्य परीक्षा के बारे में आपको सारी जानकारी मिल गई होगी। अन्य भर्ती और परीक्षा पर लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

ये भी पढ़ें- SSC CGL Topper- अजय मिश्रा जिनके हौसलों ने दी उड़ान तो सपनों ने छुआ आसमान

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*