Upcoming Sarkari Naukri June 2024 : जून में इन महत्वपूर्ण पदों पर होनी हैं भर्तियां, नोट कर लें जरूरी तारीखें

1 minute read
Upcoming Sarkari Naukri June 2024

सरकारी नौकरी के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। नौकरी पाने के लिए उनको प्रतियोगी परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। सरकारी नौकरियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये एक शानदार मौका है। जून 2024 में कई विभागों में सरकारी नौकरियां निकली हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जून 2024 में आने वाली भर्तियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वे अब अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकतें हैं। अधिक जानकारी के लिए Upcoming Sarkari Naukri June 2024 के बारे में आप इस ब्लॉग में पढ़ सकतें हैं।

इन सरकारी नौकरियों में कर सकते हैं आवेदन

जून की विभिन्न सरकारी नौकरियों (Upcoming Sarkari Naukri June 2024) के बारे में यहाँ बताया गया है :  

  • Indian Air Force Recruitment June 2024 : भारतीय वायु सेना ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2 (AFCAT) के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल), ग्राउंड ड्यूटी (नॉन- टेक्निकल) और फ्लाइंग ब्रांच के लिए 317 रिक्त पद उपलब्ध हैं। उम्मीदवार 30 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून 2024 है।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (30 May) : स्कूल असेंबली के लिए 30 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

  • Gujarat HC Job Recruitment June 2024 : सोला, गुजरात हाई कोर्ट और अहमदाबाद में स्टेनोग्राफर ग्रेड II, कंप्यूटर ऑपरेटर, कोर्ट अटेंडेंट, कोर्ट मैनेजर, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर सहित 1318 विभिन्न नौकरियों के लिए लोगों को नियुक्त के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अगर आप इन नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 15 जून 2024 तक इनकी आधिकारिक वेबसाइट gujrathighcourt.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • Indian Army Dental Corps Recruitment June 2024 : इंडियन आर्मी ने मई (18-24) 2024 के रोजगार समाचार में आर्मी डेंटल कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। भर्ती अभियान के तहत उनके पास 30 पद उपलब्ध हैं। यदि आप रुचि रखते हैं तो 5 जून 2024 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 29 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

  • Indian Army TES 52 Recruitment June 2024 : भारतीय सेना अपने 52वें टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्सेज के लिए युवाओं की तलाश कर रही है। आप 13 मई से उनकी वेबसाइट पर आवेदन पत्र पा सकते हैं। यदि आप शामिल होने के इच्छुक हैं तो अपना आवेदन 13 जून तक आधिकारिक वेबसाइट join Indianarmy.nic.in पर जमा कर सकते हैं। 

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*