UP TGT Home Science Syllabus in Hindi: जानिए यूपी टीजीटी होम साइंस के सिलेबस के बारे में

1 minute read
UP TGT Home Science Syllabus in Hindi

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा गृह विज्ञान सहित विभिन्न विषयों के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए टीजीटी एग्जाम कंडक्ट करता है। यदि आप यूपी टीजीटी होम सांइस एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं तो इसके सिलेबस के बारे में जानना आपके लिए आवश्यक है। पाठ्यक्रम में गृह विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषय शामिल हैं, जैसे कि फूड एंड न्यूट्रिशन, ह्यूमन डेवलपमेंट और फैमिली स्टडी, क्लॉथ्स, रिसोर्स मैनेजमेंट और एक्सटेंशन एजुकेशन आदि। इसे समझकर आप UP TGT गृह विज्ञान परीक्षा के लिए बेहतर तरीके से तैयारी कर सकते हैं। UP TGT Home Science syllabus in hindi के बारे में जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

यूपी टीजीटी होम साइंस एग्जाम क्या है?

UP TGT गृह विज्ञान परीक्षा को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा खाद्य और पोषण, मानव विकास और पारिवारिक अध्ययन, वस्त्र, संसाधन प्रबंधन और सहित गृह विज्ञान के विभिन्न पहलुओं में उम्मीदवारों की दक्षता का आकलन करती है। इस परीक्षा में आम तौर पर बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होते हैं। उम्मीदवारों की प्रमुख अवधारणाओं की समझ और उनकी क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है।

यूपी टीजीटी होम साइंस का सम्पूर्ण सिलेबस

यूपी टीजीटी होम सांइस का सम्पूर्ण सिलेबस यहां दिया गया है:

फूड एंड न्यूट्रीशन 

  • कांसेप्ट ऑफ न्यूट्रिशन
  • डाइट कंपोजिशन एंड फंक्शंस
  • बैलेंस डाइट 
  • डाइटरी ग्रुप्स एंड देयर फूड सोर्सेस
  • न्यूट्रिशन
  • मालन्यूट्रिशन 
  • फूड प्रिपरेशन 
  • फूड प्रिजर्वेशन 
  • फूड एडल्टरेशन 
  • डिसीजेज़ एंड फूड फॉर पेशंट्स 
  • ह्यूमन एनाटॉमी 
  • फूड इनटेक, डाइजेशन, अब्जॉर्प्शन, मेटाबॉलिज्म

होम मैनेजमेंट

  • होम मैनेजमेंट: कॉन्सेप्ट, डेफिनेशन
  • फैमिली रिसोर्सेस 
  • फैमिली बजट 
  • टाइम, एनर्जी, एंड मनी मैनेजमेंट टारगेट, वैल्यू एंड पेटर्न्स
  • फैमिली नीड्स 
  • वर्क सिंपलीफिकेशन 
  • सेविंग्स 
  • इंटीरियर एंड एक्सटीरियर डेकोरेशन

होम मैनेजमेंट

  • हेल्थ: कॉन्सेप्ट, डेफिनेशन 
  • पर्सनल हेल्थ एंड हाइजीन 
  • गवर्नमेंट एंड नॉन गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशंस इन हेल्थकेयर 
  • इंपॉर्टेंस ऑफ एनवायरनमेंट फॉर हेल्थ
  • एनवायरमेंट पॉल्यूशन
  • एयरबोर्न एंड वॉटर बोर्न डिजीज
  • फर्स्ट एड 

चाइल्ड डेवलपमेंट

  • चाइल्ड ग्रोथ एंड डेवलपमेंट 
  • इन्फेंट मोर्टालिटी एंड इलनेस 
  • एडोलिसेंट हेल्थ 
  • मैरिज एंड फैमिली

क्लॉथ्स डिजाइनिंग स्टिचिंग

  • फैब्रिक एंड स्टिचिंग क्लोथ्स
  • क्लासिफिकेशन ऑफ फाइबर एंड देयर केमिस्ट्री
  • गारमेंट डिजाइनिंग 
  • डाइंग एंड वॉशिंग ऑफ फैब्रिक 
  • सिलेक्शन ऑफ फैब्रिक एंड आउटफिट अकॉर्डिंग टू ऑक्शन सीजन एंड देयर मेकिंग

एक्सटेंशन एजुकेशन

  • होम साइंस: मीनिंग, डेफिनेशन, स्कोप, सब्जेक्ट, मैटर, हिस्ट्री एंड रिलेशन विद अदर डिसिप्लिन 
  • नीड ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशन 
  • मींस ऑफ डिस्मिनेटिंग सब्जेक्ट मैटर एंड फिलोसोफी 
  • कम्युनिटी डेवलपमेंट

यूपी टीजीटी होम साइंस सिलेबस इन हिंदी PDF

यूपी टीजीटी होम सांइस सिलेबस इन हिंदी PDF यहां से डाउनलोड करें। 

यूपी टीजीटी होम साइंस एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न

यूपी टीजीटी होम सांइस एग्जाम के लिए एग्जाम पैटर्न यहां दिया गया है:

यूपी टीजीटी होम सांइस एग्जाम पैटर्न
मोड ऑफ एग्जाम ऑफलाइन
टाइप्स ऑफ क्वेश्चनमल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस (एमसीक्यू) 
टोटल मार्क्स 500
नंबर ऑफ क्वेश्चंस125
मार्क्स पर क्वेश्चन4
नेगेटिव मार्किंग0.25
एग्जाम ड्यूरेशन2 घंटे

यूपी टीजीटी होम साइंस एग्जाम के लिए योग्यता

UP TGT के लिए योग्यता नीचे दी गई है:

  • आयु सीमा: 21 वर्ष से अधिक 
  • एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड
  • नेशनेलिटी: इंडियन

यूपी टीजीटी होम साइंस में भर्ती के लिए क्या होता है सिलेक्शन प्रोसेस?

UP TGT के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जो 500 अंकों की ऑब्जेक्टिव टाइप का एग्जाम होगा। 

यूपी टीजीटी होम साइंस की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

यूपी टीजीटी होम सांइस की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स निम्न प्रकार से है:

बुकराइटरयहां से खरीदें
यूपी टीजीटी ग्रह विज्ञानटीम प्रभातयहां से खरीदें
टीजीटी होम सांइस एग्जाम कार्ट एक्सपर्ट्सयहां से खरीदें
आर गुप्ता केवीएस टीचर्स टीजीटीआर गुप्ता यहां से खरीदें
यूपी ग्रह विज्ञान अरिहंत एक्सपर्ट्सयहां से खरीदें
यूपी टीजीटी ग्रह विज्ञानअर्चना शर्मा यहां से खरीदें

यूपी टीजीटी होम साइंस एग्जाम की तैयारी के लिए टिप्स

यूपी टीजीटी होम सांइस एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ सामान्य टिप्स निम्न प्रकार से है:

  • परीक्षा पैटर्न को समझें: प्रत्येक सेक्शन के लिए पार्ट्स की संख्या, मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन और टाइम मैनेजमेंट सहित एग्जाम पैटर्न की जानकारी रखें।
  • सिलेबस का एनालिसिस करें: उन प्रमुख सब्जेक्ट और टॉपिक्स की पहचान करने के लिए सिलेबस को पूरी तरह से देखें जिन पर आपको ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
  • स्टडी के लिए स्ट्रैटेजी बनाएं: हर विषय पर फोकस करें और विषयों को लेकर एग्जाम में आने प्रश्नों को देखकर स्ट्रैटेजी बनाएं।
  • टाइम मैनेजमेंट: एग्जाम में स्पीड और एक्युरेसी भी जरूरी है, इसलिए अपनी स्पीड और एक्युरेसी में सुधार के लिए पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों या नमूना पत्रों को समय सीमा में सॉल्व करने की प्रैक्टिस करें।
  • छोटे नोट्स बनाएं: प्रत्येक सब्जेक्ट का अध्ययन करते समय शॉर्ट और ऑर्गनाइज्ड नोट्स बनाएं। ये नोट्स एग्जाम से पहले क्विक रिव्यू के लिए उपयोगी होंगे।
  • नियमित रूप से रिवीजन करें: इंपोर्टेंट कॉन्सेप्ट्स की अपनी समझ को मजबूत करने और जानकारी इफेक्टिवली बनाए रखने के लिए रेगुलर रिवीजन के लिए समय निर्धारित करें।
  • मॉक टेस्ट हल करें: रियल एग्जाम एनवायरमेंट के अपनी तैयारियों का आकलन करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन मॉक टेस्ट दें। उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए अपने प्रदर्शन का एनालिसिस करें जिनमें सुधार की आवश्यकता है।
  • अपडेट रहें: शिक्षा क्षेत्र में लेटेस्ट डेवलपमेंट, एजुकेशनल पॉलिसीज में बदलाव और किसी भी महत्वपूर्ण शैक्षिक पहल या कार्यक्रम के बारे में जानकारी रखें।
  • शांत और आत्मविश्वासी रहें: अपनी तैयारी के दौरान पॉजिटिव माइंडसेट बनाए रखें। रेगुलर ब्रेक लें, ऐसी एक्टिविटी में शामिल हों जो आपको आराम दें और एग्जाम में अच्छी परफॉर्मेंस करने की अपनी एबिलिटी पर भरोसा रखें। 
टीजीटी हिस्ट्री सिलेबसयहां देखें 
यूपी पीजीटी परीक्षा के शॉर्ट ट्रिक्स और सिलेबसयहां देखें 
यूपी टीजीटी सिलेबस इन हिंदी यहां देखें 
पीजीटी सिलेबस इन हिंदी यहां देखें 

FAQs

UP TGT में नेगेटिव मार्किंग है क्या?

UP TGT में निगेटिव मार्किंग के लिए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।

यूपी में टीजीटी विज्ञान के लिए योग्यता क्या है?

यूपी टीजीटी एग्जाम में बैठने के लिए उम्मीदवारों के पास अपनी पसंद के संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही बीएड/बीटीसी या अन्य समान प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

टीजीटी के बाद वेतन कितना है?

वहीं अपर प्राईमरी शिक्षकों की बात करे तो उन्हें मूलवेतन के तौर पर कुल ₹ 9,300 रुपयों से लेकर ₹ 44,900 रुपए का प्रतिमाह वेतन दिया जाता है औऱ ग्रेड पे के तौर पर कुल ₹ 4,600 रुपय प्रदान किये जाते है आदि।

उम्मीद है आपको UP TGT Home Science syllabus in hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इसी तरह से अन्य ब्लॉग आप हमारी ऑफिशियल वेबसाइट Leverage Edu  पर पढ़ सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*