Today’s Current Affairs in Hindi | 27 सितंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 27 September 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 27 सितंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. प्रतिवर्ष 27 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व पर्यटन दिवस’ (World Tourism Day 2024) मनाया जाता है।
  2. भारत और ‘बांग्‍लादेश’ के बीच टेस्‍ट श्रंखला का दूसरा और अंतिम क्रिकेट मैच 27 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खेला जाएगा। 
  3. ‘गुणवत्‍ता आश्‍वासन महानिदेशालय’ 27 सितंबर को अपना 68वां स्‍थापना दिवस मना रहा है। रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्‍पादन विभाग के तत्‍वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है।  
  4. ‘केंद्र सरकार’ ने नागरिकों की आधार और पैन की जानकारी को इंटरनेट पर उजागर करने वाली वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगाया है। 
  5. केंद्र सरकार ने ‘परिवर्तनशील महंगाई भत्‍ते’ में संशोधन करके न्‍यूनतम वेतन दर में बढ़ोत्तरी करने की घोषणा की है। बता दें कि नई वेतन दरें पहली अक्‍तूबर से लागू होंगी। 
  6. ‘श्रीलंका’ ने सभी विदेशियों के लिए वीजा जारी करने की ईटीए (Electronic Travel Authorization) आधारित व्‍यवस्‍था फिर शुरू की है। 
  7. अमरीका, फ्रांस और उनके कुछ सहयोगी देशों ने इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई बढ़ने के बाद ‘इजरायल-लेबनान सीमा’ पर 21 दिनों के तत्काल संघर्षविराम का आह्वान किया है।
  8. गृह मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ जिलों में ‘अफस्पा’ Armed Forces (Special Powers) Act को पहली अक्टूबर से छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। 
  9. हाल ही में ‘तेलंगाना सरकार’ ने इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए इंटर्नशिप पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है। 
  10. ‘भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण’ (TRAI) ने SMS ट्रैफिक के लिए व्हाइटलिस्टेड यूआरएल, एपीकेएस या ओटीटी लिंक को अनिवार्य किया है। 

यह भी पढ़ें – आज ही के दिन हुई थी ‘इंटरनेट सर्च इंजन’ गूगल की स्थापना

27 सितंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. भारतीय वायुसेना के नए उप-प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) एपी सिंह
(B) सुजीत पुष्पाकर धारकर
(C) सुधीर झा 
(D) विनय कुमार अग्रवाल
उत्तर- सुजीत पुष्पाकर धारकर

2. DRDO और किस IIT संस्थान ने ‘एबीएचईडी हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट’ तैयार की है?

(A) IIT मद्रास 
(B) IIT रुड़की 
(C) IIT दिल्ली  
(D) IIT कानपुर
उत्तर- IIT दिल्ली 

3. IBSF विश्व पुरुष- सिक्स रेड स्नूकर चैंपियनशिप किसने जीती है?

(A) कमल चावला 
(B) पंकज आडवाणी
(C) अनिरुद्ध मोहन 
(D) मोहित मल्होत्रा 
उत्तर- कमल चावला 

4. आगामी ‘भारतीय कला महोत्सव 2024’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(A) बेंगलुरु 
(B) गांधीनगर
(C) हैदराबाद 
(D) चेन्नई 
उत्तर- हैदराबाद 

5. भारत के किस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देश की पहली एयर ट्रेन चलेगी?

(A) केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(B) सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(C) राजीव गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(D) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
उत्तर- इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*