यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 27 अक्टूबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 27 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व दृश्य-श्रव्य विरासत दिवस’ (World Day for Audiovisual Heritage) मनाया जाता है।
- स्पेन के राष्ट्रपति ‘पेद्रो सांचेज’ (Pedro Sánchez) 27 से 29 अक्टूबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।
- ‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड’ (CBDT) ने कॉरपोरेट करदाताओं के लिए आकलन वर्ष 2024-25 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी है।
- सीमा सुरक्षा बल (BSF) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के बीच 18 से 22 नवंबर को नई दिल्ली में होने वाली महानिदेशक स्तर की सीमा वार्ता स्थगित हो गई है।
- प्रसिद्ध नर्तक और सांस्कृतिक व्यक्तित्व ‘कनक राजू’ (Kanaka Raju) का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व सांसद ‘रवींद्र कुमार राय’ को पार्टी की झारखंड इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
- प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 27 अक्टूबर को सुबह 11 बजे आकाशवाणी से ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक कार्यक्रम की 115वीं कड़ी होगी।
यह भी पढ़ें – आज ही के दिन हुआ था भारत के राष्ट्रपति केआर नारायणन का जन्म
27 अक्टूबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. वर्ष 2023 के राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा?
(A) हीराबाई झरेका बघेल
(B) स्वाति झा
(C) अनुराधा मलिक
(D) सौम्या चावला
उत्तर- हीराबाई झरेका बघेल
2. इंडिया AI और मेटा ने किस IIT संस्थान में ‘सेंटर फॉर जनरेटिव एआई’ (सृजन) स्थापित करने की घोषणा की है?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT मद्रास
(C) IIT रुड़की
(D) IIT जोधपुर
उत्तर- IIT जोधपुर
3. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारत में स्टार्टअप क्रांति की शुरुआत के लिए किस सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ गठबंधन किया है?
(A) विप्रो
(B) एचसीएल सॉफ्टवेयर
(C) इंफोसिस
(D) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
उत्तर- एचसीएल सॉफ्टवेयर
4. हाल ही में रोहिणी मधुसूदन गोडबोले का निधन हो गया हैं, वे कौन थीं?
(A) इतिहासकार
(B) भौतिक विज्ञानी
(C) अर्थशास्त्री
(D) शिक्षाविद
उत्तर- भौतिक विज्ञानी
5. जर्मन बिजनेस के 18वें एशिया प्रशांत सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) मनीला
(B) दोदोमा
(C) नई दिल्ली
(D) काठमांडू
उत्तर- नई दिल्ली
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 27 अक्टूबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।