यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 27 मार्च 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
विश्व रंगमंच दिवस आज
- आज विश्व रंगमंच दिवस है। बताना चाहेंगे विश्व रंगमंच दिवस की स्थापना 1961 में इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट द्वारा की गई थी। इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनियाभर में रंगमंच को बढ़ावा देने और लोगों को रंगमंच के सभी रूपों के मूल्यों से अवगत कराना है।
PM Internship Scheme 2025 के लिए कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय आज वर्चुअल ओपन हाउस करेगा आयोजित
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए गुरुवार 27 मार्च को कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय उम्मीदवारों के लिए वर्चुअल ओपन हाउस आयोजित करेगा। बता दें कि आपसी संवाद पर आधारित इस आयोजन में आवेदकों के जटिल प्रश्नों से जुड़ी अमूल्य जानकारी और उत्तर प्रदान करेगा।
दिल्ली में 27 मार्च को वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का 12वां चरण शुरू करेगा कोयला मंत्रालय
- कोयला मंत्रालय गुरुवार 27 मार्च को नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का 12वां चरण शुरू करेगा। इस नीलामी का उद्देश्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करना है, जिससे ऊर्जा और औद्योगिक विकास में आत्मनिर्भरता के लिए भारत की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।
NCW देश के हर जिले में विवाह पूर्व परामर्श केंद्र खोलेगा
- राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) देश के हर जिले में विवाह पूर्व परामर्श केंद्र खोलेगा। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोग ने इस नई पहल की शुरूआत की है। वहीं 11 राज्यों में अब तक इस तरह के 23 केंद्र खोले जा चुके है।
नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने DX-ऐज की शुरूआत की
- नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से उत्कृष्टता और विकास को सशक्त बनाने के लिए डीएक्स-ऐज की शुरूआत की है।
- डीएक्स-एज सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम-एमएसएमई, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं और शैक्षणिक संस्थानों को जोड़ने वाली एक व्यवस्था बनाने की एक राष्ट्रीय पहल है।
DRDO नौसेना ने ओडिशा में वर्टिकल-लॉन्च्ड शॉर्ट-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-DRDO और भारतीय नौसेना ने ओडिशा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज से स्वदेशी रूप से विकसित वर्टिकल-लॉन्च्ड शॉर्ट-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2024 संसद से पारित हुआ
- संसद ने बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2024 पारित कर दिया है। इस विधेयक में भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934, बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949, भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम 1955, बैंकिंग कंपनियां (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम 1970 और बैंकिंग कंपनियां (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम 1980 में संशोधन करने के प्रावधान हैं।
- इस विधेयक का उद्देश्य बैंक खाते में नामांकित व्यक्तियों के लिए मौजूदा विकल्पों की संख्या एक से बढ़ाकर चार करना है।
रक्षा मंत्रालय ने सेना की परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए 6,900 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए
- रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना की परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए 155 मिलीमीटर और 52 कैलिबर एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम और हाई मोबिलिटी व्हीकल 6 गुणा 6 गन टोइंग वाहनों की खरीद के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं।
- रिपोर्ट के अनुसार लगभग 6 हजार 900 करोड़ रुपये की कुल लागत से नई दिल्ली में भारत फोर्ज लिमिटेड और टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने “रिपल्स ऑफ चेंज: जेंडर-ट्रांसफॉर्मेटिव रूरल वाश प्रोग्राम्स इन इंडिया” नामक पुस्तक का विमोचन किया
- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने नई दिल्ली में “रिपल्स ऑफ चेंज: जेंडर-ट्रांसफॉर्मेटिव रूरल वाश प्रोग्राम्स इन इंडिया” (Ripples of Change: Gender-transformative rural WASH programmes in India) नामक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक में ग्रामीण वाश पर दस कहानियां हैं, जो सामुदायिक नेतृत्व, महिला सशक्तीकरण और स्थानीय नवाचार पर जानकारी देती हैं।
Election Commission ने पहली बार एक लाख से अधिक BLO के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया
- निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली में पहली बार एक लाख से अधिक बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। बताना चाहेंगे क्षमता निर्माण का यह अनूठा कार्यक्रम विभिन्न चरणों में जारी रहेगा। इनमें उन राज्यों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनमें चुनाव होने वाले हैं।
न्यायमूर्ति हरीश टंडन ने उड़ीसा उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
- न्यायमूर्ति हरीश टंडन (Justice Harish Tandon) ने बुधवार 26 मार्च को उड़ीसा उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली हैं। ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने भुवनेश्वर के राजभवन में न्यायमूर्ति टंडन को पद की शपथ दिलाई।
- बताना चाहेंगे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 21 मार्च को न्यायमूर्ति टंडन को उड़ीसा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था।
अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
BIMSTEC देशों के प्रतिनिधियों ने अगरतला एकीकृत चेक पोस्ट का दौरा किया
- बिम्सटेक देशों के 17 सदस्यीय शिष्टमंडल और प्रतिनिधियों ने दूसरे व्यापार क्षमता वर्धन सुविधा कार्यक्रम के हिस्से के रूप में बांग्लादेश की सीमा से लगने वाले अगरतला एकीकृत चेक पोस्ट का दौरा किया है।
पापुआ न्यू गिनी ने फेसबुक पर प्रतिबंधित लगाया
- पापुआ न्यू गिनी ने घृणा भाषण, गलत सूचना और पोर्नोग्राफी को नियंत्रित करने के लिए फेसबुक को प्रतिबंधित कर दिया है। बताना चाहेंगे फेसबुक पापुआ न्यू गिनी में सबसे चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
श्रीलंका ने रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन किया
- श्रीलंका में, अंतर्राष्ट्रीय रामायण और वैदिक अनुसंधान संस्थान ने कोलंबो के स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र में रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन किया है।
सूडान की सेना ने खार्तूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिर से कब्ज़ा किया
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूडान की सेना ने खार्तूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Khartoum International Airport) पर फिर से कब्ज़ा कर लिया है। यह हवाई अड्डा विरोधी रैपिड सपोर्ट फोर्स अर्धसैनिक समूह का प्रमुख केंद्र था।
खेल करंट अफेयर्स
भारत की अनाहत सिंह, जोशना चिनप्पा और अभय सिंह इंडियन ओपन स्क्वैश के सेमीफाइनल में पहुंचे
- भारत की अनाहत सिंह, जोशना चिनप्पा और अभय सिंह इंडियन ओपन स्क्वैश के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। अब अनाहत सिंह 27 मार्च को महिलाओं के सेमीफाइनल में पूर्व एशियाई चैंपियन जोशना चिनप्पा से भिड़ेंगी। यह मैच शाम 6:30 बजे शुरू होगा।
- वहीं अभय सिंह आज सेमीफाइनल में मिस्र के करीम एल हम्मामी से भिड़ेंगे। यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।
भारत ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप-2025 में दूसरा कांस्य पदक जीता
- भारतीय पहलवान नितेश ने सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप-2025 में जॉर्डन के अम्मान में देश के लिए दूसरा कांस्य पदक जीता।
खेलो इंडिया पैरा गेम्स- 2025 का समापन आज
- खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 (Khelo India Para Games – 2025) का समापन आज शाम भव्य समारोह के साथ होगा। इसका आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण करेगा जिसमें युवा कार्य और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे भी शामिल होंगी।
IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया
- IPL T20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17 ओवर और 3 गेंदों पर दो विकेट खोकर 153 रन बना कर 152 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें – 27 मार्च का इतिहास
27 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW)-एशिया के ब्यूरो सदस्य के रूप में किसे चुना गया है?
(A) संजय सिंह
(B) मनोज चौधरी
(C) सुनील प्रधान
(D) अनिरुद्ध अवस्थी
उत्तर- संजय सिंह
2. नौयान ट्रेडिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (NTPL) का किस भारतीय कंपनी ने 100% अधिग्रहण किया है?
(A) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(B) अडानी विल्मर
(C) रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड
(D) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड
उत्तर- रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड
3. हाल ही में मनोज भारतीराजा का 48 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे कौन थे?
(A) इतिहासकार
(B) अभिनेता-निर्देशक
(C) भौतिक वैज्ञानिक
(D) शिक्षाविद
उत्तर- अभिनेता-निर्देशक
4. भारत और किस देश ने ग्रीन और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर (GDSC) पर आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) मलेशिया
(B) सिंगापुर
(C) जापान
(D) साउथ कोरिया
उत्तर- सिंगापुर
5. आगामी ‘जलवायु परिवर्तन, पर्वत और मानवता का भविष्य’ विषय पर पहला Sagarmatha Sambaad 2025 कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) नई दिल्ली
(B) ढाका
(C) काठमांडू
(D) कुवैत सिटी
उत्तर- काठमांडू
संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 27 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।