Today’s Current Affairs in Hindi | 26 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 26 July 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 26 जुलाई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 26 जुलाई को भारत मेंकारगिल विजय दिवस’ (Kargil Vijay Diwas 2024) मनाया जाता है। 
  2. राष्ट्रपति भवन में दरबार हॉल’ और ‘अशोक हॉल’ का नाम बदलकर क्रमश: ‘गणतंत्र मंडप’ और ‘अशोक मंडप’ रखा गया है।
  3. 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक फ्रांस की राजधानीपेरिस’ में आयोजित किए  जाएंगे।
  4. केंद्र सरकार द्वारा पारसियों की आबादी को बढ़ाने के लिए ‘जियो पारसी योजना’ चलाई जा रही है।
  5. IIT दिल्ली का डिजाइन विभाग शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में एक नए चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम ‘बीटेक इन डिजाइन’ की शुरुआत करेगा। 
  6. भारतीय सेना की टुकड़ी 25 जुलाई को मंगोलिया के उलानबटोर में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘खान क्वेस्ट’ के लिए रवाना हुई हैं।
  7. दिल्ली विश्वविद्यालय में 25 जुलाई को ‘सेंटर फॉर इंडिपेंडेंस एंड पार्टीशन स्टडीज’ (सीआईपीएस) के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। 
  8. कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने नई दिल्ली में ‘मॉडल कौशल ऋण योजना’ का शुभारंभ किया है। 
  9. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने ‘आईएनएस त्रिपुत’ (INS Triput) युद्ध पोत लॉन्च किया है।
  10. म्यांमार के प्रधानमंत्री ‘मिन आंग ह्लाइंग’ (Min Aung Hlaing) को कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। 
  11. प्रख्यात अर्थशास्त्री और मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर ‘सी.टी कुरियन’ का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
  12. जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ‘राजीव रंजन’ (Rajiv Ranjan) का निधन हो गया है।

यह भी पढ़ें – 1999 में 60 दिन तक चला था युद्ध…आज ही के दिन मनाया जाता है कारगिल विजयी दिवस

26 जुलाई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 की रैंकिंग में किस देश को शीर्ष स्थान मिला है?

(A) यूनाइटेड किंगडम 
(B) जापान 
(C) सिंगापुर
(D) साउथ कोरिया
उत्तर- सिंगापुर

2. सी-डॉट ने “सेल-फ्री 6जी एक्सेस पॉइंट्स के विकास” के लिए IIT रुड़की और किस संस्थान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है?

(A) IIT मंडी
(B) IIT दिल्ली
(C) IIT कानपुर
(D) IIT मद्रास 
उत्तर- IIT मंडी

3. किस संगठन ने दूसरे चरण की बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

(A) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(B) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
(C) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड 
(D) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन
उत्तर- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन 

4. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सदस्य के रूप में किसे दोबारा चुना गया है?

(A) नीता अंबानी  
(B) राजीव शुक्ला
(C) अभिनव बिंद्रा
(D) जय शाह  
उत्तर- नीता अंबानी

5. पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम ने किस बॉलीवुड अभिनेता के सम्मान में ‘गोल्डन क्वाइन’ जारी किया है?

(A) अमिताभ बच्चन
(B) शाहरुख खान  
(C) ऋतिक रोशन 
(D) आमिर खान 
उत्तर- शाहरुख खान  

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*