यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 22 मार्च 2023 के करेंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं।
- हाल ही में ‘चीन’ ने सऊदी और ईरान संबंध सामान्यीकरण शांति समझौते की मध्यस्थता की है।
- हाल ही में केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील के रूप में राज्य की बार कॉउंसिल में ‘पद्मा लक्ष्मी’ नामांकित हुई है।
- हाल ही में ‘पश्चिम बंगाल’ की राज्य सरकार हाथियों की सुरक्षा के लिए 600 युवा गजमित्र नियुक्त करने के योजना बना रही है।
- हाल में 21 मार्च को ‘अंतरराष्ट्रीय वन दिवस’ मनाया गया है।
- हाल ही में वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत को ‘126वीं’ रैक मिली है।
- हाल ही में कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) के CMD के रूप में ‘ललित कुमार गुप्ता’ को नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में ‘मतुआ मेला’ पश्चिम बंगाल राज्य में आयोजित किया गया है।
- हाल ही में क्रिस्टोफर-मार्टिन जेनकिस स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड से ‘आसिफ शेख’ को सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में भारतीय मूल की अमेरिकी सिटीजन ‘मिंडी कैलिंग’ को अमेरिका के राष्ट्रपति से राष्ट्रीय मानविकी पदक मिलेगा।
- हाल ही में ‘जिंदल स्टील’ कंपनी को आग प्रतिरोधी स्टील बनाने के लिए भारत का पहला BIS लाइसेंस मिला है।
- हाल ही में जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2023 में ‘फ़िनलैंड’ को शीर्ष स्थान मिला है।
- हाल ही में ‘अनूप बागची’ को ICICI प्रूडेंशियल लाइफ के MD और CEO के रूप में नियुक्त किया गया है।
- हाल ही मिसेज़ इंडिया 2023 में ‘ज्योति अरोड़ा’ को चुना गया है।
- हाल ही में ISSF निशानेबाजी विश्व कप का आयोजन ‘भोपाल’ में किया जा रहा है।
- हाल ही में झारखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री ने रोजगार पंजीकरण के लिए ‘झारनीयोजन पोर्टल’ लांच किया है।
- हाल ही में भारतीय उद्योगपति ‘रतन टाटा’ को विशिष्ट सेवा के लिए ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ में नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने रूस के राष्ट्रपति ‘व्लादिमीर पुतिन’ के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरेंट जारी किया है।
- हाल ही में नागपुर में ‘सिविल 20 इंडिया’ स्थापना बैठक शुरू हुई है।
- हाल ही में ‘हरिद्वार’ में पशु चिकित्सा और आयुर्वेद पर अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन का उद्घाटन हुआ है।
- हाल ही में ‘जी कृष्णकुमार’ को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरशन लिमिटेड (BPCL) के प्रबंध निदेशक के रूप में चुना गया है।
- पाक जलडमरू मध्य को अंडर-21 समूह में सबसे तेजी से तैरकर पार करने वाले ‘सम्पत्रा रमेश शेलार’ पहले भारतीय बने है।
- हाल ही में लक्सर राइटिंग इंस्टूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में ‘विराट कोहली’ को नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में ‘बांग्लादेश’ देश ने अपना पहला सबमरीन बेस शुरू किया है।
- हाल ही में G20 प्रेसीडेंसी के तहत दूसरी G20 ‘सस्टेनबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप’ की बैठक उदयपुर में हुई है।
- हाल ही में 2023 की विश्व के महानतम स्थानों की टाइम सूची में ‘लद्दाख और मयूरभंज’ भारतीय स्थानों को शामिल किया गया है।
22 मार्च 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में किस देश के बैंक ने एक भारतीय रुपया नामित नोस्ट्रो खाता खोला है?
(A) बंगलादेश
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) अफगानिस्तान
उत्तर- (C) श्रीलंका
2. हाल ही में किसे SCO की पहली पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी घोषित किया गया है?
(A) वाराणसी
(B) रांची
(C) पटना
(D) उज्जैन
उत्तर- (A) वाराणसी
3. हाल ही कहां ‘एरेटर कम डांसिंग फाऊंटेन’ का उद्धघाटन किया गया है?
(A) बेंगलुरु
(B) श्रीनगर
(C) जयपुर
(D) कोहिमा
उत्तर- (B) श्रीनगर
4. हाल ही में कहाँ पशु चिकित्सा और आयुर्वेद पर अंतराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मलेन का उद्धघाटन हुआ है?
(A) सारनाथ
(B) अमृतसर
(C) बोधगया
(D) हरिद्वार
उत्तर- (D) हरिद्वार
5. हाल ही में NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अक्षय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है?
(A) IOCL
(B) HPCL
(C) BPCL
(D) DRDO
उत्तर- (A) IOCL
यह भी पढ़े – Today’s Current Affairs 21 मार्च 2023 (हिंदी करंट अफेयर्स)
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।