यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 18 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- भारत में हर वर्ष 18 नवंबर को ‘राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस’ (National Naturopathy Day 2024) मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के दिन औषधि रहित चिकित्सा पद्धति के माध्यम से सकारात्मक मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जाता है।
- प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 18 नवंबर को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर में G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
- मौसम विभाग ने ‘उत्तर-पश्चिम भारत’ के अधिकांश क्षेत्रों में अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान व्यक्त किया है।
- एलन मस्क की स्पेस-एक्स (SpaceX) 19 नवंबर को अमरीका के केप कैनावेरल से भारत के संचार उपग्रह ‘जीसैट-20’ को लॉन्च करेगी।
- ‘श्रीलंका’ में सरकार के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 18 नवंबर को राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की उपस्थिति में राष्ट्रपति सचिवालय में होगा।
- प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ को नाइजीरिया के सर्वोच्च पुरस्कार ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (GCON) से सम्मानित किया गया है। इससे पहले यह पुरस्कार केवल ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय को वर्ष 1969 में दिया गया था। ऐसे में पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी नेता हैं।
- दिग्गज फिल्म निर्माता ‘आशुतोष गोवारिकर’ (Ashutosh Gowariker) को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह महोत्सव 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होगा।
- डेनमार्क की ‘विक्टोरिया केजर थेलविग’ ने वर्ष 2024 का मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2024) का खिताब अपने नाम किया है। आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता का आयोजन मेक्सिको सिटी एरिना में किया गया था।
- दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री ‘कैलाश गहलोत’ (Kailash Gahlot) ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
- शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘सुखबीर सिंह बादल’ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
- केंद्र सरकार ने वस्त्र विनिर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ‘विजन नेक्स्ट कार्यक्रम’ शुरू किया है।
- भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व राष्ट्रपति ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम’ के प्रेस सचिव ‘शहजाद मोहम्मद खान’ का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- एपेक नेताओं का 31वां अनौपचारिक सम्मेलन 16 नवंबर को पेरू की राजधानी में लीमा सम्मेलन केंद्र में आयोजित किया गया था। बता दें कि वर्ष 2026 में चीन एपेक की मेजबानी करेगा।
- ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ (Ayushman Vaya Vandana Card) के शुरू होने के तीन सप्ताह के भीतर 10 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने इसके लिए नामांकन कराया है। यह कार्ड प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत मिशन के तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवा का लाभ प्रदान करता है।
- सांस्कृतिक विरासत को वापस लाने की पहल में, ‘संयुक्त राज्य अमरीका’ ने भारत को 10 मिलियन डॉलर की 1400 से अधिक लूटी गई कलाकृतियों को लौटाने की घोषणा की है।
- आयुष मंत्रालय के ‘योगा एट वर्क – वाई-ब्रेक’ को IGOT कर्मयोगी भारत प्लेटफॉर्म पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह – कर्मयोगी सप्ताह के समापन समारोह के दौरान प्रदान किया है।
- केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 17 नवंबर को श्रीनगर में दो दिवसीय ‘CSIR हेल्थकेयर थीम कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन किया है। इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है।
- जम्मू-कश्मीर में जम्मू संभाग के पुंछ जिले के सुरनकोट में 8 नवंबर को थल सेना द्वारा शुरू किए गए ‘10 दिवसीय भर्ती अभियान’ में 26 हजार से अधिक युवा उम्मीदवारों ने भाग लिया हैं।
- हाल ही में भारत ने ‘सूरीनाम’ को सामाजिक कल्याण कार्यक्रम के तहत लगभग 425 मीट्रिक टन खाद्यान्न और अन्य वस्तुओं की पहली खेप भेजी है।
- ‘मणिपुर’ में 16 नवंबर से इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थाउबाल, काकचिंग और बिष्णुपुर सहित पांच घाटी जिलों में अनिश्चितकाल के लिए पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें – 2017 में आज ही के दिन भारत की मानुषी छिल्लर बनी थीं मिस वर्ल्ड
18 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. भारतीय नौसेना के जहाजों पर लगाने के लिए यूनिकॉर्न मस्तूल के सह-विकास के लिए भारत सरकार और किस देश के बीच कार्यान्वयन ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं?
(A) अमरीका
(B) जापान
(C) जर्मनी
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर- जापान
2. DRDO ने कहाँ भारत की पहली लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) राजस्थान
उत्तर- ओडिशा
3. पंचायती राज मंत्रालय द्वारा कहां 19 नवंबर को द्वितीय पंचायत सम्मेलन आयोजित किया जाएगा?
(A) मणिपुर
(B) मध्य प्रदेश
(C) तेलंगाना
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर- उत्तर प्रदेश
4. दिव्यांगजनों के हुनर को प्रदर्शित करने के लिए स्पेशल हार्मनी कार्यक्रम का आयोजन कहाँ किया गया था?
(A) नई दिल्ली
(B) भोपाल
(C) लखनऊ
(D) अहमदाबाद
उत्तर- नई दिल्ली
5. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा समुद्री विचार नेतृत्व मंच – सागरमंथन 18 नवंबर से कहाँ शुरू हुआ है?
(A) जम्मू-कश्मीर
(B) लद्दाख
(C) दिल्ली
(D) लक्षद्वीप
उत्तर- दिल्ली
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 18 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।