यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 08 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 08 नवंबर को दुनियाभर में ‘विश्व रेडियोग्राफी दिवस’ (World Radiography Day) मनाया जाता है।
- राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ 08 नवंबर को नई दिल्ली में ‘केंद्रीय सतर्कता आयोग’ (CVC) के सतर्कता जागरुकता सप्ताह समारोह को संबोधित करेंगी।
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार T-20 क्रिकेट मैच की श्रृंखला का पहला मैच 08 नवंबर को डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा।
- अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ‘सूसी विल्स’ (Susie Wiles) को व्हाइट हाउस का ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ नियुक्त किया है।
- केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर 08 नवंबर को सिंगापुर में आसियान-भारत थिंक टैंक नेटवर्क के ‘8वें गोलमेज सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।
- भारतीय सैन्य विरासत का ‘द्वितीय वार्षिक महोत्सव’ 08 नवंबर से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
- भारतीय सड़क कांग्रेस का ‘83वांँ वार्षिक सम्मेलन’ 08 नवंबर से छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू हो रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस सम्मलेन का उद्घाटन करेंगे।
- ‘भारतीय रेलवे’ यात्रियों की सुविधा के लिए 08 नवंबर से 164 विशेष रेल गाड़ियां चलाएगा। त्योहार मनाने के बाद अपने-अपने घर जाने वालों को इससे लाभ पहुंचेगा।
- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पराली जलाने पर जुर्माना दोगुना कर दिया है।
- केंद्र सरकार के अनुसार इस वर्ष अक्तूबर के अंत तक ब्राजील से ‘उड़द दाल’ का आयात 4,102 टन से बढकर 22 हजार टन से अधिक हो गया है।
- ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग प्रतिबंधित करने का कानून बनाने की घोषणा की है।
- हाल ही में ‘बांग्लादेश’ की अंतरिम सरकार द्वारा 30 और पत्रकारों के प्रेस कार्ड रद्द किए जाने के फैसले पर अंतर्राष्ट्रीय संगठन पत्रकार बचाव समिति ने चिंता व्यक्त की है।
- भारतीय शतरंज खिलाड़ी ‘अर्जुन एरिगैसी’ (Arjun Erigaisi) ने 07 नवंबर को चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स में एलेक्सी सराना के खिलाफ तीसरे दौर की शानदार जीत के बाद ‘फिडे विश्व शतरंज रैंकिंग’ में दूसरे स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें – आज ही के दिन चंद्रमा की कक्षा में पहुंचा था भारत का चंद्रयान-1
08 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) असम
(B) मेघालय
(C) कर्नाटक
(D) गोवा
उत्तर- गोवा
2. केंद्र सरकार और एशियाई विकास बैंक ने किस राज्य में जलापूर्ति, स्वच्छता और शहरी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 20 लाख डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) ओडिशा
(B) बिहार
(C) उत्तराखंड
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- उत्तराखंड
3. भारत के किस अस्पताल में ब्लड कैंसर से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए उन्नत सीएआर-टी थेरेपी शुरू की गई है?
(A) महाराजा यशवंतराव अस्पताल
(B) सफदरजंग हॉस्पिटल
(C) इंदिरा गांधी अस्पताल
(D) एम्स, दिल्ली
उत्तर- महाराजा यशवंतराव अस्पताल
4. AICTE ने यूजी और पीजी छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए किस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) NHIDCL
(B) NABARD
(C) NTPC
(D) BHEL
उत्तर- नेशनल हाईवेज़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL)
5. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान और दिल्ली में कितने स्कूलों की सम्बद्धता समाप्त की है?
(A) 10
(B) 15
(C) 17
(D) 21
उत्तर- 21
यह भी पढ़ें – 07 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – Current Affairs Quiz in Hindi: 08 नवंबर 2024 – ‘विश्व रेडियोग्राफी दिवस’ आज
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।