यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 05 मई 2023 के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
05 मई 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में विश्व बैंक के नए अध्यक्ष ‘अजय बंगा’ बने है।
- हाल ही में भारत की अंडर सी टनल ‘मुंबई’ में खुलेगी।
- हाल ही में ‘नागालैंड’ राज्य सरकार ने अल्पसंख्यक कार्यों का एक नया ‘निदेशालय’ बनाया है।
- हाल ही में भारत और ‘मिस्र’ देश ने विदेश कार्यालय परामर्श के 12वें दौर का आयोजन किया है।
- हाल ही में ‘वैनेसा हडसन’ क्वांटास एयरवेज लिमिटेड कंपनी की पहली महिला CEO बनी है।
- हाल ही में भारत ‘मालदीव’ देश के तट रक्षकों के लिए बंदरगाह बनाएगा।
- हाल ही में ‘माइक्रोसॉफ्ट’ ने SMB का समर्थन करने के लिए दो नई पहल शुरू की है।
- हाल ही में ‘राष्ट्रीय विनिर्माण नवाचार सर्वेक्षण’ के लिए ‘कर्नाटक’ राज्य को अभिनव राज्य का सम्मान दिया गया है।
- हाल ही में ‘तेलंगाना’ राज्य सरकार ने ताड़ी निकालने वालों के लिए बीमा योजना शुरु करने की घोषणा की है।
- हाल ही में ‘उत्तराखंड’ राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन रोजगार योजना’ शुरू की गई है।
- हाल ही में समाजवादी नेता ‘पंडित रामकिशन’ को ‘मैन ऑफ द सेंचुरी’ पुरस्कार दिया गया है।
- हाल ही में ‘USCIRF’ की रिपोर्ट ने ‘भारत’ को विशेष चिंता का देश घोषित किया है।
- हाल ही में महात्मा गांधी के पोते ‘अरुण मोती लाल गांधी’ का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की तेज महिला गेंदबाज ‘शबनिम इस्माइल’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है।
- हाल ही में ‘आंध प्रदेश’ राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘विजाग टेक पार्क’ की आधारशिला रखी है।
- हाल ही में ‘ODF प्लस रैंकिंग’ में केरल के ‘वायनाड’ ने पहला स्थान हासिल किया है।
- हाल ही में फोर्ब्स 2023 की हाईएस्ट पेड एथलीट की लिस्ट में ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ शीर्ष पर रहे है।
- हाल ही में ‘एयरटेल पेमेंट बैंक’ ने NPCI के साथ सहयोग किया है।
- हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के ‘अनुच्छेद 142’ के तहत विवाह के अपरिवर्तनीय टूटने के आधार पर तलाक देने का अधिकार दिया है।
- हाल ही में ‘अमिताभ कांत‘ द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘मेड इन इंडिया: 75 इयर्स ऑफ बिजनेस एंड एंटरप्राइज’ का विमोचन हुआ है।
यह भी पढ़ें – Today History in Hindi| 5 May- महान विचारक कार्ल मार्क्स का हुआ था जन्म, जानें आज के दिन की अन्य बड़ी घटनाएं
05 मई 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में ‘अरेबियन ट्रेवल मार्केट’ का 30वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?
(A) सिंगापुर
(B) दुबई
(C) मुंबई
(D) बीजिंग
उत्तर- (B) दुबई
2. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ‘औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास सहयोग’ के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
(A) यूक्रेन
(B) इंडोनेशिया
(C) जापान
(D) इजरायल
उत्तर- (D) इजरायल
3. हाल ही में बिहार के बाद किस राज्य में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण शुरू हुआ है?
(A) ओड़िशा
(B) झारखंड
(C) राजस्थान
(D) त्रिपुरा
उत्तर- (A) ओड़िशा
4. हाल ही में कोरियन स्किन केयर ब्रांड लेनीज ने किस अभिनेत्री को भारत के लिए फर्स्ट ब्रांड फेस के रूप में साइन किया है?
(A) अथिया शेट्टी
(B) आलिया भट्ट
(C) श्रद्धा कपूर
(D) दीपिका पादुकोण
उत्तर- (A) अथिया शेट्टी
5. हाल ही में जारी ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स’ में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
(A) फ़िनलैंड
(B) स्वीडन
(C) हंगरी
(D) नॉर्वे
उत्तर- (D) नॉर्वे
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।