Today’s Current Affairs in Hindi | 05 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 05 June 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 05 जून के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 05 जून को दुनियाभर में ‘विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है।
  2. लोकसभा चुनाव 2024 में ‘एनडीए’ गठबंधन को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है।
  3. सान्या मल्होत्रा ​​ने ‘मिसेज’ के लिए न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है।  
  4. इंडोनेशिया ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के ‘लक्ष्य सेन’ ने जापान के कांता त्‍सुनेयामा को हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया है। 
  5. ‘हल्ला टॉमसडॉटिर’ आइसलैंड देश की नयी राष्ट्रपति बनी है।
  6. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने ‘विजया भारती सयानी’ को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
  7. केंद्र सरकार ने कामरूप जिले में एक नया ‘भारतीय प्रबंधन संस्थान’ (IIM) स्थापित करने के लिए असम सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
  8. बैडमिंटन स्टार ‘पीवी सिंधु’ को तंबाकू नियंत्रण के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
  9. सिंगापुर में ‘शांगरी ला संवाद 2024’ का 21वां संस्करण संपन्न हुआ है।
  10. ‘टाटा मेमोरियल सेंटर’ के न्यूरो सर्जरी विभाग ने जटिल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी के लिए अत्याधुनिक उन्नत इंट्राऑपरेटिव इमेजिंग उपकरण प्राप्त किया है। 

यह भी पढ़ें – 1977 में आज ही के दिन ऐपल ने पेश किया था ऐपल-II कंप्यूटर

05 जून 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. ‘क्लाउडिया शीनबाम’ किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं?

(A) हंगरी   
(B) मोजाम्बिक 
(C) फिलीपींस 
(D) मेक्सिको 
उत्तर- मेक्सिको

2. किस भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) केदार जाधव
(B) दिनेश कार्तिक 
(C) अंबाती रायडु 
(D) रोहित शर्मा 
उत्तर- केदार जाधव 

3. ICC T-20 क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने किसे छह विकेट से हराया है? 

(A) ओमान 
(B) बांग्लादेश
(C) श्रीलंका  
(D) आयरलैंड
उत्तर- श्रीलंका

4. भारतीय सेना के ‘ग्रीष्‍मकालीन उत्‍सव’ का भव्‍य समापन कहाँ हुआ है?

(A) लद्दाख  
(B) जयपुर  
(C) गांधीनगर
(D) रांची 
उत्तर- लद्दाख

5. राष्ट्रीय समन्वय समिति ने दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के लिए कहाँ बैठक की है?

(A) कोच्चि 
(B) बेंगलुरु 
(C) नई दिल्ली 
(D) अहमदाबाद 
उत्तर- नई दिल्ली

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*