Today’s Current Affairs in Hindi | 05 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 05 July 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 05 जुलाई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 05 जुलाई को भारत में ‘राष्ट्रीय वर्कहॉलिक्स दिवस’ (National Workaholics Day) मनाया जाता है।
  2. प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ 8 से 10 जुलाई 2024 तक रूस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।
  3. आईएएस अधिकारी ‘निकुंज श्रीवास्तव’ को विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है। 
  4. भारतीय सूचना सेवा के  वरिष्ठ अधिकारी ‘धीरेंद्र ओझा’ को पत्र सूचना कार्यालय का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। 
  5. दिग्गज अभिनेत्री ‘स्मृति बिस्वास’ (Smriti Biswas) का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  6. शिक्षा मंत्रालय की जानकारी के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से कक्षा तीन और छह के लिए ‘एनसीईआरटी’ द्वारा नई और आकर्षक पाठ्य पुस्तकें लाई जाएंगी।
  7. भारत व्यापार संवर्धन संगठन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में ‘प्रदीप सिंह खरोला’ का कार्यकाल बढ़ाया गया है।
  8. ‘बिहार’ के मेडिकल कॉलेजों में आगामी शैक्षणिक सत्र से छात्र हिंदी माध्‍यम से मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे।
  9. भारत मंडपम में प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और स्थिरता पर ‘वैश्विक सम्मेलन’ शुरू हुआ है।
  10. देश एवं सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ (SBI) ने 11 नई पहलों की शुरुआत की है। 

यह भी पढ़ें – 1995 में आज ही के दिन भारत की ‘प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी’ पीवी. सिंधु का हुआ था जन्म

05 जुलाई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहाँ हथियार प्रणाली स्कूल का उद्घाटन किया है?

(A) हैदराबाद  
(B) कोच्चि 
(C) चेन्नई 
(D) जयपुर
उत्तर- हैदराबाद

2. भारत सरकार के किस आयोग ने ‘सम्पूर्णता अभियान’ शुरू किया है?

(A) भारत निर्वाचन आयोग
(B) कर्मचारी चयन आयोग 
(C) राष्ट्रीय किसान आयोग
(D) नीति आयोग
उत्तर- नीति आयोग

3. एससीओ शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहाँ किया गया है?

(A) अस्ताना
(B) नई दिल्ली
(C) दोदोमा 
(D) ढाका 
उत्तर- अस्ताना

4. भारत-मंगोलिया के बीच होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास, नोमेडिक एलीफेंट का 16वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?

(A) सिक्किम 
(B) नागालैंड
(C) त्रिपुरा 
(D) मेघालय
उत्तर- मेघालय 

5. भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर (NSA) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) अमित जैन 
(B) टीवी रविचंद्रन
(C) विमल सिन्हा 
(D) जोगिंदर सहगल
उत्तर- टीवी रविचंद्रन

संबंधित आर्टिकल्स 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*