Today’s Current Affairs in Hindi | 03 अक्टूबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 03 October 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 03 अक्टूबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. प्रतिवर्ष 03 अक्टूबर को ‘जर्मन एकता दिवस’ (German Unity Day) मनाया जाता है। 
  2. देवी दुर्गा की पूजा का 9 दिवसीय त्योहार ‘नवरात्रि’ (Navratri 2024) 03 अक्टूबर से धार्मिक उत्साह के साथ शुरू हुआ है।
  3. इजराइल ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ‘एंतोनियो गुतेरेस’ (António Guterres) के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। 
  4. ‘क्लाउडिया शीनबाम’ (Claudia Sheinbaum) ने मेक्सिको में देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। 
  5. नागालैंड सरकार ने ‘हॉर्नबिल महोत्‍सव’ के आगामी 25वें संस्करण के लिए वेल्स को सहयोगी देशों में से एक के रूप में चुना है। 
  6. भारतीय नौसेना का वार्षिक शीर्ष-स्‍तरीय अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन, ‘हिंद-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद’ (Indo-Pacific Regional Dialogue 2024) 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। 
  7. ‘सूक्ष्‍म, लघु तथा मध्‍यय उद्यम मंत्रालय’ ने 2 अक्‍टूबर से सूत कातने वालों के वेतन में 25 प्रतिशत और करघा चलाने वालों के वेतन में 7 प्रतिशत की वृद्धि की है। 
  8. महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रख्यात कलाकार ‘लक्ष्‍मण श्रेष्‍ठ’ को ‘स्‍वर्गीय वासुदेव गायतोंडे आजीवन उपलब्धि पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया जाएगा। 
  9. ‘विश्व हरित अर्थव्यवस्था मंच’ (World Green Economy Forum) का 02 अक्टूबर से दुबई में शुभारंभ हुआ है।
  10. हाल ही में ‘बर्लिन’ में भारत-जर्मनी सैन्‍य सहयोग उपसमूह की 17वीं बैठक हुई है।
  11. 26वीं जल, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण प्रदर्शनी 2024, 01 अक्टूबर से दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू हुई है। 
  12. अरुणाचल प्रदेश में पुलिस और राजीव गांधी विश्वविद्यालय नेगांधी जयंती’ के अवसर पर ईटानगर में एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत ‘एनीज़ होम-ए हीलिंग सेंटर फॉर ट्रॉमा विक्टिम्‍स’ की स्‍थापना की जाएगी। 

यह भी पढ़ें – 1992 में आज ही के दिन गीत सेठी ने जीती थी विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप

03 अक्टूबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. जापान के 102वें प्रधानमंत्री के रूप में किसे नामित किया गया है?

(A) फुमियो किशिदा 
(B) शिगेरु इशिबा
(C) योशिहिदे सुगा
(D) साने ताकाइची
उत्तर- शिगेरु इशिबा

2. ‘उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन’ (NATO) के महासचिव का पदभार किसने संभाला है?

(A) मार्क रुटे 
(B) डेनिस फ्रांसिस
(C) एंटोनियो गुटेरेस
(D) टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसुसन
उत्तर- मार्क रुटे 

3. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक का पदभार किसने ग्रहण किया है?

(A) आर.आर स्वैन 
(B) मनोज श्रीवास्तव
(C) अनिल सक्सेना 
(D) नलिन प्रभात
उत्तर- नलिन प्रभात

4. हाल ही में ‘एकीकृत रक्षा स्टाफ’ मुख्यालय ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?

(A) 21वां 
(B) 24वां 
(C) 28वां 
(D) 34वां 
उत्तर- 24वां

5. सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा के महानिदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला कौन बनीं हैं?

(A) प्रमिला सिन्हा 
(B) अनीता ओझा 
(C) आरती सरीन
(D) सिमरनजीत कौर
उत्तर- आरती सरीन

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*