तराजू पर तोलना मुहावरे का अर्थ (Taraju Par Tolna Muhavare Ka Arth) ‘उचित-अनुचित का निर्णय करना’ और किसी चीज़ या व्यक्ति का बारीकी से मूल्यांकन करना होता है। जब कोई व्यक्ति किसी के गुण-दोष या किसी के उचित-अनुचित का गहनता से मूल्यांकन करता है तो ऐसी स्थिति को हम कहते हैं तराजू पर तोलना। इस ब्लाॅग में आप मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
तराजू पर तोलना मुहावरे का अर्थ क्या है?
तराजू पर तोलना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Taraju Par Tolna Muhavare Ka Arth) ‘उचित-अनुचित का निर्णय करना’ और किसी चीज़ या व्यक्ति का बारीकी से मूल्यांकन करनाहोता है।
तराजू पर तोलना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
तराजू पर तोलना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Taraju Par Tolna Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है-
- किसी भी नए प्रोजेक्ट के मिलने पर, हमारी टीम उसे तराजू पर तोलकर ही अंतिम निर्णय लेती है।
- किसी भी व्यक्ति की बातों को तराजू पर तोलकर ही उस पर विश्वास किया जाना चाहिए।
- किसी भी व्यापार में शुरुआत करने से पहले हमें हर नियम-कानून को तराजू पर तोलना चाहिए।
- परिवार में सुख-शांति बनी रहे इसके लिए मोहित ने अपने व्यवहार को तराजू पर तोलने का प्रण लिया।
- नेताजी के वादों को तराजू पर तोलना बेहद जरूरी है, ताकि मतदान के समय जागरूक जनता अपना कर्तव्य निभाने में कोई संकोच न करे।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको तराजू पर तोलना मुहावरे का अर्थ (Taraju Par Tolna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।