CAT 2024: शुरू हुए कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें क्या है लास्ट डेट

1 minute read
IBPS RRB CRP XIII 2024 Prelims Admit Card Out

CAT 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 में भाग लेने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता की ओर से आज, 1 अगस्त से CAT 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स आईआईएम कलकत्ता की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 13 सितंबर 2024 (शाम 5 बजे तक) निर्धारित की गई है।

ऐसे करें CAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाए। 
  • होम पेज पर उपलब्ध नए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद अपना नाम, डीओबी, ईमेल, मोबाइल फोन नंबर और नेशनेलिटी डालकर फॉर्म भरें। 
  • सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स और आधार कार्ड अपलोड करें। 
  • एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें। 
  • अब कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें। 

जानें ये महत्वपूर्ण तिथियां

  • कैट 2024 के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट होने की तिथि: 1 अगस्त 2024
  • रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट: 13 सितंबर 2024
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 5 नवंबर 2024
  • कैट 2024 टेस्ट की तिथि: 24 नवंबर 2024
  • कैट 2024 परीक्षा रिजल्ट घोषित होने की तिथि – जनवरी 2025 का दूसरा हफ्ता (संभावित).

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 01 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

कितना लगेगा शुल्क

कैट 2024 टेस्ट में आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 2500 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि SC, ST और PwD श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1250 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा।

इस दिन होगी परीक्षा 

जारी शेड्यूल के अनुसार कैट 2024 परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को देशभर के लगभग 170 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेटस के पास पांच शहरों का प्रेफरेंस सिलेक्ट करने का ऑप्शन होगा। वहीं बता दें कि ये परीक्षा मुख्य रूप से तीन सेक्शन पर आधारित होगी – वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजिनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड। आपको यह भी बता दें कि CAT 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों या CGPA के साथ बेचलर डिग्री होनी चाहिए। SC, ST और PwD कैटगरी के पास इसी योग्यता में 45% अंक होना जरूरी है। ऐसे कैंडिडेटस जो अभी फाइनल ईयर में हैं वे भी इसके लिए एलिजिबल होंगे।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (2 August) : स्कूल असेंबली के लिए 2 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*