Shishu ka Bahuvachan : शिशु का बहुवचन क्या है, साथ ही जानें अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के बहुवचन

1 minute read
Shishu ka Bahuvachan

शिशु शब्द का बहुवचन शिशु होगा, हालांकि इस शब्द में ओं प्रत्यय लगने पर इसे शिशुओं भी कहा जाता है। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति, वस्तु, प्राणी और पदार्थ आदि के एक से अधिक होने का बोध होता है या पता चलता है उसे बहुवचन कहते हैं। स्कूल में हिंदी की परीक्षा में एकवचन और बहुवचन से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं और इसलिए आपको वचन से जुड़े महत्वपूर्ण शब्दों के बहुवचन के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस ब्लॉग में Shishu ka Bahuvachan, शिशु शब्द के बहुवचन पर क्विज और अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के बहुवचन के बारे में बताया जा रहा है।

Shishu ka Bahuvachan क्या होता है?

शिशु का बहुवचनशिशु।

वचन किसे कहते हैं?

वचन का अर्थ कहना भी होता है। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति वस्तु के एक से अधिक होने का या एक होने का पता चलता है उसे बहुवचन कहते हैं और संज्ञा के जिस रूप से एक व्यक्ति या वस्तु होने का पता चलता है तो उसे एकवचन कहते हैं। 

शिशु के बहुवचन पर क्विज

1. निम्नलिखित में से शिशु का बहुवचन क्या है?

a) शिशुओं
b) शिशु
उत्तर- b) शिशु।

2. शिशु कौनसा वचन है?

a) एकवचन
b) बहुवचन
c) दोनों।
उत्तर- c) दोनों।

अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के बहुवचन 

हिंदी के अन्य महत्वपूर्ण शब्दों के बहुवचन की लिस्ट इस प्रकार हैः

एकवचनबहुवचन
नीतिनीतियाँ
नारीनारियाँ
नदीनदियाँ
टोपीटोपियाँ
सखीसखियाँ
कविताकविताएँ
लतालताएँ
मातामाताएँ
कामनाकामनाएँ
कथाकथाएँ
बातबातें
रातरातें
आँखआँखें
सड़कसड़कें
गायगायें
पुस्तकपुस्तकें
किताबकिताबें
रिश्तारिश्ते
कलीकलियाँ
कलमकलमें
लड़कीलड़कियाँ
लड़कालड़के
कहानीकहानियाँ
कथाकथाएँ
कविताकविताएँ
मैदानमैदान
गुड़ियागुड़ियाँ
गतिगतियाँ
विद्याविद्याएँ
गऊगउएँ
खिड़कीखिड़कियाँ
घोड़ाघोड़े
हथौड़ाहथौड़े
घड़ीघड़ियाँ
विद्यार्थीविद्यार्थीगण
महलमहल
नालीनालियाँ।

संबंधित ब्लाॅग्स

गलती का बहुवचनरेलगाड़ी का बहुवचननाली का बहुवचनघोंसला का बहुवचन
किला का बहुवचनबूंद का बहुवचनदरवाज़ा का बहुवचनमक्खी का बहुवचन
जानकारी का बहुवचनबस्ती का बहुवचनलोटा का बहुवचनझील का बहुवचन
घंटा का बहुवचनफसल का बहुवचनलिपि का बहुवचनपैसा का बहुवचन
केला का बहुवचनछात्र का बहुवचनरास्ता का बहुवचनउँगली का बहुवचन
ताला का बहुवचनपत्नी का बहुवचनतिथि का बहुवचनशक्ति का बहुवचन
किरण का बहुवचनटोपी का बहुवचनचाबी का बहुवचनखिलौना का बहुवचन
कमरा का बहुवचननारी का बहुवचनसभा का बहुवचनघटना का बहुवचन
घड़ी का बहुवचनचूहा का बहुवचनमहीना का बहुवचनचादर का बहुवचन
कहानी का बहुवचनकौवा का बहुवचनबीमारी का बहुवचनबस का बहुवचन
लड़ाई का बहुवचनवधू का बहुवचनतारा का बहुवचनगली का बहुवचन
बालिका का बहुवचनलता का बहुवचनतस्वीर का बहुवचनछाता का बहुवचन
तोता का बहुवचनबेटा का बहुवचनपरी का बहुवचनमुर्गा का बहुवचन
गाय का बहुवचनगाड़ी का बहुवचनगुड़िया का बहुवचनमुर्गी का बहुवचन
लेखिका का बहुवचनकली का बहुवचनएक का बहुवचनपंक्ति का बहुवचन
युवती का बहुवचनकॉपी का बहुवचनभाषा का बहुवचनशादी का बहुवचन
सड़क का बहुवचनकुत्ता का बहुवचनथाली का बहुवचनसखी का बहुवचन
कलम का बहुवचनरोटी का बहुवचनपट्टी का बहुवचनखुशी का बहुवचन
बकरी का बहुवचनतितली का बहुवचनरात का बहुवचनडाली का बहुवचन
स्त्री का बहुवचनबिल्ली का बहुवचनपत्ता का बहुवचननाव का बहुवचन
जूता का बहुवचनहाथी का बहुवचनबहू का बहुवचनमेला का बहुवचन
मैं का बहुवचनभेड़ का बहुवचन

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको Shishu ka Bahuvachan (शिशु का बहुवचन) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अन्य शब्दों के बहुवचन जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*