Sardi Kaun Si Sangya Hai | सर्दी कौन सी संज्ञा है जानिए उदाहरण के साथ

1 minute read
Sardi Kaun Si Sangya Hai

Sardi Kaun Si Sangya Hai इस सवाल का जवाब यहाँ दिया गया है। संज्ञा उस विकारी शब्द को कहते हैं जिससे किसी वस्तु भाव और जीव के नाम का बोध हो मतलब कि किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं।

Sardi Kaun Si Sangya Hai?

सर्दी भाववाचक संज्ञा है।

सर्दी शब्द से बनने वाले वाक्य

सर्दी शब्द से बनने वाले वाक्य नीचे दिए गए हैं:

  • दो दिन से सर्दी बहुत बढ़ गयी है।
  • इस बार सर्दी बहुत ज्यादा पड़ रही है।
  • मुझे बहुत ज्यादा सर्दी लगती है।
  • सर्दी के कारण मुझे 2 जैकेट पहननी पड़ रही है।
  • हम सर्दी में कसोल घूमने जायेंगे।

भाववाचक संज्ञा के उदाहरण

जिन शब्दों से किसी प्राणी या पदार्थ के गुण भाव स्वभाव के अवस्था का बोध होता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं जैसे: मिठास, बुढ़ापा, गरीबी, आजादी, साहस, वीरता, आदि। अर्थात जिन शब्दों से भावना का बोध होता हो, उन शब्दों को भाव वाचक संज्ञा कहा जाता है।

जैसे: अच्छाई, बुराई, गुस्सा, हंसना, वीरता, मोटापा, बुढ़ापा, सर्दी, गर्मी आदि।

सम्बंधित ब्लॉग

अन्य संज्ञा शब्द नीचे दिए गए हैं:

संज्ञा से जुड़े अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*