Ramadan Shayari in Hindi: इबादत और मोहब्बत से भरी रमजान मुबारक शायरी, शेर

1 minute read
Ramadan Shayari in Hindi

Ramadan Mubarak Shayari in Hindi: रमज़ान इस्लाम का सबसे मुक़द्दस महीना तस्लीम किया जाता है। यह महीना इबादत, सब्र, दुआ और रहमतों से लबरेज़ होता है। इस दौरान रोज़ेदार सहरी से लेकर इफ़्तार तक रोज़ा रखते हैं और मालिक की इबादत में मशग़ूल रहते हैं। रमज़ान न सिर्फ़ रूहानी पाकीज़गी का मौक़ा देता है, बल्कि रहमत, मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम भी आम करता है। इस मुबारक माह की ताज़ीम में यहाँ कुछ बेहतरीन रमज़ान मुबारक शायरी (Ramadan Shayari in Hindi) पेश की जा रही हैं, जो आपके दिल को राहत देंगी और इस ब बरकत महीने को और भी ख़ास बना देंगी।

रमजान मुबारक शायरी – Ramadan Mubarak Shayari in Hindi

यहाँ आपके लिए रमज़ान मुबारक शायरी (Ramadan Mubarak Shayari in Hindi) पेश की जा रही हैं, जो ना सिर्फ़ आपके दिल को सुकून देंगी, बल्कि इस रोशन महीने की बरकतों और रहमतों को अल्फ़ाज़ में समेटकर आपको और आपके अज़ीज़ों को इबादत और मोहब्बत का एहसास कराएंगी।

“रमजान की आई बहार, रहमतों की बरसे फुहार
दुआओं से भरे दामन, खुशियों से चमके हर घर-बार।…”
– मयंक विश्नोई

“चाँद ने रोशनी बिखेरी है, रहमत सभी पर भी बरसती रहें
रमजान की पाक रात में, सिरहाने से चिंताएं सरखती रहें…”
– मयंक विश्नोई

“इसी का नाम लिए जाएँगे क़यामत तक
हमारे साथ रहेगी अज़ान भी हम भी…”
– नबील अहमद नबील

“ज़िंदगी में तुम्हारी रहमतों की बहार आए,
रमज़ान हो मुबारक, खुशियों की सौगात लाए।”

“रमज़ान का पाक महीना मुबारक हो आपको,
खुशियां चूमे देहलीज, ऐसा तोहफा मिले आपको।”

“रोशनी की जीत हो ज़िंदगी के हर अंधेरे में
रमज़ान की मुबारकबाद से जश्न मने हर बसेरे में।”

“हर इबादत का तुझे सवाब मिले मेरे दोस्त,
रमज़ान मुबारक हो, तू हमेशा खुश रहे मेरे दोस्त।”

“हर सजदा तेरा कुबूल हो जाए,
रमज़ान का महीना मकबूल हो जाए।”

“रब की नेमत तुझे यूं ही मिलती रहे,
रमज़ान की बरकत तुझ पे हमेशा बरसती रहे।”

“तेरे घर में सुकून और बरकत रहे मेरे दोस्त
रमज़ान मुबारक, मैं चाहूँ हर नेमत नसीब हो तुझे।”

“हर लम्हा तेरा इबादत में गुज़रे,
रमज़ान मुबारक, तू रहमत में निखरे।”

यह भी पढ़ें : रमजान का पाक महीना कब से शुरू हो रहा है?

रमजान पर शायरी – Ramadan Shayari

यहाँ आपके लिए रमज़ान पर शायरी (Ramadan Shayari) पेश की जा रही हैं, जिन्हें आप अपने अज़ीज़ दोस्तों और चाहने वालों के साथ बाँट सकते हैं, ताकि इस मुबारक महीने की बरकतें और खुशी हर दिल तक पहुँच सके।

“ये मेरा पहला रमज़ान था उस के बग़ैर
मत पूछो किस मुँह से रोज़े खोले हैं…”
– तहज़ीब हाफ़ी

“ज़हे-क़िस्मत हिलाल-ए-ईद की सूरत नज़र आई
जो थे रमज़ान के बीमार उन सब ने शिफ़ा पाई…”
– मजीद लाहौरी

“आप इधर आए उधर दीन और ईमान गए
ईद का चाँद नज़र आया तो रमज़ान गए…”
– शुजा ख़ावर

“फिर सोच के ये सब्र किया अहल-ए-हवस ने
बस एक महीना ही तो रमज़ान रहेगा…”
– फ़रहत एहसास

“रमज़ाँ में तू न जा रू-ब-रू उन के ‘माइल’
क़ब्ल-ए-इफ़्तार बदल जाएगी निय्यत तेरी…”
– अहमद हुसैन माइल

“क्यूँ इशारा है उफ़ुक़ पर आज किस की दीद है
अलविदा’अ माह-ए-रमज़ाँ वो हिलाल-ए-ईद है…”
– निसार कुबरा अज़ीमाबादी

“लैलतुल-क़द्र है हर शब उसे हर रोज़ है ईद
जिस ने मय-ख़ाने में माह-ए-रमज़ाँ देखा है…”
– मुनव्वर ख़ान ग़ाफ़िल

“दिल और सियह हो गए माह-ए-रमज़ाँ में
इक हौज़ है आईना-ए-नैरंग ज़मीं पर…”
– मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी

“हम रिंद-ए-परेशाँ हैं माह-ए-रमज़ाँ है
चमकी हुई इन रोज़ों में वाइ’ज़ की दुकाँ है…”
– वज़ीर अली सबा लखनवी

“रोज़ा-दारान-ए-जुदाई कूँ ख़म-ए-अबरू-ए-यार
माह-ए-ईद-ए-रमज़ां था मुझे मालूम न था…”
– सिराज औरंगाबादी

यह भी पढ़ें : Ramadan Mubarak Wishes & Quotes in Hindi 2025: रमजान के मौके पर दिल से भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और अनमोल विचार

रमजान पर शेर – Ramadan Shayari in Hindi

यहाँ आपके लिए रमज़ान पर शेर (Ramadan Shayari in Hindi) दिए गए हैं, जो इस पाक महीने की रौनक, रहमत और बरकत को बयाँ करते हैं। इन्हें पढ़कर आपके दिल को सुकून मिलेगा और आप इन्हें अपने अज़ीज़ों के साथ भी साझा कर सकते हैं।

“ग़म के पीछो रास्त कहते हैं कि शादी होवे है
हज़रत-ए-रमज़ां गए तशरीफ़ ले अब ईद है…”
– आबरू शाह मुबारक

“मैं हूँ रोज़ा तो फिर इफ़्तार तू है
महीना मैं अगर रमज़ान का तो…”
– चन्द्र शेखर वर्मा

“माह-ए-रहमत की ख़बर किस के लिए लाया है तू
कौन तेरा मुंतज़िर था किस लिए आया है तू…”
– मुख़तसर आज़मी

“रमज़ान आया
हर दिल पे छाया…”
– अताउर्रहमान तारिक़

“पकड़े लाठी को मटकते चले रमज़ानी मियाँ
पीछे से बच्चों का इक गोल चला ईद के रोज़…”
– ज़की अहमद

संबंधित अन्य आर्टिकल

आशा है कि आपको इस लेख में दी गई रमजान मुबारक शायरी (Ramadan Mubarak Shayari in Hindi) पसंद आई होंगी। ऐसे ही अन्य शायरी और लोकप्रिय कविताओं से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*