राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है। राजस्थान का अर्थ होता है राजा महाराजाओं की भूमि। राजस्थान ऐतिहासिक रूप से समृद्ध होने के साथ साथ खनिजों से भी भरा हुआ है। इसी कारण से अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान के इतिहास से संबंधित प्रश्न पूछ लिए जाते हैं। यहाँ परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण कुछ राजस्थान के उद्योग से संबंधित कुछ प्रश्न दिए जा रहे हैं।
राजस्थान के बारे में
राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का पुराना नाम राजपूताना था। यह नाम इसे एक अंग्रेज अधिकारी जार्ज थामस द्वारा सन् 1800 में दिया गया था। इसके बाद प्रसिद्ध इतिहासकार जेम्स टॉड ने अपनी पुस्तक “एनलस एंड एन्टीक्वीटीज ऑफ राजस्थान’ में इस राज्य का नाम रायथान या राजस्थान रखा। राजस्थान पकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है। राजस्थान राज्य की सीमा पाकिस्तान के साथ 1070 किलोमीटर तक लगती है। इसे रेडक्लिफ लाइन के नाम से जाना जाता है। राजस्थान की साक्षरता दर 66.1% है। राजस्थान की राजधानी जयपुर है।
50+ राजस्थान के उद्योग GK प्रश्नोत्तर
यहाँ 50+ राजस्थान के उद्योग GK प्रश्न दिए जा रहे हैं :
- राजस्थान की सर्वाधिक फैक्ट्रियां किस नगर में स्थापित हैं?
उत्तर : जयपुर - आकार के आधार पर राजस्थान के उद्योगों को कितने भागों में बांटा गया है?
उत्तर : 3 - बकरी के बालों से जट पट्टी की बुनाई का केंद्र कहाँ स्थित है?
उत्तर : जसोल (बाड़मेर) - भारतीय हाथकरघा उद्योग कहाँ स्थित है?
उत्तर : जोधपुर - राजस्थान की सबसे ऊंची ऊन मंडी कहाँ स्थित है?
उत्तर : बीकानेर - राजस्थान में वनस्पति घी की पहली फैक्ट्री कहाँ लगाई गई थी?
उत्तर : भीलवाड़ा - जयपुर के बाद राजस्थान का सबसे बड़ा औद्योगिक नगर कौनसा है?
उत्तर : जोधपुर - थेवा कला के लिए कौनसा जिला मशहूर है?
उत्तर : प्रतापगढ़ - दरी निर्माण के ढाँचे को क्या कहा जाता है?
उत्तर : आड़ - राजस्थान में पन्ने की अंतर्राष्ट्रीय मंडी कहाँ स्थित है?
उत्तर : जयपुर - राजस्थान के किस जिले में हीरों की कटाई और पॉलिश का काम किया जाता है?
उत्तर : जयपुर - राजस्थान में चुकंदर से चीनी बनाने का उद्योग कहाँ स्थापित है?
उत्तर : श्रीगंगानगर - राज्य में सबसे अधिक इलेक्ट्रॉनिक ईकाइयां कहाँ लगी हुई हैं?
उत्तर : जयपुर - किस शहर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : जयपुर - ऊँट की खाल पर नक्काशी करके उत्पाद बनाने की कला को क्या कहा जाता है?
उत्तर : उस्ताकला - राजस्थान का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है?
उत्तर : भीलवाड़ा - कुंदन उद्योग किस नगर में सबसे अधिक होता है?
उत्तर : जयपुर - राजस्थान के किस गांव में सर्वप्रथम साइबर कियोस्क की स्थापना की गई थी?
उत्तर : कैथून (कोटा) - भरतपुर में सर्वाधिक किस उत्पाद के उद्योग धंधे स्थापित हैं?
उत्तर : सरसों के तेल के - प्रतापगढ़ किस उत्पाद के उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : तरल हींग - राजस्थान में सबसे पहले सीमेंट का कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था?
उत्तर : लाखेरी (बूंदी) - नागैर का गोटन किस उद्योग के लिए प्रख्यात है?
उत्तर : सीमेंट - राजस्थान में ऊन मिल कहाँ स्थापित है?
उत्तर : बीकानेर - राजस्थान का सबसे पुराना सीमेंट कारखाना कहाँ स्थित है?
उत्तर : लाखेरी में - राजस्थान की टैक्सटाइल सिटी कौनसी है?
उत्तर : भीलवाड़ा - राजस्थान में सबसे पहले चीनी उद्योग कहाँ स्थापित किया गया था?
उत्तर : भोपालसागर - हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड कंपनी अपना कच्चा माल राजस्थान में किस जिले से प्राप्त करती है?
उत्तर : खेतड़ी - हिन्दुस्तान मशीन टूल्स उद्योग कहाँ लगा है?
उत्तर : अजमेर - राजस्थान में हाथ से कागज़ का निर्माण कहाँ किया जाता है?
उत्तर : सांगानेर - राजस्थान की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी?
उत्तर : 1978 - महाराजा श्री उमेद मिल्स लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर : 1939 - मेवाड़ टैक्सटाइल मिल्स की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर : 1938 - राजस्थान का प्रथम कपड़ा उद्योग कहाँ स्थापित हुआ था?
उत्तर : ब्यावर - बिड़ला सीमेंट उद्योग राजस्थान में कहाँ स्थापित है?
उत्तर : चित्तौड़गढ़ - राजस्थान में सीमेंट के स्थानीकरण का प्रमुख कारण कौनसा है?
उत्तर : कच्चे माल का मिलना - खारा विकास केंद्र राजस्थान के किस जिले में स्थापित है?
उत्तर : बीकानेर - राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर : 1955 - राजस्थान में हस्तशिल्प वस्तुओं को किस ब्रांड के बैनर तले बेचा जाता है?
उत्तर : राजस्थली - सेमफेक्स योजना किसके द्वारा लागू की गई थी?
उत्तर : RFC के द्वारा - राजस्थान में सेमकोर ग्लास उद्योग कहाँ स्थापित है?
उत्तर : भीलवाड़ा - D. A. P. खाद का कारखाना कहाँ स्थित है?
उत्तर : चित्तौड़गढ़ - राजस्थान में हैंडलूम टाउन किसे कहा जाता है?
उत्तर : जोधपुर - आशिका कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड कहाँ स्थित है?
उत्तर : सिलोरा, किशनगढ़ - राजस्थान में सफ़ेद सीमेंट की फैक्ट्री सबसे पहले कहाँ स्थापित हुई थी?
उत्तर : गोटन (नागौर) - राजस्थान का सबसे प्राचीन उद्योग कौनसा है?
उत्तर : सूती वस्त्र उद्योग - राजस्थान की प्रथम मार्बल मंडी कहाँ स्थापित की गई थी?
उत्तर : किशनगढ़ - राजस्थान में मेवाड़ शुगर मिल कहाँ स्थित है?
उत्तर : भूपाल सागर में - ग्रीनटेक मेगा फ़ूड पार्क कहाँ स्थापित है?
उत्तर : रूपनगर, अजमेर - राजस्थान में श्रीराम केमिकल्स एवं फर्टीलाइजर्स कहाँ स्थापित है?
उत्तर : कोटा - जिरोही, भाक्ला, गंदहा किस उद्योग के नाम हैं?
- उत्तर : जटपट्टी
राजस्थान के उद्योग आधारित क्विज़
यहाँ राजस्थान के उद्योग आधारित क्विज़ दी जा रही है :
- राजस्थान की हीरो गार्डन फैक्ट्री कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) जबलपुर
(C) नीमराना
(D) उदयपुर
उत्तर : नीमराना - इनमें से कौनसा जिला सीमेंट के उद्योग के लिए आदर्श माना जाता है?
(A) जयपुर
(B) जबलपुर
(C) भरतपुर
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर : चित्तौड़गढ़
- राजस्थान के किस शहर को वस्त्र निर्यातक नगर कहा जाता है?
(A) जयपुर
(B) जबलपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) कोटा
उत्तर : कोटा
- राजस्थान में अभ्रक ईंट उद्योग कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) भरतपुर
(C) कोटा
(D) भीलवाड़ा
उत्तर : भीलवाड़ा
- भारत की सबसे बड़ी निजी खाद कम्पनी चम्बल फर्टिलाइज़र्स एंड केमिकल्स राजस्थान के किस शहर में स्थित है?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) जबलपुर
(D) भीलवाड़ा
उत्तर : कोटा - राजस्थान का पहला मेगा फ़ूड पार्क कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) जयपुर
(B) जबलपुर
(C) कोटा
(D) रूपनगर
उत्तर : रूपनगर
- निम्नलिखित में से कौन राजस्थान का परम्परागत उद्योग है?
(A) ऊनी उद्योग
(B) ईंट उद्योग
(C) सीमेंट उद्योग
(D) हस्तनिर्मित कालीन उद्योग
उत्तर : हस्तनिर्मित कालीन उद्योग
- निम्नलिखित में से अशोक लीलैंड का कारखाना कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) भरतपुर
(C) अलवर
(D) कोटा
उत्तर : कोटा
- गंगानगर शुगर मिल्स की शुरुआत कब हुई थी?
(A) 1965
(B) 1995
(C) 1968
(D) 2005
उत्तर : 1968
- राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1955
(B) 1960
(C) 1968
(D) 2005
उत्तर : 1955
उम्मीद है कि इस ब्लॉग में आपको राजस्थान के उद्योग से संबंधित प्रश्न के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। ऐसे ही राजस्थान जीके से संबंधित अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए बने रहिये Leverage Edu के साथ।