Prashna Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain: प्रिय विद्यार्थियों हिंदी व्याकरण में सर्वनाम के छह भेद होते हैं, जिनमें से एक भेद प्रश्नवाचक सर्वनाम (Prashna Vachak Sarvanam) भी है। बताना चाहेंगे स्कूली परीक्षाओं के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सर्वनाम से संबंधित प्रश्न अकसर पूछे जाते हैं। इसलिए इस लेख में प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं और प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण को बहुत सरल और क्रमबद्ध तरीके से बताया गया है।
प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं? – Prashna Vachak Sarvanam Kise Kahate Hain
प्रश्नवाचक सर्वनाम (Prashna Vachak Sarvanam) का उपयोग किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान या घटना के बारे में प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है। प्रश्नवाचक सर्वनाम का उद्देश्य किसी विशेष जानकारी या उत्तर की प्राप्ति करना होता है। प्रश्नवाचक सर्वनाम के कुछ उदाहरण हैं: कौन, क्या, किसे, कौनसा और किसका।
प्रश्नवाचक सर्वनाम के 10 उदाहरण
नीचे प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण (Prashna Vachak Sarvanam Ke Udaharan) दिए गए हैं:-
- कौन तुम्हारा दोस्त है?
- यहाँ कौन आ रहा है?
- घर पर कौन आया है?
- क्या तुम मेरी मदद करोगे?
- क्या यह सही है?
- क्या सड़क पर जाम लगा है?
- क्या सोहन परीक्षा में पास हो गया?
- क्या वह तुम्हारा दोस्त है?
- यह किसका बैग है?
- कौनसा रंग तुम्हें पसंद है?
यह भी पढ़ें – समूहवाचक संज्ञा की परिभाषा और उदाहरण
प्रश्नवाचक सर्वनाम के भेद
प्रश्नवाचक सर्वनाम (Prashna Vachak Sarvanam) के विभिन्न भेद होते हैं, जो सवाल पूछने के तरीके और संदर्भ के आधार पर अलग-अलग होते हैं। इन्हें आमतौर पर चार प्रमुख भेदों में बांटा जा सकता है:-
- कौन, किसे – व्यक्ति से संबंधित
- क्या, कौनसा – वस्तु या घटना से संबंधित
- किसका – स्वामित्व से संबंधित
- कौनसा – चयन या निर्धारण से संबंधित
प्रश्नवाचक सर्वनाम के अन्य उदाहरण
Prashna Vachak Sarvanam के कुछ अन्य उदाहरण इस प्रकार हैं:-
- विश्व का सबसे बड़ा देश कौनसा है?
- संजना किसकी बहन है?
- तुम कब जाओगे?
- यह किसका बैग है?
- यह किसका फोन है?
FAQs
जो सर्वनाम प्रश्न पूछने के लिए प्रयुक्त होता है, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम (Prashna Vachak Sarvanam) कहते है।
सर्वनाम के कुल 6 प्रमुख भेद होते हैं, पुरुषवाचक सर्वनाम, निश्चयवाचक सर्वनाम, अनिश्चयवाचक सर्वनाम, संबंधवाचक सर्वनाम, प्रश्नवाचक सर्वनाम व निजवाचक सर्वनाम।
जिन सर्वनाम शब्दों से किसी प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे क्या, कौनसा, किसका व क्या।
प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण नीचे दिए गए हैं:-
क्या तुमने खाना खा लिया?
क्या आपने वो फिल्म देखी?
कौन आ रहा है?
कौन तुम्हारा दोस्त है?
आशा है कि आपको इस लेख में प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं और प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण (Prashna Vachak Sarvanam) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही हिंदी व्याकरण, इंग्लिश व्याकरण और सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage के साथ बने रहें।