फिजिक्स जीके क्वेश्चंस

2 minute read
General Knowledge Books

फिजिक्स की सहायता से हम यह समझ सकते हैं कि कैन ओपनर, लाइट बल्ब और सैल फोन से लेकर मसल्स, लंग्स और ब्रेन तक, हमारे आसपास की सम्पूर्ण दुनिया किस प्रकार से काम करती है। आस पास के जगत में पेंट, पिकोलो और पाइरौएट्स से लेकर कैमरा, कार और कैथेड्रल तक;  भूकंप, सुनामी और तूफान से लेकर क्वार्क, डीएनए और ब्लैक होल तक। प्रत्येक गतिविधि में कहीं ना कहीं फिजिक्स शामिल है। यदि आप फिजिक्स के एक्टिव स्टूडेंट नहीं हैं फिर भी आपको फिजिक्स की कुछ जनरल नॉलेज होनी चाहिए जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर दैनिक जीवन की चर्चाओं तक सभी जगह सहायता करेगा। इस ब्लॉग में Physics GK in Hindi के बारे में बताया गया है यदि आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो, Physics GK questions के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

फिजिक्स क्या होती है?

फिजिक्स को हिंदी में भौतिक विज्ञान कहा जाता है। साइंस की वह शाखा जिसमें मैटर और एनर्जी का अध्ययन होता है, उसे फिजिक्स कहते हैं। इसके अंतर्गत हमारे दैनिक जीवन में होने वाली घटनाओं की भौतिक अवस्थाओं , यूनिवर्स में हो रही घटनाओं तथा ऊर्जा के अलग – अलग स्वरुपों के बारे में अध्ययन किया जाता हैं।  Physics GK in Hindi के क्विज क्वेश्चंस जानने के लिए आगे पढ़ें। 

फिजिक्स जीके क्वेश्चंस 

Physics GK in Hindi के क्विज क्वेश्चंस निम्न प्रकार से हैं:

  1. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?

(A) उत्तल दर्पण में

(B) समतल दर्पण से

(C) अवतल दर्पण में

(D) इनमें से सभी

Ans. (B) समतल दर्पण से

  1. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?

(A) समतल, उत्तल, अवतल

(B) समतल, अवतल

(C) उत्तल-अवतल

(D) समतल, उत्तल

Ans. (D) समतल, उत्तल

  1. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?

(A) उल्टा

(B) सीधा

(C) सीधा और उल्टा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) उल्टा

  1. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?

(A) उत्तल दर्पण

(B) अवतल दर्पण

(C) समतल दर्पण

(D) उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण

Ans. (D) उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण

  1. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार –

(A) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है

(B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है

(C) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है

(D) सभी कथन सत्य है

Ans. (B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है

  1. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?

(A) आभासी और उल्टा

(B) वास्तविक और सीधा

(C) सीधा और आभासी

(D) वास्तविक

Ans. (C) सीधा और आभासी

  1. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?

(A) परितारिका

(B) पुतली

(C) लेंस

(D) पक्ष्माभि पेशियाँ

Ans. (A) परितारिका

  1. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ?

(A) गोलाकार

(B) घनाकार

(C) अण्डाकार

(D) चपटा

Ans. (D) चपटा

  1. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?

(A) अवतल

(B) उत्तल

(C) समतल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) समतल

  1. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?

(A) वास्तविक

(B) काल्पनिक

(C) उल्टा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) काल्पनिक

  1. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?

(A) जल

(B) मिट्टी

(C) प्लास्टिक

(D) काँच

Ans. (B) मिट्टी

  1. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?

(A) ऋणात्मक

(B) धनात्मक

(C) शून्य

(D) अन्य

Ans. (B) धनात्मक

  1. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?

(A) मीटर

(B) (मीटर)2

(C) डयोप्टर

(D) अन्य

Ans. (C) डयोप्टर

  1. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ?

(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

(B) अपवर्तन

(C) परावर्तन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) अपवर्तन

  1. पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ?

(A) परावर्तन

(B) अपवर्तन

(C) परावर्तन और अपवर्तन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) अपवर्तन

  1. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ?

(A) फोकस

(B) ध्रुव

(C) द्वारक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) द्वारक

  1. सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ?

(A) अवतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) समतल दर्पण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) अवतल दर्पण

  1. रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्‍टर प्रयोग करते है ?

(A) समतल दर्पण

(B) उत्तल दर्पण

(C) अवतल दर्पण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) अवतल दर्पण

  1. हीरा का अपवर्तनांक है ?

(A) 1.77 है

(B) 1.47 है

(C) 1.44है

(D) 2.42 है

Ans. (D) 2.42 है

  1. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?

(A) अवतल दर्पण

(B) समतल दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) अन्य

Ans. (C) उत्तल दर्पण

  1. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ?

(A) समांतर प्रकाशपुंज

(B) संसृत प्रकाशपुंज

(C) अपसृत प्रकाशपुंज

(D) सभी कथन सत्य है

Ans. (B) संसृत प्रकाशपुंज

  1. सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिंब होता है ?

(A) आभासी और सीधा

(B) वास्तविक और सीधा

(C) वास्तविक और उल्टा

(D) आभासी और उल्टा

Ans. (C) वास्तविक और उल्टा

  1. नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ?

(A) आयरिस द्वारा

(B) नेत्र लेंस द्वारा

(C) सिलियरी पेशियों द्वारा

(D) कॉर्निया द्वारा

Ans. (C) सिलियरी पेशियों द्वारा

  1. किसी नेत्र का निकट बिंदु है ?

(A) 2.5 cm

(B) 25 cm

(C) 2.5 m

(D) 3 m

Ans. (B) 25 cm

  1. आँख की पुतली किस प्रकार क्रार्य करती है ?

(A) परिवर्ती द्वारक की भाँति

(B) दृक तंत्रिका की भाँति

(C) पुतली की भाँति

(D) अन्य

Ans. (A) परिवर्ती द्वारक की भाँति

  1. सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?

(A) 25 सेमी पर होता है

(B) अनंत पर होता है

(C) 25 मिमी पर होता है

(D) 25 मी पर होता है

Ans. (B) अनंत पर होता है

  1. सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?

(A) आभासी प्रतिबिंब

(B) वास्तविक प्रतिबिंब

(C) दोनों

(D) सभी कथन सत्य है

Ans. (B) वास्तविक प्रतिबिंब

  1. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?

(A) पीला रंग

(B) बैंगनी रंग

(C) नीला रंग

(D) लाल रंग

Ans. (D) लाल रंग

  1. किलोवाट घंटा मात्रक है ?

(A) आवेश का विद्युत

(B) ऊर्जा का

(C) विभवान्तर विद्युत

(D) शक्ति का

Ans. (B) ऊर्जा का

  1. विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ?

(A) ताँबा का

(B) प्लेटिनम का

(C) टंगस्टन का

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) टंगस्टन का

  1. प्रतिरोधकता का मात्रक है ?

(A) अोम-मीटर

(B) अोम /मीटर

(C) मीटर

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) अोम-मीटर

  1. विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?

(A) एमीटर

(B) गैल्वेनोमीटर

(C) जनित्र

(D) मीटर

Ans. (C) जनित्र

  1. निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?

(A) उत्तल लेंस

(B) अवतल लेंस

(C) द्विफोकस लेंस

(D) बेलनाकार लेंस

Ans. (B) अवतल लेंस

  1. दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?

(A) अवतल लेंस

(B) द्विफोकस लेंस

(C) उत्तल लेंस

(D) बेलनाकार लेंस

Ans. (C) उत्तल लेंस

  1. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?

(A) बड़ा

(B) छोटा

(C) कोई परिवर्तन नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) छोटा

  1. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?

(A) बड़ा

(B) छोटा

(C) कोई परिवर्तन नहीं

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. B) छोटा

  1. दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ?

(A) निकट की वस्तुओं को

(B) बड़ी वस्तुओं को

(C) दूर की वस्तुओं को

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) दूर की वस्तुओं को

  1. मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसे कहते हैं ?

(A) पीतबिंदु

(B) अंधबिंदु

(C) निकटबिंदु

(D) दूरबिंदु

Ans. (B) अंधबिंदु

  1. मानव-नेत्र में होता है ?

(A) अवतल लेंस

(B) उत्तल दर्पण

(C) उत्तल लेंस

(D) अवतल दर्पण

Ans. (C) उत्तल लेंस

  1. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाइ देता है ?

(A) लाल

(B) नीला

(C) काला

(D) पीला

Ans. (A) लाल

  1. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है?

(A) 2 मिनट

(B) 1 मिनट

(C) 4 मिनट

(D) 3 मिनट

Ans. (A) 2 मिनट

  1. इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्म है ?

(A) प्राकृतिक स्पेक्ट्म

(B) कृत्रिम स्पेक्ट्म

(C) कृत्रिम स्पेक्ट्म और प्राकृतिक स्पेक्ट्म

(D) सभी कथन सत्य है

Ans. (A) प्राकृतिक स्पेक्ट्म

  1. अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ?

(A) लाल

(B) काला

(C) पीला

(D) नीला

Ans. (B) काला

  1. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ?

(A) कॉर्निया

(B) रेटिना

(C) आइरिस

(D) पुतली

Ans. (B) रेटिना

  1. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?

(A) न्यूटन

(B) टेसला

(C) एम्पीयर

(D) मीटर

Ans. (B) टेसला

  1. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(A) दिष्ट धारा

(B) प्रत्यावर्ती धारा

(C) दोनों धारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) दिष्ट धारा

  1. व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ?

(A) स्थायी चुम्बक

(B) नाल चुम्बक

(C) विद्युत चुम्बक

(D) सामान्य छड़ चुम्बक

Ans. (C) विद्युत चुम्बक

  1. मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?

(A) हाथ और पैर

(B) मांसपेशियाँ तथा ह्रदय

(C) ह्रदय तथा मस्तिष्क

(D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका

Ans. (C) ह्रदय तथा मस्तिष्क

  1. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?

(A) इस्पात

(B) नरम लोहे

(C) पीतल

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) नरम लोहे

  1. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?

(A) मैक्सवेल ने

(B) फ्लेमिंग ने

(C) फैराडे ने

(D) एम्पियर ने

Ans. (C) फैराडे ने

FAQs

फिजिक्स की पढ़ाई  इतनी कठिन क्यों है?

फिजिक्स विषय के अंतर्गत थ्योरी के साथ साथ मैथ्स , न्यूमेरिकल्स और कॅल्क्युलेशन्स और प्रैक्टिकल जानकारी का भी ध्यान रखना होता है। इस कारण स्टूडेंट्स को फिजिक्स कठिन लगती है। 

फिजिक्स की तैयारी कैसे करें?

फिजिक्स की तैयारी एक टाईमटेबल और टॉपिक वाइज स्टडी प्लान के साथ करें। सभी टॉपिक्स के बेसिक्स से शुरुआत करें और धीरे धीरे जटिल सवालों को हल करने की कोशिश करें। 

फिजिक्स के लिए टॉप विदेशी तथा भारतीय यूनिवर्सिटीज कौन कौन सी हैं?

फिजिक्स के लिए टॉप विदेशी तथा भारतीय यूनिवर्सिटीज हैं:
विदेशी यूनिवर्सिटीज 
मैसी विश्वविद्यालय
बांगोर विश्वविद्यालय
केंटकी विश्वविद्यालय
कार्डिफ विश्वविद्यालय
इंपीरियल कॉलेज लंदन
अल्बर्टा विश्वविद्यालय
क्वीन्स यूनिवर्सिटी
भारतीय यूनिवर्सिटीज 
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर
टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर) मुंबई

फिजिक्स जीके क्वेश्चंस के लिए क्या पढ़ें?

Physics GK in Hindi क्वेश्चंस के लिए आप एनसीईआरटी की कक्षा 9 से लेकर 12 तक की फिजिक्स की बुक्स पढ़ सकते हैं। 

उम्मीद है आपको Physics GK in Hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इस ब्लॉग को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*