Patra ka Paryayvachi Shabd : पत्ता, चिट्ठी, खत, समाचार पत्र, अखबार, पृष्ठ

1 minute read
Patra ka Paryayvachi Shabd

पत्र एक प्रकार का वह कागज है, जिस पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिये किसी प्रकार का समाचार लिखा हो अथवा यह एक प्रकार का ऐसा कागज है, जिसमें आप अपने विचारों को लिखकर साझा करते हैं। इस पोस्ट में आप Patra ka Paryayvachi Shabd के बारे में जान पाएंगे, जिससे आप के ज्ञान में वृद्धि होगी। जो कि निम्नलिखित है-

  • पत्ता
  • पत्ती
  • चिट्ठी
  • खत
  • समाचार पत्र
  • अखबार
  • पल्लव
  • किसलय
  • पृष्ठ
  • पंख आदि।

संबंधित आर्टिकल

पत्र का पर्यायवाची शब्द का वाक्य में प्रयोग

  1. रोहन ने शहर की हलचल को समाचार पत्र में लिखा।
  2. पिता का पत्र देखकर पुत्र की आँखें भर आई।
  3. राम ने माँ को चिठ्ठी लिखकर अपने हालचाल बताए।
  4. तुम्हारा दिया फूल आज भी उस खत में ज्यों के त्यों रखें है।
  5. किताब के पृष्ठ पेज पर लिखा वाक्य ने मेरा जीवन बदल दिया।

अन्य पर्यायवाची शब्दों से संबंधित ब्लॉग्स के बारे में जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*