Sarkari Naukari: अगर आपके पास है ये योग्यता तो जल्द करें आवेदन, NIT Silchar में हो रही हैं भर्तियां

1 minute read
NIT Silchar Recruitment 2023

NIT Silchar Recruitment 2023: अगर आप भी कर रहे हैं नौकरी की तलाश तो राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिलचर (NIT Silchar) युवाओं को दे रहा है मौका। बिना किसी देरी के कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर 08 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन और 16 अगस्त तक आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्ती गैर-शिक्षण पदों के लिए की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

NIT Recruitment 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

एनआईटी 2023 एग्जाम की तिथियों की जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई  टेबल देखें-

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि26 जुलाई, 2023 (10 बजे से)
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि08 अगस्त, 2023
आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि16 अगस्त, 2023

NIT 2023 भर्ती के लिए पदों का विवरण 

NIT की भर्ती में शामिल होने के लिए पदों की संख्या निम्न प्रकार है-

पद का नामपदों की संख्या
रजिस्ट्रार01 पद
लाइब्रेरियन01 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार02 पद
तकनीकी अधिकारी01 पद
तकनीकी सहायक23 पद 
जूनियर इंजीनियर06 पद
एसएएस असिस्टेंट02 पद
अधीक्षक07 पद
वरिष्ठ तकनीशियन14 पद
वरिष्ठ सहायक08 पद
स्टेनोग्राफर01 पद
तकनीशियन28 पद
जूनियर असिस्टेंट15 पद

NIT 2023 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क

NIT भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी यहां दी गई हैः

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी500/-
सामान्य/ओबीसी1000/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।

NIT 2023 भर्ती के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा इस प्रकार हैः

पद का नामआयु सीमा
रजिस्ट्रार56 वर्ष से अधिक नहीं
लाइब्रेरियन56 वर्ष से अधिक नहीं
असिस्टेंट रजिस्ट्रार35 वर्ष से अधिक नहीं
तकनीकी अधिकारी35 वर्ष से अधिक नहीं
तकनीकी सहायक35 वर्ष से अधिक नहीं
जूनियर इंजीनियर30 वर्ष से अधिक नहीं
एसएएस असिस्टेंट30 वर्ष से अधिक नहीं
अधीक्षक30 वर्ष से अधिक नहीं
वरिष्ठ तकनीशियन33 वर्ष से अधिक नहीं
वरिष्ठ सहायक33 वर्ष से अधिक नहीं
स्टेनोग्राफर27 वर्ष से अधिक नहीं
तकनीशियन27 वर्ष से अधिक नहीं
जूनियर असिस्टेंट27 वर्ष से अधिक नहीं

शैक्षिक योग्यता 

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार जो इन रिक्त भर्ती के लिए आवेदन चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक या मास्टर डिग्री प्राप्त होनी जरूरी है। स्टूडेंट्स नीचे दी गई आधिकारिक अधिसूचना से भर्ती से संबंधित अन्य पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एनआईटी 2023 अधिसूचनाडाउनलोड पीडीऍफ़ 
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें 

NIT भर्ती 2023 के लिए कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार NIT की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि आवेदन करने से पहले उम्मीदवार इस ब्लॉग में नीचे दिए गए स्टेप्स को जरूर देखें।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • फिर आपके सामने होम पेज पर रिक्रूटमेंट टैब वाले लिंक पर क्लिक करें, उसमें मांगी गई समस्त जानकारियों को भरें।
  • NIT Silchar 2023 में Various Non-Teaching Positions की भर्ती के लिए आवेदन पोर्टल” पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज और शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे गए आवेदन पत्र को ठीक से पढ़ लें, ताकि उसमें किसी प्रकार की कमी शेष न हो।
  • अब स्टूडेंट्स सबमिट बटन पर क्लिक करें, और फॉर्म सबमिट करें। 
  • और अंत में भरे गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।

NIT Recruitment 2023 भर्ती के बारे में आपको सारी जानकारी मिल गई होगी। अन्य भर्ती और परीक्षा तिथियों की नवीनतम अपडेट जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*