मुहर लग जाना मुहावरे का अर्थ (Muhar Lag Jaana Muhavare Ka Arth) होता है, तय या निश्चित हो जाना। जब किसी व्यक्ति के किसी प्रस्ताव या किसी की कही कोई बात को निश्चित किया जाता है, तो उसकी उस स्थिति को दर्शाने के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप मुहर लग जाना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
मुहर लग जाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
मुहर लग जाना मुहावरे का अर्थ (Muhar Lag Jaana Muhavare Ka Arth) होता है- तय या निश्चित हो जाना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग करके आप किसी की बात को अपना समर्थन दे सकते हैं अथवा कुछ बातों को तय कर सकते हैं।
मुहर लग जाना पर व्याख्या
“मुहर लग जाना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- तय या निश्चित हो जाना। मुहर लग जाना मुहावरे का प्रयोग निश्चित हो जाने, स्वीकार करना, अथवा किसी बात की पुष्टि करना इत्यादि के संदर्भ में भी किया जाता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
मुहर लग जाना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
मुहर लग जाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- देवांग के दृढ़ निश्चय को देखकर टीम ने उसका सम्मान करने की बात पर मुहर लगाई।
- नुपुर के अच्छे प्रदर्शन ने उसकी अच्छी नौकरी पाने की बात पर मुहर लगाई।
- मोहित की उपलब्धियों ने उसके संघर्षों पर मुहर लगाई।
- विकास के विश्वास पर जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर मुहर लगाकर उन्हें विजय बनाया।
- गुरु से ज्ञान पाकर शिष्य की सफलता पर जग ने मुहर लगाई।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको मुहर लग जाना मुहावरे का अर्थ (Muhar Lag Jaana Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।