Mobile Kaun Si Sangya Hai – मोबाइल कौन सी संज्ञा है, आइए जानते हैं उदाहरण के साथ

1 minute read
Mobile Kaun Si Sangya Hai

Mobile Kaun Si Sangya Hai, इस प्रश्न का उतर यहाँ दिया गया है। जहाँ पर किसी विशेष मोबाइल की बात न होकर केवल मोबाइल का प्रयोग एक जाति के रूप में किया गया हो, तो वहाँजातिवाचक संज्ञा होगी।

वर्तमान समय में सभी स्कूल, कॉलेजों और प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। जिसमें मुख्य रूप से संज्ञा और अलंकार हर प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते है। यहां उन्हीं में से एक जातिवाचक संज्ञा से संबंधित Mobile Kaun Si Sangya Hai के बारे में उदाहरण सहित बताया जा रहा है। जो आपकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। 

Mobile Kaun Si Sangya Hai?

मोबाइल शब्द में ‘जातिवाचक संज्ञा’ होगी क्योंकि यहाँ पर किसी विशेष मोबाइल की बात न होकर केवल मोबाइल का प्रयोग एक जाति के रूप में किया गया है। 

जातिवाचक संज्ञा की परिभाषा 

जो शब्द किसी व्यक्ति, जीव, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों कोजातिवाचक संज्ञा’ कहते हैं। जैसे नदी, सोना, लड़की, पहाड़, झील, सड़क, बाजार आदि।

जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण 

यहाँ जातिवाचक संज्ञा के कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-

  • नदी से गंगा, यमुना, सरस्वती, गोदावरी आदि सभी नदियों का बोध होता है।
  • वस्तु से सभी प्रकार की वस्तुओं का बोध होता है। जैसे टेबल, कुर्सी, पेन, बुक, साइकिल आदि। 
  • पहाड़ कहने से संसार के सभी पहाड़ों का बोध होता है।
  • मनुष्य कहने से संसार की संपूर्ण मनुष्य जाति का बोध होता है।
  • झील कहने से संसार की सभी झीलों का बोध होता है। 

जातिवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण 

जातिवाचक संज्ञा के अन्य उदाहरण नीचे दिए गए बिंदुओं में बताएं गए हैं:-

  • पेड़-पौधों के नाम – पीपल, नीम, आम, जामुन, अशोक 
  • पेशों के नाम – डॉक्टर, वकील, पुलिस, इंजीनियर, जज 
  • धातुओं के नाम – सोना, चाँदी, लोहा, तांबा, हीरा 
  • पशु-पक्षियों के नाम – कुत्ता, बिल्ली, खरगोश, हिरण, चीता 
  • स्थानों के नाम – चौराहा, गली, बाजार, गांव, नगर

जानिए अन्य संज्ञा शब्द

यहाँ अन्य संज्ञा शब्दों को नीचे दिए बिंदुओं में बताया गया हैं:- 

राम कौनसी संज्ञा हैनिडर कौन सी संज्ञा है?मनुष्य  कौन सी संज्ञा है?पहाड़ कौन सी संज्ञा है?
हिमालय कौनसी संज्ञा है?पेड़ कौन सी संज्ञा है?पेड़ कौन सी संज्ञा है?चाँदी कौन सी संज्ञा है?
दक्षिण कौनसी संज्ञा है?मंदिर कौन सी संज्ञा है?लाल किला कौन सी संज्ञा है?गांव कौन सी संज्ञा है?
गाय कौनसी संज्ञा है?संसार कौन सी संज्ञा है?उत्तर दिशा कौन सी संज्ञा है?सूरदास कौन सी संज्ञा है?
नदी कौन सी संज्ञा है?तोता कौन सी संज्ञा है?तांबा कौन सी संज्ञा है?कवि कौन सी संज्ञा है?
बुढ़ापा कौन सी संज्ञा है?घोड़ा कौन सी संज्ञा है राजा कौन सी संज्ञा है?केला कौन सी संज्ञा है?
हरियाली कौन सी संज्ञा है?आगरा कौन सी संज्ञा है?कमल कौन सी संज्ञा है?सुंदर कौन सी संज्ञा है?
पानी कौन सी संज्ञा है?मित्रता कौन सी संज्ञा है?यमुना कौन सी संज्ञा है?मोर कौन सी संज्ञा है?
कुत्ता कौन सी संज्ञा है?कबूतर कौन सी संज्ञा है?डॉक्टर कौन सी संज्ञा है? सेब कौन सी संज्ञा है? 
स्त्री कौन सी संज्ञा है?सेना कौन सी संज्ञा है?माँ कौन सी संज्ञा है?वकील कौन सी संज्ञा है?
जापान कौन सी संज्ञा है?पशु कौन सी संज्ञा है?स्वास्थ्य कौन सी संज्ञा है?प्रेम कौन सी संज्ञा है?
खरगोश कौन सी संज्ञा है?पुलिस कौनसी संज्ञा है?बंदर कौन सी संज्ञा है?पटना कौन सी संज्ञा है?
हीरा कौन सी संज्ञा है?भाई कौन सी संज्ञा है?कोलकाता कौन सी संज्ञा है?रमेश कौन सी संज्ञा है?
चढ़ाई कौन सी संज्ञा है?शत्रुता कौन सी संज्ञा है?अहमदाबाद कौन सी संज्ञा है?माता कौन सी संज्ञा है?
पिता कौन सी संज्ञा है?नारी कौन सी संज्ञा है?अमरूद कौन सी संज्ञा है?अहिंसा कौन सी संज्ञा है?
गुलाब कौन सी संज्ञा है?हँसी कौन सी संज्ञा है?बहन कौन सी संज्ञा है?दोस्त कौन सी संज्ञा है?
हिरन कौन सी संज्ञा है?वीर कौन सी संज्ञा है?जयचंद कौन सी संज्ञा है?शिक्षक कौन सी संज्ञा है?
पृथ्वी कौन सी संज्ञा है?खिलौना कौन सी संज्ञा है?झुंड कौन सी संज्ञा है?झुंड कौन सी संज्ञा है?

संज्ञा से जुड़े अन्य ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*