Meghachchhadit Mein Kaunsa Samas Hai : जानिए मेघाच्छादित में कौन सा समास है?

1 minute read
Meghachchhadit Mein Kaunsa Samas Hai

क्या आप सोच रहे हैं Meghachchhadit Mein Kaunsa Samas Hai? तो आपको बता दें कि मेघाच्छादित में करण तत्पुरुष समास है। यह जानने से पहले की करण तत्पुरुष समास क्या होता है, यह जानते हैं कि समास किसे कहते हैं? करण तत्पुरुष समास में करण कारक (चिह्न-‘से’/के द्वारा’) की विभक्ति का लोप हो जाता है वह करण तत्पुरुष समास होता है। तथा वह प्रक्रिया जिसके द्वारा ‘समस्त पद’ बनता है, समास-प्रक्रिया कही जाती है। Meghachchhadit Mein Kaunsa Samas Hai यह तो आप जान गए हैं, आप इस ब्लॉग में आगे जानेंगें मेघाच्छादित का समास विग्रह, मेघाच्छादित में करण तत्पुरुष समास क्यों हैं, करण तत्पुरुष क्या होता है साथ ही करण तत्पुरुष समास के कुछ अन्य उदाहरण। 

समास की परिभाषा क्या है?

अलग अर्थ रखने वाले दो शब्दों या पदों (पूर्वपद तथा उत्तरपद) के जोड़ से बना तीसरा नया शब्द या पद समास (Samas in Hindi) या समस्त पद कहलाता है और वह प्रक्रिया जिसके द्वारा ‘समस्त पद’ बनता है, समास-प्रक्रिया कही जाती है।

करण तत्पुरुष समास क्या है?

जिस तत्पुरुष समास में करण कारक (चिह्न-‘से’/के द्वारा’) की विभक्ति का लोप हो जाता है वह करण तत्पुरुष समास होता है। 

समस्तपद       विग्रह
प्रेमाकुल   प्रेम से आकुल
कष्टसाध्य      कष्ट से साध्य
रेखांकित  रेखा से अंकित
प्रेमातुरप्रेम से आतुर
मदमस्त    मद से मस्त
तुलसीकृततुलसी से/के द्वारा कृत
शोकाकुल शोक से आकुल
भयग्रस्त भय से ग्रस्त
गुणयुक्त  गुणों से युक्त
हस्तलिखित  हाथ से लिखित
विरहाकुल  विरह से आकुल
मनचाहा      मन से चाहा
बाढ़पीड़ित बाढ़ से पीड़ित
स्वरचितस्व से/के द्वारा रचित।

FAQs

कष्टसाध्य में कौन सा समास है?

करण तत्पुरुष समास है।

मेघाच्छादित में कौन सा समास है?

करण तत्पुरुष समास है। 

अजन्मा में कौन सा समास है?

अव्ययीभाव समास है। 

श्वेत कमल में कौन सा समास है?

बहुब्रिही समास है। 

उम्मीद है, Meghachchhadit Mein Kaunsa Samas Hai आपको समझ आया होगा। यदि आप समास के अन्य प्रश्नों से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*