लश्कर में ऊंट बदनाम मुहावरे का अर्थ (Lashkar Mein Unt Badnaam Muhavare Ka Arth) ‘दोष किसी का, पर नाम किसी और का’ होता है। जब किसी का दोष किसी अन्य व्यक्ति के माथे पर मढ़ दिया जाता है, तो ऐसी स्थिति को हम कहते हैं – लश्कर में ऊंट बदनाम। इस ब्लाॅग में आप मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
लश्कर में ऊंट बदनाम मुहावरे का अर्थ क्या है?
लश्कर में ऊंट बदनाम मुहावरे का हिंदी अर्थ (Lashkar Mein Unt Badnaam Muhavare Ka Arth) ‘दोष किसी का, पर नाम किसी और का’ होता है।
लश्कर में ऊंट बदनाम मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
लश्कर में ऊंट बदनाम मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Lashkar Mein Unt Badnaam Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है –
- परीक्षा के परिणाम में यूँ तो सभी के अंक कम आए थे, लेकिन सभी ने केवल रोहित पर सवाल उठाए जैसे कि वह लश्कर में ऊंट बदनाम हो।
- टीम में कोई भी समस्या क्यों न आ जाए, लेकिन उसका दोषी संजय को ही ठहराया जाता हैं, जैसे कि वह लश्कर में ऊंट बदनाम हो।
- चुनाव में पार्टी को जिताने की जिम्मेदारी किसी एक की नहीं थी, लेकिन चुनाव के विपरीत परिणाम आते ही सत्तारूढ़ दल ने एक ही व्यक्ति पर इसका ठीकरा फोड़ा, जैसे कि वह लश्कर में ऊंट बदनाम हो।
- शहर में और भी लोग थे जो गुंडागर्दी में शुमार थे, लेकिन जब पुलिस आई, तो लश्कर में ऊंट बदनाम की तरह केवल सुमित को ही पकड़ा।
- टीम के सभी सदस्य समय पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर पाए, लेकिन लीडर ने लश्कर में ऊंट बदनाम की तरह केवल संजय को ही जिम्मेदार ठहराया।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको लश्कर में ऊंट बदनाम मुहावरे का अर्थ (Lashkar Mein Unt Badnaam Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।