XGMT 2023 exam का रिजल्ट 3 फ़रवरी को आ चुका है। रिजल्ट के बाद क्या-क्या फेज़ेस होते हैं, यह छात्रों को जानने आवश्यक हैं।
XGMT exam XIM यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है। XGMT 2023 exam के लिए रजिस्ट्रेशन डेट 10 जनवरी रखी गई थी जिसमें काफी छात्रों ने भारी में संख्या में रजिस्ट्रेशन कराया था। यह परीक्षा आमतौर पर एमबीए स्पेशलाइजेशन में एडमिशन लेने के लिए आयोजित की जाती है।
XGMT 2023 Selection Process
X-GMT 2023 सिलेक्शन प्रोसेस सेक्शनल और कुल कटऑफ अंकों पर निर्भर करेगी जो जेवियर यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर द्वारा जारी की जाएगी।
XGMT 2023 GD और PI
XGMT 2023 GD और PI प्रक्रिया सेक्शनल और कुल कटऑफ अंकों के आधार पर होगी, जो जेवियर यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर द्वारा जारी की जाएगी। कटऑफ अंकों से ऊपर स्कोर करने वाले उम्मीदवारों को GD और PI दौर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
जिन केंद्रों पर GD और PI राउंड के साथ-साथ राइटिंग एबिलिटी टेस्ट (WAT) आयोजित किया जाएगा, वे निम्नलिखित शहरों में हैं:
- बैंगलोर
- भुवनेश्वर
- कोलकाता
- हैदराबाद
- मुंबई
- नई दिल्ली
विभिन्न MBA और MBAF प्रोग्राम में प्रवेश GD और PI राउंड के साथ-साथ WAT में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
XGMT Exam के बाद काउंसलिंग सेंटर्स की लिस्ट
XGMT exam के बाद काउंसलिंग सेंटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-
- Bangalore
- Bhubaneswar
- Hyderabad
- Kolkata
- Mumbai
- New Delhi
XGMT Exam 2023 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।