जंगल मे मंगल मुहावरे का अर्थ (Jangal Mein Mangal Muhavare Ka Arth) होता है, वीरान स्थान को आनंदमय कर देना। जब कोई व्यक्ति किसी वीरानी जगह में भी खुशहाली ले आता है, तो उसकी उस स्थिति को दर्शाने के लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप जंगल मे मंगल मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है, उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
जंगल मे मंगल मुहावरे का अर्थ क्या है?
जंगल मे मंगल मुहावरे का अर्थ (Jangal Mein Mangal Muhavare Ka Arth) होता है- वीरान स्थान को आनंदमय कर देना। आसान शब्दों में समझें तो इस मुहावरे का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है जब कोई व्यक्ति किसी अनुपयुक्त या असंगत स्थान पर खुशी या उत्सव मनाता है।
जंगल मे मंगल पर व्याख्या
“जंगल मे मंगल” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- वीरान स्थान को आनंदमय कर देना। जंगल मे मंगल मुहावरे का प्रयोग किसी व्यक्ति द्वारा किसी वीराने स्थान पर भी मंगल मनाए जाने पर किया जाता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
जंगल मे मंगल मुहावरे का वाक्य प्रयोग
जंगल मे मंगल मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- खंडहर पड़े गांव की व्यवस्थाओं को सुधारते ही मानों जंगल में मंगल हो गया।
- नुपुर ने अपनी सफलता की खुशी का जश्न ऐसा मनाया कि वह सड़क पर ही नाचने लगी, जैसे मानो कुछ जंगल में मंगल हुआ हो।
- देवांग से उधार के पैसे वापिस मिलते ही उसके दोस्तों को ऐसा लगा कि जैसे जंगल में मंगल हुआ है।
- इतनी मेहनत के बाद रेखा ने अच्छे अंकों के साथ पास होकर जंगल में मंगल मनाया।
- जंगल में मंगल करना आसान कहाँ होता, जो सही समय पर सही निर्णय नहीं लिए जाते।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको जंगल मे मंगल मुहावरे का अर्थ (Jangal Mein Mangal Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।