J Se Shabd : ज से शब्द, वाक्य, चित्र, वर्कशीट और कहानी  

1 minute read
J Se Shabd

प्यारे बच्चों, आज हम सीखने वाले हैं- ज से शब्द जो हिंदी शब्दों को और भी खास बनाते हैं। ज अक्षर (J Se Shabd) हमारे हिंदी व्याकरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे सीखने से हम न केवल हिंदी को बेहतर समझते हैं, बल्कि हमारी भाषा की समझ भी और गहरी होती है। ये शब्द सीखना बहुत आसान है और आप इन्हें आसानी से याद कर सकते हैं। जिन भी विद्यार्थियों को ज अक्षर के 2 अक्षरों, 3 अक्षरों, 4 अक्षरों तथा 5 अक्षरों के शब्दों को लिखने में समस्या हो रही है। वह इस लेख में, नीचे बहुत सारे ज अक्षर से शुरू होने वाले शब्दों को (J Se Shabd) देख सकते हैं।

ज से दो अक्षर वाले शब्द

ज से दो अक्षर वाले शब्द (J Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

जगजलजब
जसजमजट
जरजजजप
जखजनजय
जत्रजंतुजिप
जईजदजौ
जोशजोरजोखा
जालाजिंदाजोकि
जोंकजामजाली
जॉबजापजेल
जानजमाजूता
जादूजाताजाट
जीभजाँचजहाँ

यह भी पढ़ें – आ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ज से तीन अक्षर वाले शब्द

ज से तीन अक्षर वाले शब्द (J Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

ज्यादाजंतरजनाब
जमाईजनताजीवन
जबड़ाजैकेटजननी
जोकरजिस्मजब्त
जासूसजमीनजगह
जवाबजूनूनजगन
जमानाजंगीजनक
जीवितजुगनूजलेबी
जामुनजंजीरजल्दी
जमावजतानाजड़ाऊ
जगानाजयंतीजोशीला 
जोखिम जिंदलजौहरी
जुकामजठरजीजाजी

यह भी पढ़ें- 600+ आ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ज से चार अक्षर वाले शब्द

ज से चार अक्षर वाले शब्द (J Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

जलचरजलपानजलवायु
जलयानजलाशयजानकारी
जादूगरजालसाजजिम्मेदार
जोधपुरजागरणज्योतिष
ज्योत्श्नाजेलखानाजनरल
जन्मदिनजनपदजबरन
जगदीशजानवरजानमाल
जूनियरजयदतजरूरत
जुलीयटजिंदादिलजमघट
जहांगीरजिग्नेशजामफल

यह भी पढ़ें- ऊ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ज से पांच अक्षर वाले शब्द

ज से पांच अक्षर वाले शब्द (J Se Shabd) इस प्रकार हैं:- 

ज्वालामुखीजंतरमंतरज्योतिषचार्य
जागरूकताज्वलनशीलजोखिमभरा
जगदम्बाजनआंदोलनजैवमंडल
ज्यादातरजेबकतराजेनेटिक्स
जाहिलपनजीवनदर्शनजमालगोटा
जन्मपत्रिकाजोखिमपूर्णजेंटलमैन

यह भी पढ़ें – इ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, चित्र और वर्कशीट

अन्य 50+ J Se Shabd

यहां ज से शब्द (J Se Shabd) दिए गए हैं जिन्हें पढ़ने का आप अभ्यास कर सकते हैं:-

जीतजापजोश
जंगलजोरजमा
जीनजवानीजेब
जयजगहजलन
जगानाजजजागरूक
जागरणजुनूनीजस
जितनाजनताजलता
जमीनजहाजजीवन
जोरदारजगजहरीला
जगतजिगरजन
जेलजख़्म जैसा
जोड़ीजिदजाम
जूताजीवजाग
जंगजगमगानाजंजीर
जकड़नाजटिलजनगणना
जनतंत्रजनेऊजनजाति
ज़मानतजन्मकुंडलीजबरदस्त
जमीनदारजरूरतजमींदार
जम्हाईजयंतीजलचर
जलप्रपातजलाशयजहाज

यह भी पढ़ें – उ की मात्रा वाले शब्द, वाक्य, कहानी, चित्र, वर्कशीट और पीडीएफ

ज से बनने वाले वाक्य

ज से बनने वाले कुछ आसान वाक्य इस प्रकार हैं:-

  • जीवन का आनंद लेना चाहिए। 
  • जहाज पानी में डूब गया। 
  • जब रात हुई सब लोग सोने चले गए। 
  • जानवर सड़क पर चल रहा है। 
  • इस कार्य में जोखिम मत उठाओ। 
  • यह जगह खाली करो। 
  • मोहन को ज्यादा बातें नहीं करनी चाहिए। 
  • जमीन पर बैठ जाओ। 
  • जादूगर कल जादू दिखाने लगा। 
  • जीत का जश्न मनाओ। 
  • रात को जल्दी सो जाओ। 
  • जैसा चाहे, करो। 
  • जंगल में हरे भरे पेड़-पौधे होते हैं।
  • आज सोहन का जन्मदिन है। 
  • जिंदगी में हमेशा खुश रहो। 

ज अक्षर से कहानी

जंगल में सभी पशु-पक्षी मिलजुल कर रहते थे। एक दिन जब जतिन गर्मियों की छुट्टियों में अपने पिताजी से साथ जंगल की सैर करने निकला। तब जतिन ने पहली बार घने जंगल को करीब से देखा जैसा की उसने अपनी किताबों में पढ़ा था। कुछ देर चलने के बाद जतिन को एक हाथी अपने पास आता दिखाई दिया। हाथी के साथ साथ उसकी परछाई भी बहुत बड़ी लग रही है। जब हाथी नजदीक आ गया तो पिताजी ने जतिन को हाथी पर बिठा दिया। इसके बाद जतिन ने पूरे जंगल का चक्कर लगाया जिससे वह बहुत खुश हुआ। 

ज अक्षर वाले शब्दों का अभ्यास करने के लिए वर्कशीट

J Se Shabd चित्र सहित

ज से शब्द चित्र (J Se Shabd) सहित इस प्रकार हैं:–

आशा है कि आप ज से शब्द (J Se Shabd) सीख गए होंगे। ऐसे ही किड्स लर्निंग से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*