Ishwar ka paryayvachi shabd : ईश, परमेश्वर, परमात्मा, पारब्रह्म, महाप्रभु, स्वामी, परमपिता, जगदीश, जगदीश्वर

1 minute read
Ishwar ka paryayvachi shabd

ईश्वर उन्हें कहा जाता है, जिन्होंने सृष्टि की उत्पत्ति की और जो सकल ब्रह्मांड के पालनकर्ता हैं। निम्नलिखित शब्द ईश्वर के पर्यायवाची शब्द ही हैं- 

  • ईश
  • परमेश्वर
  • परमात्मा
  • पारब्रह्म
  • सच्चिदानन्द
  • व्यापक
  • महाप्रभु
  • स्वामी
  • परमपिता
  • जगदीश
  • जगदीश्वर
  • विधाता
  • सर्वशक्तिमान
  • स्वयंभू
  • ठाकुर
  • त्रिलोकीनाथ
  • अखिलेश 
  • जगन्नाथ
  • अच्युत
  • अंतर्यामी
  • विश्वनाथ
  • अक्षरब्रह्म
  • दीनानाथ
  • आदिपुरुष
  • स्वामी
  • ऋषिकेश
  • भगवान इत्यादि।

संबंधित आर्टिकल

Ishwar ka paryayvachi shabd का वाक्य में प्रयोग

  • सृष्टि के कण-कण में महाप्रभु जगन्नाथ का ही वास है।
  • उस व्यक्ति को फिर भय कैसा हो, जिसके रक्षक स्वयं परमात्मा हो।
  • ठाकुर जी हैं स्वामी मेरे, मैं दास हरि चरणों का हूँ।
  • मीरा बाई की भांति ही भार्गवी परमेश्वर भक्ति में लीन रहने लगी।
  • जगदीश आप पर अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखें।

अन्य पर्यायवाची शब्दों से संबंधित ब्लॉग्स के बारे में जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*