IELTS या TOEFL में किसे चुनें?

2 minute read
IELTS या TOEFL

इंग्लिश-बोलने वाले देशों के कॉलेज या यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता का प्रमाण देना होता है। इसके लिए कई परीक्षा हैं, जिनमें से दो मुख्य परीक्षा है:- TOEFL या IELTS। इन दोनों परीक्षाओं के द्वारा छात्रों के पढ़ने, लिखने, सुनने, और बोलने की स्किल्स को जाँचा जाता है। लेकिन अगर आप इस बात को लेकर परेशान है कि आपको इनमे से कौन सी परीक्षा देनी चाहिए और इसकी तैयारी कैसे करे तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। हमारे इस ब्लॉग में आपके सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे की आपको TOEFL या IELTS में से किसका चयन करना चाहिए।

ज़रूर पढ़ें: कैसे करें Duolingo English Test ki Taiyari

TOEFL क्या है?

IELTS या TOEFL में TOEFL विदेश में एडमिशन लेने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज की प्रवीणता जांचने के लिए टेस्ट है। इसका आयोजन लगभग 130 देशों में किया जाता है। यह परीक्षा आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से दे सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन ETS द्वारा कराया जाता है।

ज़रूर पढ़ें: 90 दिनों में TOEFL Kaise Pass Karen

IELTS क्या है? 

IELTS इंग्लिश भाषा की प्रवीणता जांच करने के लिए आयोजित किया जाने वाला टेस्ट है। यह परीक्षा ब्रिटिश काउंसिल और IDP द्वारा करायी जाती है। इस परीक्षा का आयोजन लगभग 140 में देशों में किया जाता है। IELTS या TOEFL में यह परीक्षा ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए होती है।

Credits – Leverage Edu

ज़रूर पढ़ें: India Ke IELTS Test Centres

TOEFL वर्सेज IELTS फॉर्मेट 

TOEFL MCQ आधारित परीक्षा है जबकि IELTS में आपको प्रश्नों के उत्तर देने पड़ सकते है जैसे कि रिक्त स्थान भरें, शॉर्ट आंसर, आदि। IELTS परीक्षा की समय सीमा 2 घंटे 45 मिनट है, वहीं TOEFL की समयावधि 4 घंटे की है। IELTS या TOEFL में IELTS परीक्षा दो प्रकार की होती है: जनरल ट्रेनिंग और अकादमिक। TOEFL केवल एक प्रकार की परीक्षा प्रदान करता है। 

IELTS टेस्ट फॉर्मेट 

सेक्शंसअवधिटास्क/एक्टिविटीज की संख्या
लिसनिंग30 मिनट40
रीडिंग60 मिनट40
राइटिंग60 मिनट2 टास्क
स्पीकिंग10-15 मिनट3 टास्क
Credits – Leverage Edu

TOEFL टेस्ट फॉर्मेट

सेक्शंसस्कोरिंगप्रश्नों की संख्यालेवल
रीडिंग0-3036-56-हाई: 22-30
-मीडियम: 15-21
-लो: 0-14
लिसनिंग0-3034-51-हाई: 22-30
-मीडियम: 14-22 
-लो: 0-13
स्पीकिंग0-306 टास्क-गुड: 26-30
-फेयर: 18-25
-लिमिटेड: 10-17
-वीक: 0-16
राइटिंग0-302 टास्क-गुड: 24-30
-फेयर: 17-23
-लिमिटेड: 1-16
-जीरो: 0
टोटल0-120
Credits – Leverage Edu

रीडिंग सेक्शन

IELTS या TOEFL में दोनों परीक्षाओं में पढ़ने के लिए उन पैराग्राफ को शामिल किया जाता है जिनके बारे में उन्हें अपने विषय के सिलेबस में पढ़ना है। TOEFL में 20 मिनट में 3-5 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। IELTS में 3 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इसमें छात्रों को अलग-अलग तरह से प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कहा जाएगा जैसे कि गैप भरना, शॉर्ट आंसर।

राइटिंग सेक्शन

IELTS पेपर देते समय आपको 2 लिखित प्रश्नों को हल करना होगा। पहले में आपको दी गई जानकारी को डायग्राम, टेबल चार्ट आदि के रूप में समझाना होगा। जबकि दूसरे में, आपको लॉजिक से 200-250 शब्दों को लिखना होगा। यदि आप TOEFL परीक्षा देते हैं, तो आपको 300-350 शब्दों में पांच-पैराग्राफ का एस्से लिखना होगा। IELTS या TOEFL में दूसरे प्रश्न के लिए, आपको दिए गए पैराग्राफ से कुछ नोट्स लेने होंगे और 150-225 शब्दों में उत्तर तैयार करना होगा।

लिसनिंग सेक्शन

IELTS या TOEFL में दोनों परीक्षाओं का तरीका एक दूसरे से बहुत अलग है। IELTS परीक्षण में छात्र रिकॉर्डिंग सुनते समय प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं। विभिन्न प्रकार के लंबे और छोटे प्रश्न होंगे। जबकि TOEFL परीक्षा क्लास लेक्चर्स पर आधारित है, जिसमे छात्रों को ऑडियो सुनते समय ध्यान देना होगा, छात्रों को TOEFL में 40-60 मिनट का समय दिया जायेगा जिसमे उन्हें MCQ हल करना होगा। 

स्पीकिंग सेक्शन

TOEFL में बोलने का एनालिसिस एक माइक्रोफोन के माध्यम से रिकॉर्ड किया जाता है और परीक्षकों को भेजा जाता है। जबकि IELTS में बोलने की परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए आमने-सामने होती है। TOEFL की अवधि 20 मिनट होगी IELTS अधिकतम 10-15 मिनट की होगी। IELTS या TOEFL में IELTS में बोलने के लिए पहले तैयारी करने दिया जायेगा जबकि TOEFL में ऐसा कोई विकल्प नहीं है।

स्कोर की तुलना

IELTS या TOEFL में TOEFL परीक्षा की एनालिसिस आपकी बोलने से लेकर लिखने, ग्लोसरी और ग्रामर के आधार पर किया जाता है। IELTS का एनालिसिस लॉजिक, ग्रामर और फ्लुएंसी को आधार मानकर किया जाता है। IELTS का मूल्यांकन 1-9 के पैमाने पर किया जाता है, जिसमें रीडिंग, स्पीकिंग, राइटिंग और लिसनिंग का औसत होता है। TOEFL 120 अंकों के अधिकतम स्कोर के साथ एक एकल परीक्षा है। दोनों परीक्षाओं में स्कोर इस प्रकार दिए जाते है :-

TOEFLIELTS
118-1209
115-1178.5
110-1148
102-1097.5
94-1017
79-936.5
60-786
46-595.5
35-455
32-344.5
0-310-4

बैंड डिस्क्रिप्शन

IELTS या TOEFL में बैंड डिस्क्रिप्शन नीचे दिया गया है-

बैंड स्कोरस्किल लेवल
बैंड 9एक्सपर्ट यूजर
बैंड 8वैरी गुड यूजर
बैंड 7गुड यूजर
बैंड 6कम्पीटेंट गुड
बैंड 5मॉडेस्ट गुड
बैंड 4लिमिटेड गुड
बैंड 3एक्सट्रेमली लिमिटेड गुड
बैंड 2इंटरमिटेंट गुड
बैंड 1नॉन-गुड
बैंड 0टेस्ट एटेम्पट नहीं किया

TOEFL वर्सेस IELTS में मुख्य अंतर

IELTS या TOEFL में कुछ मुख्य अंतर हैं, जो कि इस प्रकार है:

IELTSTOEFL
किसके द्वारा कंडक्ट किया जाता है:British Council, IDP: IELTS Australia and Cambridge English Language AssessmentETS
टेस्ट डिलीवरी फॉर्मेट:पेपर-आधारितकंप्यूटर-आधारित
कॉस्ट:-देश के हिसाब से अलग फीस
– यूएसए में फीस USD 215-245(INR 17,200-19,600)
देश के हिसाब से अलग फीस
परीक्षा अवधि:2 घंटे 45 मिनट4 घंटे
टेस्ट सेक्शन(in order):-लिसनिंग: 30 मिनट
-रीडिंग: 60 मिनट
-राइटिंग: 60 मिनट
-स्पीकिंग: 11-14 मिनट (सेक्शन को अन्य तीन सेक्शन से पहले भी लिया जा सकता है)
-रीडिंग: 60-80 मिनट
-लिसनिंग: 60-90 मिनट
-स्पीकिंग: 20 मिनट
-राइटिंग: 50 मिनट
स्पीकिंग सेक्शन फॉर्मेट:एक परीक्षक के साथ व्यक्तिगत रूप सेकंप्यूटर-बेस्ड (छात्र हेडसेट माइक्रोफोन में बोलते हैं)
इंटरवल:सुनने, पढ़ने और लिखने के सेक्शंस के दौरान कोई इंटरवल नहीं है, लेकिन बोलने वाले हिस्से को बाकी परीक्षण से एक सप्ताह पहले या बाद में लिया जा सकता है।सुनने और बोलने वाले सेक्शंस के बीच 10 मिनट का ब्रेक
एक्सेंट कैंडिडेट्स सुन सकते हैंऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूके और यूएसएऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, यूके और यूएसए
कहां टेस्ट प्रदान किया जाता हैदुनिया भर के लगभग 140 देशों में 1,100 से अधिक स्थानदुनिया भर में पेश किया गया, हालांकि ETS परीक्षण साइटों की सटीक संख्या प्रदान नहीं कर सका
कितनी बार टेस्ट दिया जा सकता हैप्रति वर्ष 48 टेस्ट डेट्सप्रति वर्ष 50 से अधिक टेस्ट डेट्स
कहां स्कोर स्वीकार किए जाते हैंलगभग 3,000 अमेरिकी संस्थानों सहित वैश्विक स्तर पर 9,000 से अधिक संगठनों द्वारा स्वीकार किया गया5,000 से अधिक यू.एस. संस्थानों सहित वैश्विक स्तर पर 10,000 से अधिक संगठनों द्वारा स्वीकृत
रिजल्ट टाइमलाइनटेस्ट के 13 दिन बाद रिजल्ट जारी किया जाता हैटेस्ट के 10 दिन बाद रिजल्ट जारी किया जाता है
स्कोरिंग स्केल0-90-120
रैंक किए गए राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक औसत न्यूनतम स्कोर (फॉल 2015)6.378
रैंक किए गए नेशनल लिबरल आर्ट्स कॉलेजों द्वारा आवश्यक औसत न्यूनतम स्कोर (फॉल2015)6.582.2

Leverage Live 

IELTS या TOEFL में अगर आप विदेश जाकर पढाई करने का सपना देख रहे है और TOEFL या IELTS परीक्षा की तैयारी कर रहे है लेकिन उसके लिए आपको उचित क्लासेज नहीं मिल पा रही हैं तो Leverage Edu आपके साथ खड़ा है। Leverage Edu आपका हाथ थाम के आपको मंजिल तक पहुंचाएगा। TOEFL या IELTS परीक्षा के लिए हम आपके लिए लाये है Leverage Live जहाँ आपको बेस्ट प्रोफेसर के द्वारा तैयारी करायी जाएगी।

Leverage Live से अब तक लगभग 4000+ छात्रों को लाभ हुआ है, 200,000+ घंटे की लाइव ट्रेनिंग दी जाएगी, 50+एडुकेटर्स, और 1,000+ फ्री वीडियोज़। Leverage Live पर आज ही अपनी पहली फ्री डेमो क्लास को बुक करें।

FAQs

क्या TOEFL यूके में स्वीकृत है?

हाँ, TOEFL को यूके के सभी विश्वविद्यालयों में स्वीकार किया जाता है। आप Leverage Edu  experts के साथ विवरण की पुष्टि कर सकते हैं!

TOEFL परीक्षा किसके लिए प्रयोग की जाती है?

TOEFL परीक्षा सभी टॉप यूनिवर्सिटीज द्वारा प्राथमिक अंग्रेजी दक्षता परीक्षा के रूप में स्वीकार की जाती है।

TOEFL या IELTS में से कम फीस किसकी है?

TOEFL या IELTS दोनों परीक्षाओं की फीस समान ही है इनमे ज्यादा अंतर नहीं है।

TOEFL या IELTS के लिए आवेदन कैसे करे ?

TOEFL या IELTS के लिए आवेदन करने सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट से संपर्क करें।

उम्मीद है, इस ब्लॉग में आपको IELTS या TOEFL से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी। यदि आप IELTS या TOEFL में से कोई परीक्षा देनी चाहते हैं और विदेश में पढ़ना चाहते हैं तो आज ही हमारी Leverage Edu वेबसाइट पर हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

1 comment