Goa Board Result 2025: कल जारी होगा गोवा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें तुरंत चेक

1 minute read
Goa Board Result 2025

GBSHSE Goa Board 12th Result 2025 Date & Time: गोवा बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने कक्षा 12वीं  परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बताना चाहेंगे गोवा बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, 12वीं का रिजल्ट गुरुवार 27 मार्च, 2025 को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक gbshse.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। इच्छुक परीक्षार्थी यहां अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर रिजल्ट चेक (Goa Board Result 2025) कर सकते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोवा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 राज्य के 20 परीक्षा केंद्रों पर 10 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित की गई थी। गोवा HSSC परीक्षा 2025 के लिए नियमित श्रेणी से कुल 17,686 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इसमें आर्ट्स स्ट्रीम से 4,068, कॉमर्स से 5,085, साइंस से 6,086 और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से 2,447 परीक्षार्थी शामिल हैं।

Goa Board Result 2025: ऐसे करें रिज़ल्ट चेक और डाउनलोड 

कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट चेक करने के लिए GBSHSE द्वारा आधिकारिक वेबसाइट्स दी गई हैं:- gbshse.gov.in आप इस वेबसाइट्स पर जाकर GBSHSE कक्षा 12th का रिज़ल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान दें कि गोवा बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, स्कूल अपने छात्रों की समेकित मार्कशीट 29 मार्च से service1.gbshse.in पोर्टल पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। 

  1. सबसे पहले GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं।  
  2. इसके बाद Goa Board 12th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।  
  3. अब दिए गए बॉक्स में अपना रोल नंबर और कैप्चा फिल करें।  
  4. अब आपके सामने HSSC 12वीं का रिज़ल्ट ओपन हो जाएगा।  
  5. इसके बाद डाउनलोड फ़ाइल पर क्लिक करके अपना रिज़ल्ट डाउनलोड कर लें।  
  6. भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें।

GBSHSE में 12वीं पास करने के लिए कितने मार्क्स है जरुरी 

Goa HSSC Result 2025: GBSHSE 12वीं कक्षा में पास होने के लिए परीक्षार्थियों को प्रत्येक विषय में व कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। यदि किसी परीक्षार्थी के एक या दो विषय में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आते हैं तो उन्हें पूरक परीक्षा (Supplementary Exam) देने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा के बारे में 27 मार्च को रिजल्ट के दिन विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट (Goa Board Result 2025) की सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*