घ से पर्यायवाची शब्द क्या हैं जिनके बारे में पूछा जाता है हिंदी की परीक्षाओं में

1 minute read
घ से पर्यायवाची शब्द

ऐसे शब्द जिनके अर्थ समान हों, उन्हें पर्यायवाची शब्द कहा जाता है, या फिर हम यह भी कह सकते हैं कि एक ही शब्द के स्थान पर समान अर्थ वाले अलग अलग शब्द प्रयोग किये जा सके, वह शब्द पर्यायवाची कहलाते हैं। हिंदी की परीक्षाओं के अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पर्यायवाची शब्दों के बारे में पूछा जाता है। इसलिए हिंदी के अक्षरों से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्दों के बारे में समझना जरूरी है। आज के इस ब्लाॅग में स्टूडेंट्स के लिए घ से पर्यायवाची शब्द दिए जा रहे हैं जो परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं।

यह भी पढ़ें : ओ, औ से पर्यायवाची शब्द

‘घ’ से पर्यायवाची शब्द

‘घ ’ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द निम्नलिखित है :

  1. घड़ा – घट, कलश, कुंभ, घटक, कुट।
  2. घी – हव्य, अमृतसार, क्षीरसार, आज्य।
  3. घास – शष्प, शाद, शाद्वल, तृण, दूर्वा, दूब।
  4. घृणा – अरुचि, नफरत, जुगुप्सा, अनिच्छा, विरति, घिन।
  5. घर– आलय, आवास, गेह, गृह, सदन, निवास, भवन, वास, वास -स्थान, शाला, निकेतन, निल

यह भी पढ़ें : ए , ऐ से पर्यायवाची शब्द

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको घ से पर्यायवाची शब्द से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य पर्यायावाची शब्दों को जानने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*