यूके की एजुकेशन एंड टीचिंग यूनिवर्सिटीज़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीचर ट्रेनिंग, एजुकेशन रिसर्च और क्लासरूम-बेस्ड प्रैक्टिस के संतुलित मॉडल के लिए जाना जाता है। यहाँ एजुकेशन को केवल पढ़ाने की स्किल के रूप में नहीं, बल्कि लर्निंग साइंसेज़, एजुकेशन पॉलिसी, स्कूल सिस्टम और स्टूडेंट डेवलपमेंट के व्यापक संदर्भ में पढ़ाया जाता है। इसी वजह से यूके में एजुकेशन और टीचिंग से जुड़े प्रोग्राम्स अकादमिक और प्रैक्टिकल दोनों स्तरों पर अलग-अलग अप्रोच अपनाते हैं।
यह पेज यूके की अलग-अलग यूनिवर्सिटीज़ में एजुकेशन एंड टीचिंग से जुड़े अकादमिक फोकस और टीचिंग मॉडल को स्पष्ट रूप से समझाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह कोई रैंकिंग या एडमिशन गाइड नहीं है। यहाँ दिया गया ओवरव्यू आपको यूनिवर्सिटीज़ के बीच मौजूद बुनियादी अंतर को सही संदर्भ में समझने और अपनी अकादमिक इंटरेस्ट व फ्यूचर इंटेंट के अनुसार शॉर्टलिस्टिंग करने में मदद करता है।
This Blog Includes:
यूके में एजुकेशन एंड टीचिंग यूनिवर्सिटीज़ का लैंडस्केप
यूके में एजुकेशन और टीचिंग की पढ़ाई एक रेगुलेटेड और स्ट्रक्चर्ड अकादमिक सेट-अप के भीतर होती है, जहाँ यूनिवर्सिटीज़ की भूमिका केवल कोर्स पढ़ाने तक सीमित नहीं रहती। ज़्यादातर एजुकेशन एंड टीचिंग प्रोग्राम्स पब्लिक यूनिवर्सिटीज़ के भीतर मौजूद स्कूल ऑफ एजुकेशन या टीचर-ट्रेनिंग डिपार्टमेंट्स के ज़रिये ऑफ़र किए जाते हैं, जो स्थानीय स्कूल सिस्टम और एजुकेशन अथॉरिटीज़ के साथ मिलकर काम करते हैं।
यूके की यूनिवर्सिटीज़ के बीच मुख्य अंतर इस बात से आता है कि वे एजुकेशन को किस संदर्भ में पढ़ाती हैं। कुछ संस्थान एजुकेशन को एक रिसर्च-लेड अकादमिक सब्जेक्ट के रूप में देखते हैं, जहाँ लर्निंग थ्योरी, एजुकेशन पॉलिसी, करिकुलम स्टडीज़ और रिसर्च मेथड्स पर ज़्यादा फोकस रहता है। वहीं कई यूनिवर्सिटीज़ का झुकाव क्लासरूम-बेस्ड टीचिंग और टीचर ट्रेनिंग की ओर होता है, जहाँ स्कूल प्लेसमेंट्स, ऑब्ज़र्वेशन और प्रैक्टिकल टीचिंग एक्सपीरियंस पढ़ाई का अहम हिस्सा बनते हैं।
यूके का यह मॉडल यूनिवर्सिटी-लेवल स्टडी को लोकल स्कूल्स, ट्रेनिंग पार्टनर्स और एजुकेशन नेटवर्क्स से जोड़कर चलता है। इसी वजह से हर यूनिवर्सिटी का टीचिंग अप्रोच, स्टूडेंट प्रोफाइल और प्रैक्टिकल एक्सपोज़र अलग-अलग हो सकता है। इस लैंडस्केप को समझना भारतीय छात्रों को यह स्पष्ट करने में मदद करता है कि उनकी प्रोफाइल और फ्यूचर इंटेंट के लिए रिसर्च-ओरिएंटेड पाथ सही रहेगा या क्लासरूम-फोकस्ड टीचिंग रूट।
यूके की प्रमुख एजुकेशन एंड टीचिंग यूनिवर्सिटीज़
नीचे दी गई सूची यूके की उन यूनिवर्सिटीज़ को दर्शाती है जो एजुकेशन और टीचिंग से जुड़े प्रोग्राम्स अलग-अलग अकादमिक फोकस के साथ ऑफर करती हैं। यह कोई रैंकिंग नहीं है, बल्कि एक रिप्रेज़ेंटेटिव ओवरव्यू है, ताकि छात्र समझ सकें कि किस तरह की टीचिंग अप्रोच और लर्निंग एनवायरनमेंट अलग-अलग इंस्टीट्यूशन्स में देखने को मिलता है।
| यूनिवर्सिटी का नाम | एजुकेशन एंड टीचिंग प्रोग्राम का प्रमुख फोकस |
| यूसीएल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन | एजुकेशन पॉलिसी और रिसर्च-लेड अकादमिक स्टडी पर आधारित अप्रोच |
| यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज | बच्चों के विकास और एजुकेशन रिसर्च पर अकादमिक फोकस |
| यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबरा | इन्क्लूसिव एजुकेशन, डिजिटल लर्निंग और सोशल कॉन्टेक्स्ट का मिश्रण |
| यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम | टीचर ट्रेनिंग और स्कूल-बेस्ड प्रैक्टिकल लर्निंग |
| यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर | एजुकेशन और सोसाइटी के रिलेशनशिप पर रिसर्च-ओरिएंटेड स्टडी |
| यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो | एडल्ट एजुकेशन और कम्युनिटी-बेस्ड लर्निंग |
| किंग्स कॉलेज लंदन | स्टेम एजुकेशन और सब्जेक्ट-स्पेसिफिक टीचिंग रिसर्च |
| यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम | स्पेशल एजुकेशनल नीड्स और एजुकेशन लीडरशिप स्टडीज़ |
| यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक | प्राइमरी और सेकेंडरी टीचिंग के लिए क्लासरूम-फोकस्ड ट्रेनिंग |
| यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स | ग्लोबल डेवलपमेंट और इंटरनेशनल एजुकेशन स्टडीज़ |
| शेफ़ील्ड हैलम यूनिवर्सिटी | एप्लाइड टीचिंग स्किल्स और स्कूल-लिंक्ड ट्रेनिंग |
| ऑक्सफोर्ड ब्रूक्स यूनिवर्सिटी | अर्ली ईयर्स और प्राइमरी एजुकेशन में प्रैक्टिकल ओरिएंटेशन |
| यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग | लैंग्वेज टीचिंग और क्लासरूम मैनेजमेंट स्टडीज़ |
| यूनिवर्सिटी ऑफ स्टर्लिंग | एजुकेशन थ्योरी और मॉडर्न टीचिंग मेथड्स का बैलेंस |
| यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर | टीचर ट्रेनिंग और करिकुलम डिज़ाइन में रिसर्च-लेड अप्रोच |
| कार्डिफ़ यूनिवर्सिटी | रीजनल एजुकेशन सिस्टम्स और ग्लोबल एजुकेशन एनालिसिस |
| बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी | क्रिएटिव टीचिंग प्रैक्टिसेज़ और स्कूल-बेस्ड ट्रेनिंग |
| मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी | अर्बन एजुकेशन और डाइवर्स क्लासरूम प्रिपरेशन |
यूके में एजुकेशन एंड टीचिंग यूनिवर्सिटी चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?
यूके में सही एजुकेशन एंड टीचिंग यूनिवर्सिटी चुनना केवल नाम देखने का फैसला नहीं होता, बल्कि यह आपके अकादमिक गोल्स और लर्निंग प्रेफ़रेंस से जुड़ा होता है।
- कोर्स का अकादमिक फोकस: कुछ प्रोग्राम्स एजुकेशन स्टडीज़ और रिसर्च पर आधारित होते हैं, जबकि कुछ सीधे क्लासरूम टीचिंग और टीचर ट्रेनिंग पर केंद्रित रहते हैं।
- टीचिंग स्टाइल: यह देखना उपयोगी रहता है कि सीखना लेक्चर्स और रिसर्च-बेस्ड है या स्कूल प्लेसमेंट्स और प्रैक्टिकल एक्सपोज़र ज़्यादा है।
- स्कूल एक्सपोज़र: जिन छात्रों का लक्ष्य क्लासरूम टीचिंग है, उनके लिए स्कूल-लिंक्ड ट्रेनिंग और प्लेसमेंट्स अहम भूमिका निभाते हैं।
- स्टूडेंट प्रोफाइल: अलग-अलग यूनिवर्सिटीज़ में स्टूडेंट्स का अकादमिक और प्रोफेशनल बैकग्राउंड अलग हो सकता है, जो पीयर लर्निंग को प्रभावित करता है।
- लॉन्ग-टर्म इंटेंट: यदि आगे चलकर रिसर्च, पॉलिसी या टीचिंग प्रैक्टिस का विचार है, तो उसी दिशा से जुड़ा अकादमिक माहौल समझना ज़रूरी होता है।
यूके की एजुकेशन एंड टीचिंग यूनिवर्सिटीज़ में लागत और एंट्री अपेक्षाएँ
यूके में एजुकेशन और टीचिंग से जुड़े प्रोग्राम्स की सालाना (एनुअल) ट्यूशन फ़ीस इस बात पर निर्भर करती है कि प्रोग्राम का फ़ोकस अकादमिक स्टडीज़ पर है या क्लासरूम-बेस्ड टीचर ट्रेनिंग पर। आम तौर पर, इन प्रोग्राम्स की फ़ीस एक हाई-लेवल रेंज में लगभग £14,000 से £32,000 प्रति वर्ष के बीच देखने को मिलती है।
स्कूल-प्लेसमेंट या टीचर-ट्रेनिंग एलिमेंट वाले प्रोग्राम्स (जैसे पीजीसीई से जुड़े कोर्स) और लंदन या बड़े शैक्षिक केंद्रों में स्थित यूनिवर्सिटीज़ में यह रेंज अपेक्षाकृत ऊँची हो सकती है, जबकि अन्य क्षेत्रों में स्थित यूनिवर्सिटीज़ में लागत अधिक संतुलित रहती है।
एंट्री अपेक्षाओं की बात करें तो, यूके की एजुकेशन एंड टीचिंग यूनिवर्सिटीज़ प्रोफ़ाइल को ओवरऑल अकादमिक और प्रैक्टिकल संदर्भ में देखती हैं। इसमें आम तौर पर आपका पिछला अकादमिक बैकग्राउंड, इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी, और कुछ मामलों में क्लासरूम, स्कूल या बच्चों के साथ काम से जुड़ा अनुभव शामिल होता है।
हर प्रोग्राम की अपेक्षाएँ एक-सी नहीं होतीं रिसर्च-ओरिएंटेड एजुकेशन स्टडीज़ प्रोग्राम्स में अकादमिक रुचि और लिखित क्षमता ज़्यादा अहम होती है, जबकि टीचर-ट्रेनिंग या प्रैक्टिकल-फोकस्ड कोर्सेज़ में आपकी मोटिवेशन और एजुकेशन-रिलेटेड एक्सपोज़र को ज़्यादा वज़न दिया जा सकता है।
यह सेक्शन किसी यूनिवर्सिटी को बेंचमार्क करने या तुलना करने के लिए नहीं है, बल्कि यूके में एजुकेशन एंड टीचिंग प्रोग्राम्स से जुड़ी लागत और एंट्री अपेक्षाओं का सही संदर्भ देने के उद्देश्य से लिखा गया है, ताकि छात्र अपने विकल्पों को वास्तविक अकादमिक सिस्टम के भीतर समझ सकें।
नोट: ये सभी आंकड़े अनुमानित रेंज हैं और यूनिवर्सिटी, कोर्स टाइप और व्यक्तिगत खर्चों के आधार पर बदल सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ संस्थानों की फीस अपेक्षाकृत कम होती है, जबकि अन्य में यह अधिक हो सकती है। इसलिए एडमिशन से पहले संबंधित यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेटेड फीस और खर्च की जानकारी ज़रूर देखें।
FAQs
यूके में एजुकेशन की पढ़ाई के लिए टीचिंग एक्सपीरियंस हर कोर्स के लिए यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन कुछ टीचर-ट्रेनिंग फोकस्ड प्रोग्राम्स में लिमिटेड क्लासरूम एक्सपोज़र को प्राथमिकता दी जाती है।
पीजीसीई एक प्रोफेशनल टीचर-ट्रेनिंग रूट है, जबकि एजुकेशन स्टडीज़ एजुकेशन थ्योरी, पॉलिसी और रिसर्च-बेस्ड अंडरस्टैंडिंग पर ज़्यादा केंद्रित होता है।
यूके की डिग्रियाँ ग्लोबली रिकग्नाइज़्ड होती हैं। भारत में टीचिंग रोल्स के लिए लोकल रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स और इक्विवैलेंस को अलग से समझना ज़रूरी होता है।
यूके में एजुकेशन एंड टीचिंग प्रोग्राम्स ऑफर करने वाली यूनिवर्सिटीज़ को समझना केवल डिग्री चुनने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि उस अकादमिक एनवायरनमेंट को पहचानने जैसा है जहाँ आपकी सीखने की दिशा विकसित होगी। सही विकल्प वही माना जाता है जो आपकी अकादमिक रुचि और भविष्य की दिशा से स्वाभाविक रूप से मेल खाता हो।
अगर इस पेज को पढ़ते समय आपके मन में कोई सवाल आया हो, तो आप कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं। जहाँ तक संभव होगा, उस पर स्पष्ट जवाब देने की कोशिश की जाएगी।
One app for all your study abroad needs






60,000+ students trusted us with their dreams. Take the first step today!
