इकोनॉमिक्स पढ़ने के इच्छुक कई इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए यूके एक जाना-पहचाना स्टडी डेस्टिनेशन माना जाता है। क्योंकि यूके में फाइनेंस, पॉलिसी और रिसर्च से जुड़े संस्थानों की मजबूत मौजूदगी है, जिसका असर इकोनॉमिक्स की पढ़ाई के अकादमिक फोकस में भी दिखाई देता है। यूके की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में इकोनॉमिक्स को केवल थ्योरी नहीं, बल्कि मैथेमैटिकल मॉडलिंग, इकॉनॉमेट्रिक्स और डाटा-ड्रिवन एनालिसिस के साथ पढ़ाया जाता है।
वहीं कई प्रोग्राम्स में स्टूडेंट्स को यूनाइटेड किंगडम की सरकार, थिंक टैंक्स और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशंस के रियल डाटा पर काम करने का अवसर मिलता है। इसी वजह से यूके से इकोनॉमिक्स पढ़ने वाले स्टूडेंट्स कंसल्टिंग, बैंकिंग, पब्लिक पॉलिसी और रिसर्च जैसे क्षेत्रों की ओर बढ़ते हुए देखे जाते हैं।
यह पेज यूके की इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटीज का लैंडस्केप, अकादमिक फोकस और इनके पढ़ाने के तरीके के बारे में आसान भाषा में समझने में मदद करता है, ताकि स्टूडेंट अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के अकादमिक फोकस को बेहतर तरीके से समझ सकें।
This Blog Includes:
यूके में इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटीज का लैंडस्केप
यूके में इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटीज अलग-अलग अकादमिक अप्रोच के साथ काम करती हैं। कुछ यूनिवर्सिटीज रिसर्च-इंटेंसिव हैं, जहां इकोनॉमिक थ्योरी, इकॉनॉमेट्रिक्स और पॉलिसी रिसर्च पर डीप फोकस होता है। जबकि कुछ संस्थान पॉलिसी और एप्लाइड इकोनॉमिक्स-फोकस्ड हैं, जहां कोर्स स्ट्रक्चर सरकारी नीतियों, फाइनेंशियल मार्केट्स और पब्लिक सेक्टर एप्लिकेशन्स से जुड़ा होता है।
वहीं कुछ यूनिवर्सिटीज टीचिंग-स्ट्रॉन्ग और करियर-ओरिएंटेड अप्रोच अपनाती हैं, जो अंडरग्रेजुएट स्तर पर स्ट्रांग फाउंडेशन और स्किल-बिल्डिंग पर जोर देती हैं। इन कैटेगरीज में अंतर रिसर्च एक्सपोजर, क्वांटिटेटिव डेप्थ, इंडस्ट्री और पॉलिसी लिंक तथा एंट्री स्टैंडर्ड्स में होता है। इसी वजह से अलग-अलग यूनिवर्सिटीज अलग तरह की अकादमिक प्रोफाइल और लर्निंग प्रायोरिटी के साथ बेहतर मेल खा सकती हैं।
यूके में प्रमुख इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटीज
यह सूची यूके की इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटीज के अकादमिक फोकस को समझाने के लिए दी गई है, जिसमें रैंकिंग नहीं बल्कि संस्थानों की विशेषज्ञता और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस को ध्यान में रखा गया है, ताकि आप अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी चुन सकें:-
| यूनिवर्सिटीज का नाम | इकोनॉमिक्स प्रोग्राम का प्रमुख अकादमिक फोकस |
| लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (LSE) | सोशल साइंसेज में उच्च-स्तरीय शिक्षा, रिसर्च और ग्लोबल लीडरशिप |
| ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी | वर्ल्ड क्लास रिसर्च और ट्यूटोरियल-आधारित उच्च-स्तरीय शिक्षा |
| इंपीरियल कॉलेज लंदन | इकोनॉमिक्स, साइंस, टेक्नोलॉजी और मेडिसिन में हाई-इम्पैक्ट रिसर्च व इंडस्ट्री-ओरिएंटेड शिक्षा |
| यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) | इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च और विविध विषयों में अकादमिक उत्कृष्टता |
| लंदन बिजनेस स्कूल (LBS) | मैनेजमेंट, लीडरशिप शिक्षा और ग्लोबल बिजनेस इनोवेशन |
| लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी | रिसर्च-आधारित शिक्षा और मैनेजमेंट, साइंस व इंटरडिसिप्लिनरी लर्निंग में उत्कृष्टता |
| यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम | ग्लोबल रिसर्च, इंटरडिसिप्लिनरी शिक्षा और बहु-विषयक अकादमिक उत्कृष्टता |
| यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स | सोशल साइंसेज में रिसर्च-आधारित शिक्षा |
| क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन | इकोनॉमिक्स में रिसर्च आधारित शिक्षा और ग्लोबल पार्टनरशिप |
| ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी | आर्थिक सिद्धांत और डाटा विश्लेषण अनुप्रयोग |
| मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी | आधुनिक आर्थिक सिद्धांत और नीति समाधान |
यूके में इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?
यूके में इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी चुनते समय यह समझना जरूरी होता है कि अलग-अलग संस्थानों का अकादमिक फोकस और पढ़ाने का तरीका अलग हो सकता है। स्टूडेंट्स को इस दौरान कुछ मुख्य बातों पर ध्यान देना चाहिए:-
- अकादमिक क्वालिटी और रिसर्च – यूनिवर्सिटी की रैंकिंग, फैकल्टी का अनुभव और रिसर्च आउटपुट देखें, क्योंकि ये बेहतर सीखने और रिसर्च एक्सपोजर सुनिश्चित करते हैं।
- कोर्स स्ट्रक्चर और स्पेशलाइजेशन – यह जांचें कि मैक्रोइकोनॉमिक्स, माइक्रोइकोनॉमिक्स, फाइनेंस, पब्लिक पॉलिसी जैसे विषय उपलब्ध हैं और आपके करियर लक्ष्यों के अनुरूप हैं।
- इंडस्ट्री लिंक और प्लेसमेंट – इंटरर्नशिप, प्रोजेक्ट और उद्योग सहयोग से प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस मिलता है और भविष्य के करियर में मदद मिलती है।
- लोकेशन और लाइफस्टाइल – शहर या कैंपस आधारित जीवन, महंगाई, ट्रेवल और नेटवर्किंग अवसरों को ध्यान में रखें।
- इंटरनेशनल स्टूडेंट सपोर्ट – वीजा गाइडेंस, स्कॉलरशिप और मेंटरिंग जैसी सुविधाएं पढ़ाई को आसान बनाती हैं।
- फीस और फाइनेंशियल प्लानिंग – ट्यूशन फीस, रहने का खर्च और बजट का संतुलन तय करना जरूरी है।
- लॉन्ग टर्म करियर प्लानिंग – कोर्स चुनते समय आपके सीखने के लक्ष्य और भविष्य में करियर की दिशा पर ध्यान दें।
यूके की इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटीज में फीस और कॉस्ट एक्सपेक्टेशन
यूके में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई से जुड़ी कुल कॉस्ट एक्सपेक्टेशन यूनिवर्सिटी के अकादमिक स्तर, प्रोग्राम फोकस और उपलब्ध लर्निंग रिसोर्सेज के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। सामान्य तौर पर, इकोनॉमिक्स प्रोग्राम्स की ट्यूशन फीस एक कॉम्प्रेस्ड रेंज में देखी जाती है, जो लगभग £15,000 से £34,000 के बीच होती है। यह रेंज अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के अकादमिक पोजिशनिंग को दर्शाती है।
इसके अलावा, पढ़ाई के दौरान रहने और अकादमिक-रिलेटेड खर्च भी कुल लागत का हिस्सा होते हैं, जिनका स्तर यूनिवर्सिटी की लोकेशन और शहर के कॉन्टेक्स्ट पर निर्भर करता है। इसलिए कुल लागत को किसी एक तय आंकड़े की बजाय एक अनुमानित रेंज के रूप में समझना अधिक व्यावहारिक रहता है।
यूके में इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए रहने का खर्च शहर और लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है। लंदन और अन्य बड़े शहरों में किराया और जीवनयापन महंगा होता है, जहां सालाना खर्च लगभग 12,000-15,000 GBP तक हो सकता है। वहीं नॉर्थ इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड के शहर स्टूडेंट्स के लिए अधिक किफायती ऑप्शन हैं, जहां रहने का खर्च लगभग 8,000–10,000 GBP प्रति वर्ष होता है। इसके अलावा, भोजन, यात्रा, किताबें और व्यक्तिगत खर्च के लिए सालाना 2,000-3,000 GBP अतिरिक्त जोड़ना पड़ता है। इसलिए स्टूडेंट्स को बजट के अनुसार शहर और आवास विकल्प चुनना चाहिए।
नोट: ये सभी आंकड़े अनुमानित रेंज हैं और यूनिवर्सिटी, कोर्स टाइप और व्यक्तिगत खर्चों के आधार पर बदल सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ संस्थानों की फीस अपेक्षाकृत कम होती है, जबकि अन्य में यह अधिक हो सकती है। इसलिए एडमिशन से पहले संबंधित यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेटेड फीस और खर्च की जानकारी ज़रूर देखें।
FAQs
यूके की इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटीज़ का अकादमिक फोकस कहीं थ्योरी-और-रिसर्च-इंटेंसिव होता है, तो कहीं एप्लाइड इकोनॉमिक्स, पॉलिसी एनालिसिस और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड ट्रेनिंग पर केंद्रित होता है, जो संस्थान के मिशन और स्ट्रेंथ पर निर्भर करता है।
यह स्टूडेंट की अकादमिक रुचि पर निर्भर करता है। रिसर्च में रुचि रखने वालों के लिए रिसर्च-फोकस्ड माहौल अधिक उपयुक्त हो सकता है।
यूके की इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटीज अलग-अलग अकादमिक मॉडल और शिक्षण अप्रोच के साथ काम करती हैं। ऐसे में किसी एक निष्कर्ष पर पहुंचने के बजाय, इन मॉडलों को संदर्भ में समझना अधिक उपयोगी होता है, ताकि स्टूडेंट अपने लिए उपयुक्त विकल्पों का मूल्यांकन सोच-समझकर कर सकें।
One app for all your study abroad needs






60,000+ students trusted us with their dreams. Take the first step today!
