यूके की डेटा साइंस यूनिवर्सिटीज़: भारतीय छात्रों के लिए एक स्पष्ट अवलोकन

1 minute read
Data Science Universities in UK

यूके में डेटा साइंस की पढ़ाई को एक अकादमिक विषय के रूप में देखा जाता है, जहाँ गणित, सांख्यिकी और कंप्यूटिंग को एक स्ट्रक्चर्ड यूनिवर्सिटी सिस्टम के तहत पढ़ाया जाता है। यूके की यूनिवर्सिटीज़ में डेटा साइंस केवल टूल-आधारित स्किल नहीं माना जाता, बल्कि इसे एक डिसिप्लिन की तरह सिखाया जाता है, जिसमें थ्योरी, रिसर्च-थिंकिंग और एप्लाइड एनालिसिस तीनों का संतुलन होता है।

यूके के अंदर ही डेटा साइंस पढ़ाने का तरीका हर यूनिवर्सिटी में अलग हो सकता है। कुछ संस्थान इसे कंप्यूटर साइंस और रिसर्च के साथ जोड़कर पढ़ाते हैं, जबकि कुछ यूनिवर्सिटीज़ डेटा साइंस को बिज़नेस, एनालिटिक्स और एप्लाइड सिस्टम्स के संदर्भ में रखती हैं।

यह पेज यूके की डेटा साइंस यूनिवर्सिटीज़ को उनके अकादमिक अप्रोच और लर्निंग एनवायरनमेंट के आधार पर समझाने के लिए तैयार किया गया है। यह कोई रैंकिंग या तुलना पेज नहीं है। यहाँ फोकस यूनिवर्सिटी-लेवल समझ पर है, ताकि छात्र यूके के अकादमिक सिस्टम में डेटा साइंस की पोज़िशनिंग को सही संदर्भ में देख सकें।

यूके में डेटा साइंस यूनिवर्सिटीज़ का अकादमिक लैंडस्केप

यूके में डेटा साइंस की पढ़ाई किसी एक तय राष्ट्रीय मॉडल पर आधारित नहीं होती। हालांकि, सभी यूनिवर्सिटीज़ एक कॉमन यूके हायर एजुकेशन फ्रेमवर्क के अंदर काम करती हैं, जिसके कारण अकादमिक क्वालिटी और असेसमेंट स्ट्रक्चर में एकरूपता रहती है।

  • यूनिवर्सिटी सेट-अप: यूके में डेटा साइंस कुछ यूनिवर्सिटीज़ में कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के तहत पढ़ाया जाता है, जबकि कई संस्थानों में यह इंटरडिसिप्लिनरी या बिज़नेस-स्कूल आधारित सेट-अप में होता है।
  • टीचिंग अप्रोच: कुछ यूके यूनिवर्सिटीज़ डेटा साइंस को थ्योरी, मॉडल-डिज़ाइन और रिसर्च-ओरिएंटेड तरीके से पढ़ाती हैं, जबकि कुछ का फोकस एप्लाइड कोडिंग, डेटा हैंडलिंग और प्रोजेक्ट-वर्क पर रहता है।
  • क्लास प्रोफ़ाइल: यूके में कई डेटा साइंस प्रोग्राम्स ऐसे छात्रों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं जो अलग-अलग अकादमिक बैकग्राउंड से आते हैं, जिससे क्लासरूम डिस्कशन और सीखने का स्तर प्रभावित होता है।
  • इंडस्ट्री और अकादमिक लिंक: कुछ यूनिवर्सिटीज़ का झुकाव अकादमिक रिसर्च की तरफ होता है, जबकि कुछ संस्थान यूके-बेस्ड इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स और एप्लाइड केस-स्टडीज़ को पढ़ाई में शामिल करते हैं।

इसी वजह से यूके में डेटा साइंस के लिए “एक बेस्ट यूनिवर्सिटी” का विचार व्यावहारिक नहीं माना जाता।

डेटा साइंस के लिए यूके की प्रमुख यूनिवर्सिटीज़

नीचे दी गई सूची यूके की उन यूनिवर्सिटीज़ का प्रतिनिधि चयन है जहाँ डेटा साइंस को अलग-अलग अकादमिक अप्रोच में पढ़ाया जाता है। यह सूची किसी भी तरह की रैंकिंग को दर्शाती नहीं है।

यूनिवर्सिटी का नामडेटा साइंस प्रोग्राम का प्रमुख अकादमिक फोकस
यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्गरिसर्च-इंटेंसिव डेटा साइंस, थ्योरी और मॉडल-ड्रिवन स्टडी
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल)थ्योरी और एप्लाइड डेटा साइंस का संतुलन
यूनिवर्सिटी ऑफ वारविकडेटा इंजीनियरिंग और बिज़नेस एनालिटिक्स ओरिएंटेशन
यूनिवर्सिटी ऑफ सरेएप्लाइड डेटा साइंस और सिस्टम-लेवल इंटीग्रेशन
यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टरबड़े डेटा सेट्स और एनालिटिकल अप्रोच
यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्समल्टी-डोमेन डेटा साइंस और प्रोजेक्ट-आधारित लर्निंग
क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदनडेटा, कोडिंग और बिज़नेस-कॉन्टेक्स्ट एप्लिकेशन
यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघमएल्गोरिदम-ओरिएंटेड डेटा साइंस
यूनिवर्सिटी ऑफ साउथेम्प्टनडेटा साइंस और वेब/कंप्यूटिंग इंटरफेस
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टलएप्लाइड डेटा एनालिसिस
यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघमथ्योरी-आधारित लर्निंग और छोटे-स्केल प्रोजेक्ट्स
यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्डइंडस्ट्री-अवेयर और एप्लाइड डेटा साइंस
यूनिवर्सिटी ऑफ लिवरपूलडेटा एनालिसिस और स्ट्रैटेजिक डेटा अंडरस्टैंडिंग
कार्डिफ यूनिवर्सिटीटेक्निकल डेटा साइंस और कोडिंग-फोकस्ड अप्रोच
यूनिवर्सिटी ऑफ बाथटीम-आधारित डेटा प्रॉब्लम-सॉल्विंग
अल्स्टर यूनिवर्सिटीएप्लाइड और इंडस्ट्री-ओरिएंटेड डेटा साइंस

यूके में डेटा साइंस यूनिवर्सिटी चुनते समय किन बातों पर ध्यान दें?

यूके के अकादमिक सिस्टम में डेटा साइंस यूनिवर्सिटी चुनते समय इन पहलुओं को समझना उपयोगी रहता है:

  • अकादमिक अप्रोच: क्या यूनिवर्सिटी डेटा साइंस को रिसर्च-लेड डिसिप्लिन के रूप में पढ़ाती है या ज़्यादा एप्लाइड कॉन्टेक्स्ट में।
  • टीचिंग और असेसमेंट: यूके में कई प्रोग्राम्स असाइनमेंट, प्रोजेक्ट और इंडिपेंडेंट स्टडी पर आधारित होते हैं, जिनका वेटेज यूनिवर्सिटी के अनुसार बदलता है।
  • लोकेशन कॉन्टेक्स्ट: यूके के अलग-अलग शहरों में पढ़ाई का अकादमिक माहौल और इंडस्ट्री एक्सपोज़र अलग हो सकता है।
  • प्रोफ़ाइल मैच: यूनिवर्सिटी की एंट्री अपेक्षाएँ आपकी मौजूदा अकादमिक तैयारी से कितनी मेल खाती हैं, यह देखना ज़रूरी होता है।

यूके की डेटा साइंस यूनिवर्सिटीज़ में फीस और एंट्री अपेक्षाएँ

यूके में डेटा साइंस प्रोग्राम्स की सालाना ट्यूशन फीस यूनिवर्सिटी के अकादमिक फोकस, रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोग्राम टाइप के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। सामान्य तौर पर, यूके में डेटा साइंस से जुड़े प्रोग्राम्स की सालाना फीस एक हाई-लेवल कम्प्रेस्ड रेंज में लगभग £15,000 से £42,000 के बीच देखी जाती है।

इसके अलावा, पढ़ाई के दौरान रहने और अकादमिक-रिलेटेड खर्च कुल कॉस्ट एक्सपेक्टेशन का हिस्सा होते हैं, जिनका स्तर यूके के अलग-अलग शहरों और यूनिवर्सिटी लोकेशन पर निर्भर करता है। इसलिए कुल लागत को किसी एक फिक्स्ड अमाउंट की बजाय एक अनुमानित एनुअल रेंज के रूप में समझना अधिक व्यावहारिक रहता है।

एंट्री के स्तर पर, यूके की डेटा साइंस यूनिवर्सिटीज़ आमतौर पर गणित, सांख्यिकी या लॉजिकल रीजनिंग की समझ को महत्व देती हैं। इंग्लिश लैंग्वेज रिक्वायरमेंट्स यूनिवर्सिटी और प्रोग्राम के अनुसार अलग हो सकती हैं।

नोट: ये सभी आंकड़े अनुमानित एनुअल रेंज हैं और यूनिवर्सिटी व प्रोग्राम टाइप के अनुसार बदल सकते हैं।

FAQs

क्या नॉन-टेक बैकग्राउंड वाले छात्र यूके में डेटा साइंस पढ़ सकते हैं?

हाँ, यूके की कुछ यूनिवर्सिटीज़ ऐसे डेटा साइंस प्रोग्राम्स ऑफर करती हैं जहाँ गणित और लॉजिकल अंडरस्टैंडिंग के आधार पर एंट्री संभव होती है।

क्या यूके में सभी डेटा साइंस यूनिवर्सिटीज़ एक जैसा पढ़ाती हैं?

नहीं, यूके के अंदर भी यूनिवर्सिटीज़ का अकादमिक फोकस और पढ़ाने का तरीका अलग-अलग हो सकता है।

अगर इस पेज को पढ़ते समय यूके की डेटा साइंस यूनिवर्सिटीज़ के अकादमिक फोकस या यूनिवर्सिटी प्रोफ़ाइल को लेकर कोई सवाल मन में आए, तो आप कमेंट सेक्शन में लिख सकते हैं। जहाँ तक संभव होगा, उस पर स्पष्ट जवाब देने की कोशिश की जाएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*