Current Affairs Quiz in Hindi: 29 अक्टूबर 2024 – ‘अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेट दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 29 October 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 29 अक्टूबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में भारतीय क्रिकेट टीम, महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, निःशुल्क कैंसर उपचार, दूसरे सेना कमांडरों का सम्मेलन, हेली एंबुलेंस सेवा, ब्‍यूटीवर्ल्‍ड मिडल ईस्‍ट प्रदर्शनी और भारतीय खाद्य निगम से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 29 अक्टूबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे में सीनियर टीम के मुख्य कोच कौन होंगे?

(A) गौतम गंभीर
(B) वीवीएस लक्ष्मण 
(C) सुनील गावस्कर
(D) राहुल द्रविड़ 

2. आगामी महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(A) असम 
(B) ओडिशा
(C) पंजाब 
(D) बिहार 

3. 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कौनसी सरकार सार्वजनिक अस्पतालों में निःशुल्क कैंसर उपचार की सुविधा देगी?

(A) नेपाल  
(B) भारत  
(C) श्रीलंका
(D) ईरान 

4. 2024 के दूसरे सेना कमांडरों का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है?

(A) बेंगलुरु 
(B) मुंबई 
(C) जयपुर
(D) नई दिल्ली 

5. भारत की पहली हेली एंबुलेंस सेवा कहाँ शुरू होगी?

(A) ऋषिकेश 
(B) भोपाल 
(C) गांधीनगर  
(D) कोलकाता 

6. प्रतिष्ठित ब्‍यूटीवर्ल्‍ड मिडल ईस्‍ट प्रदर्शनी का शुभारंभ कहाँ हुआ है?

(A) दोदोमा  
(B) लंदन 
(C) दुबई  
(D) मैड्रिड

7. भारतीय खाद्य निगम की शिकायत निपटान प्रणाली के मोबाइल ऐप का शुभारंभ किसने किया है?

(A) गोविंद मोहन 
(B) प्रह्लाद जोशी
(C) जयंत चौधरी 
(D) अनुप्रिया पटेल 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (B) वीवीएस लक्ष्मण 

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे में सीनियर टीम के मुख्य कोच होंगे। बता दें कि इस दौरान टीम के मौजूदा राष्ट्रीय कोच गौतम गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे।

2. (D) बिहार 

हॉकी में, महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यों वाली टीम की घोषणा कर दी गई है। यह टूर्नामेंट 11 से 20 नवंबर तक बिहार के राजगीर में खेला जाएगा। भारत की कप्‍तानी मिडफील्डर सलीमा टेटे करेंगी और फॉरवर्ड नवनीत कौर उप-कप्तान होंगी।

3. (A) नेपाल  

नेपाल सरकार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को सार्वजनिक अस्पतालों में निःशुल्क कैंसर उपचार की सुविधा देगी। बता दें कि यह सुविधा कांती चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, काठमांडू; भक्तपुर कैंसर हॉस्पिटल, भक्तपुर; तथा बीपी कोइराला मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल, भरतपुर में उपलब्‍ध होगी। 

4. (D) नई दिल्ली 

2024 के लिए दूसरे सेना कमांडरों के सम्मेलन का दूसरा चरण 28 अक्टूबर से दिल्ली में आयोजित किया गया है। इस वर्ष द्विवार्षिक आयोजन का पहला सम्मेलन अप्रैल में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा सम्मेलन हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जा रहा है। 

5. (A) ऋषिकेश 

भारत की पहली हेली एंबुलेंस सेवा एम्स ऋषिकेश में शुरू होगी। 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

6. (C) दुबई

दुबई में 28 अक्टूबर से प्रतिष्ठित ‘ब्‍यूटीवर्ल्‍ड मिडल ईस्‍ट प्रदर्शनी’ का शुभारंभ हुआ है। तीन दिन की इस प्रदर्शनी में विश्व के 150 देशों से 70 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है। 

 7. (B) प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 28 अक्टूबर को नई दिल्‍ली में ‘भारतीय खाद्य निगम’ की शिकायत निपटान प्रणाली के ‘मोबाइल ऐप’ का शुभारंभ किया है। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 29 अक्टूबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*