Current Affairs Quiz in Hindi: 28 सितंबर 2024 – ‘विश्व रेबीज दिवस’ आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 28 September 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 28 सितंबर 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2024, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, जापान के नए प्रधानमंत्री, 20वां दिव्य कला मेला, ऑक्सीजन बर्ड पार्क और द्विपक्षीय निवेश-संधि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 28 सितंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. भारत ने ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2024 में कौनसा स्थान हासिल किया है?

(A) 31वां 
(B) 35वां 
(C) 39वां 
(D) 43वां 

2. किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) तमीम इकबाल
(B) शाकिब अल हसन
(C) शाहीन अफरीदी
(D) रविचंद्रन अश्विन

3. जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?

(A) शिगेरु इशिबा
(B) साने ताकाइची
(C) फुमियो किशिदा 
(D) योशिहिदे सुगा

4. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार 28 सितंबर को कहाँ ‘20वें दिव्य कला मेले’ का उद्घाटन करेंगे?

(A) चाईबासा
(B) रायपुर  
(C) पुणे  
(D) गांधीनगर 

5. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 28 सितंबर को कहाँ ऑक्सीजन बर्ड पार्क का लोकार्पण करेंगे?

(A) बेंगलुरु 
(B) नई दिल्ली
(C) अहमदाबाद
(D) नागपुर

6. हाल ही में भारत और किस देश ने द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) श्रीलंका 
(B) अर्मेनिया 
(C) उज्बेकिस्तान 
(D) अजरबैजान

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (C) 39वां 

भारत ने ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (GII) 2024 यानी ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक’ में 133 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 39वां स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही भारत मध्य और दक्षिणी एशिया क्षेत्र की 10 अर्थव्यवस्थाओं में भी पहले स्थान पर है।

2. (B) शाकिब अल हसन

हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर ‘शाकिब अल हसन’ (Shakib Al Hasan) ने क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की है। 

3. (A) शिगेरु इशिबा

देश के पूर्व रक्षा मंत्री और लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ‘शिगेरु इशिबा’ (Shigeru Ishiba) जापान के नए प्रधानमंत्री बने हैं। वे अगले हफ्ते से कार्यभार संभालेंगे। 

4. (C) पुणे  

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार 28 सितंबर को पुणे में ‘20वें दिव्य कला मेले’ का उद्घाटन करेंगे। यह मेला पूरे भारत के दिव्यांग कारीगरों, कलाकारों और उद्यमियों की शिल्प कौशल, रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना का एक अनूठा उत्सव है।

5. (D) नागपुर

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 28 सितंबर को महाराष्ट्र के नागपुर में नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (National Highway 44) के किनारे ‘ऑक्सीजन बर्ड पार्क’ (अमृत महोत्सव पार्क) का लोकार्पण करेंगे।

6. (C) उज्बेकिस्तान

भारत ने ताशकंद में 27 सितंबर को उज्बेकिस्तान के साथ ‘द्विपक्षीय निवेश-संधि’ पर हस्ताक्षर किए हैं। इस संधि पर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन और उज्बेकिस्तान के उप प्रधानमंत्री खोदजायेव जमशेद अब्दुखा किमोविच ने हस्ताक्षर किए हैं। 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 28 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*