डेली करेंट अफेयर्स क्विज – Current Affairs Quiz In Hindi 27 जून 2024 – ‘सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस’ आज

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 27 June 2024

यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 27 जून 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। बता दें कि भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के इस क्विज में सुपरबेट शतरंज क्लासिक प्रतियोगिता, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, रक्षा, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग और 18वीं लोकसभा से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Daily Current Affairs Quiz – 27 जून 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. सुपरबेट शतरंज क्लासिक प्रतियोगिता कहाँ शुरू हुई है?

(A) इटली 
(B) रोमानिया 
(C) जर्मनी 
(D) फ्रांस 

2. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने वाला 100वां देश कौन बना है?

(A) पैरागुआ
(B) मोजाम्बिक
(C) फिलीपींस 
(D) कजाकिस्तान 

3. भारतीय नौसेना को किस संगठन ने मीडियम रेंज-माइक्रोवेव ऑब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट सौंपा है?  

(A) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
(B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 
(D) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन

4. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष कौन बने हैं?

(A) के सी वेणुगोपाल
(B) सैम पित्रोदा
(C) मल्लिकार्जुन खड़गे
(D) अधीर रंजन चौधरी 

5. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली एनसीआर में वृक्षारोपण का कितना लक्ष्य रखा है?

(A) 4.0 करोड़  
(B) 4.5 करोड़
(C) 5.0 करोड़ 
(D) 5.5 करोड़ 

6. 18वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?

(A) ओम बिड़ला
(B) के सुरेश 
(C) भर्तृहरि महताब
(D) राजनाथ सिंह 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर:-

1. (B) रोमानिया 

ग्रैंड चेस टूर 2024 सीज़न का दूसरा इवेंट सुपरबेट शतरंज क्लासिक प्रतियोगिता रोमानिया में आयोजित की गई है। इस सुपरबेट शतरंज क्लासिक प्रतियोगिता में भारत के डी. गुकेश ने जीत के साथ शुरुआत की है। 

2. (A) पैरागुआ

पैरागुआ, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने वाला 100वां देश बन गया है। 

3. (D) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में भारतीय नौसेना को मीडियम रेंज-माइक्रोवेव ऑब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट सौंपा है। बता दें कि जोधपुर में डीआरडीओ की रक्षा प्रयोगशाला द्वारा विकसित यह एक विशिष्ट तकनीक है। 

4. (B) सैम पित्रोदा

सैम पित्रोदा को एक बार फिर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से सैम पित्रोदा की नियुक्ति को मंजूरी दी है। 

5. (B) 4.5 करोड़

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली और आसपास के क्षेत्रों में 4 करोड 50 लाख वृक्षारोपण का उच्च लक्ष्य निर्धारित किया है। ये कार्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान किेया जाएगा। 

6. (A) ओम बिड़ला 

ओम बिड़ला दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए है। वह दूसरी बार अध्यक्ष चुने जाने वाले छठे स्पीकर है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*