Current Affairs Quiz in Hindi: भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 27 दिसंबर, 2024 के Current Affairs Quiz in Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में किंग कप इंटरनेशनल ओपन 2024, उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश, हॉकी इंडिया लीग 2024, भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड, आंध्र प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024 और एम. टी. वासुदेवन नायर से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Questions in Hindi – 27 दिसंबर 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. किंग कप इंटरनेशनल ओपन 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) शेनझेन
(B) नई दिल्ली
(C) दोदोमा
(D) मनीला
2. उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) राधा रतूड़ी
(B) सुबोध उनियाल
(C) गुहानाथन नरेंद्र
(D) अमित कुमार सिरोही
3. हॉकी इंडिया लीग 2024 का आयोजन कहां किया गया है?
(A) जयपुर
(B) उज्जैन
(C) रायपुर
(D) राउरकेला
4. भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता किसने की है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) नरेंद्र सिंह तोमर
(D) डॉ. जितेंद्र सिंह
5. आंध्र प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024 में किस सार्वजिनक क्षेत्र के उपक्रम ने स्वर्ण पदक जीता है?
(A) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
(B) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक
(C) राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
(D) मद्रास फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
6. हाल ही में एम. टी. वासुदेवन नायर का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे कौन थे?
(A) फिल्म निर्देशक
(B) वैज्ञानिक
(C) लेखक
(D) इतिहासकार
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (A) शेनझेन
किंग कप इंटरनेशनल ओपन 2024 का आयोजन चीन के शेनझेन में किया गया है। इस टूर्नामेंट में आठ पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बता दें कि किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन गैर-रैंकिंग इवेंट है और यह बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन कैलेंडर का हिस्सा नहीं है।
2. (C) गुहानाथन नरेंद्र
न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र ने 26 दिसंबर को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने देहरादून स्थित राजभवन में नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुहनाथन नरेंद्र को पद की शपथ दिलायी है। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे।
3. (D) राउरकेला
हॉकी इंडिया लीग (Hockey India League) 27 दिसंबर से ओडिशा के राउरकेला में शुरू हुई है। बता दें कि उद्घाटन मैच दिल्ली एस.जी.पाइपर्स और गोनासिका के बीच बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा।
4. (B) अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 26 दिसंबर को नई दिल्ली में भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की है। इस बैठक में अमित शाह ने BBSSL द्वारा वर्ष 2025-26 में और 20,000 समितियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।
5. (A) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
लौह एवं इस्पात क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड-RINL ने आंध्र प्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024 प्रतियोगिता में स्वर्ण पुरस्कार जीता है।
6. (C) लेखक
पद्म भूषण से सम्मानित प्रख्यात मलयालम लेखक एम.टी. वासुदेवन नायर का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वे आधुनिक मलयालम साहित्य के एक विपुल और बहुमुखी लेखक, पटकथा लेखक और फिल्म निर्देशक के तौर पर काफी प्रसिद्ध थे। उन्होंने सात फिल्मों का निर्देशन किया है और लगभग 54 फिल्मों की पटकथा लिखी हैं।
यह भी पढ़ें – 27 दिसंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 27 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।