Current Affairs Quiz in Hindi: 25 नवंबर 2024 – अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस आज 

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 25 November 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 25 नवंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में जूनियर हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट 2024, अमरीका, अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन (ICA), राष्ट्रीय अभियान और कांग्रेस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 25 नवंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. जूनियर हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट 2024 का आयोजन कहाँ किया गया है?

(A) नई दिल्ली 
(B) मस्कट 
(C) कुवैत सिटी
(D) दोदोमा 

2. अमरीका के निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने किसे कृषि मंत्री के रूप में नियुक्त किया है?

(A) ब्रूक रोलिंस
(B) लिंडा मैकमोहन
(C) स्कॉट बेसेंट
(D) पीट हेगसेथ

3. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन (ICA) के वैश्विक सहकारिता सम्‍मेलन का उद्धाटन किसके द्वारा किया जाएगा?

(A) द्रौपदी मुर्मू
(B) जगदीप धनखड़
(C) नरेंद्र मोदी 
(D) अमित शाह 

4. राष्ट्रीय अभियान ‘अब कोई बहाना नहीं’ का शुभारंभ किसने किया है?

(A) शोभा करंदलाजे
(B) अन्नपूर्णा देवी
(C) निर्मला सीतारमण
(D) अनुप्रिया पटेल 

5. कांग्रेस अध्यक्ष ने किसे दिल्ली का AICC प्रभारी नियुक्त किया है?

(A) मीनाक्षी नटराजन 
(B) दीपक बाबरिया
(C) काजी मोहम्मद निजामुद्दीन
(D) श्याम सिंह 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (B) मस्कट 

जूनियर हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट 26 नवंबर से ओमान के मस्‍कट में शुरू होगा। मौजूदा चैंपियन भारत, अमिर अली की कप्‍तानी में टूर्नामेंट खेलेगी। इस वर्ष टूर्नामेंट में दस टीमों को दो पूल में बांटा गया है। पूल-A में भारतीय टीम के साथ कोरिया, जापान, चीनी ताइपे और थाइलैंड की टीम होगी, जबकि पूल-B में, पाकिस्‍तान, मलेशिया, बांग्‍लादेश, ओमान और चीन की टीम शामिल हैं। भारतीय टीम 27 नवंबर को थाइैलैंड के साथ अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

2. (A) ब्रूक रोलिंस

अमरीका के निर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ब्रूक रोलिंस (Brooke Rollins) को कृषि मंत्री के रूप में नियुक्‍त किया है।  बता दें कि ब्रूक रोलिंस गैर-सरकारी संगठन अमरीका फ्रस्‍ट पॉलिसी इंस्‍टीट्यूट की मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं।

3. (C) नरेंद्र मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन’ (ICA) के वैश्विक सहकारिता सम्‍मेलन का उद्धाटन करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष- 2025 पर स्‍मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे। बता दें कि अंतरराष्‍ट्रीय सहकारिता गठबंधन के 130 वर्षों के इतिहास में पहली बार वैश्विक सहकारिता सम्‍मेलन और आम सभा का आयोजन भारत में किया जा रहा है।

4. (B) अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकासमंत्री अन्नपूर्णा देवी आज, 25 नवंबर को रंग भवन (आकाशवाणी, नई दिल्ली) में राष्ट्रीय अभियान ‘अब कोई बहाना नहीं’ का शुभारंभ करेंगी। इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकासमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ग्रामीण विकास एवं संचार राज्यमंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी भी उपस्थित रहेंगे। इस अभियान का उद्देश्य जनता, सरकार और प्रमुख हितधारकों से लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने के लिए कार्रवाई योग्य कदम उठाने का आह्वान करना है। 

5. (C) काजी मोहम्मद निजामुद्दीन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘काजी मोहम्मद निजामुद्दीन’ को तत्काल प्रभाव से दिल्ली का AICC प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा दीपक बाबारिया को दिल्ली कांग्रेस का महासचिव प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं मीनाक्षी नटराजन समिति की अध्यक्ष होंगी, जबकि इमरान मसूद और प्रदीप नरवाल को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें – 25 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 25 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*