Current Affairs Quiz in Hindi: 21 नवंबर 2024 – भारत ने तीसरी बार जीता महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 21 November 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 21 नवंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में ‘क्लीन टॉयलेट चैलेंज-2023’ प्रतियोगिता, दिल्‍ली मेट्रो रेल निगम, एशियाई विकास बैंक, ‘नैफिथ्रोमाइसिन’ एंटीबायोटिक दवा और चौथे T-20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 21 नवंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. केंद्र सरकार की ‘क्लीन टॉयलेट चैलेंज-2023’ प्रतियोगिता में किस राज्य ने प्रथम स्थान हासिल किया है?

(A) उत्तराखंड 
(B) ओडिशा 
(C) गुजरात  
(D) मध्य प्रदेश 

2. दिल्‍ली मेट्रो रेल निगम ने अपनी सुविधा को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

(A) सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 
(B) राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय
(C) भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण
(D) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र 

3. ADB ने किस देश के वित्तीय क्षेत्र को सशक्‍त बनाने में सहायता करने के लिए 200 मिलियन डॉलर के पॉलिसी आधारित ऋण की मंजूरी दी है?

(A) भारत 
(B) श्रीलंका
(C) नेपाल 
(D) पाकिस्तान 

4. प्रतिरोधी संक्रमणों के लिए नैफिथ्रोमाइसिन नामक पहली स्वदेशी एंटीबायोटिक दवा किसने लॉन्च की है?

(A) अमित शाह
(B) अनुराग ठाकुर
(C) डॉ. जितेंद्र सिंह
(D) जयंत चौधरी 

5. चौथे T-20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप में कौनसा देश भाग नहीं लेगा?

(A) भारत  
(B) नेपाल  
(C) अफगानिस्तान
(D) बांग्लादेश 

6. तिल के फूलों को प्रभावित करने वाले बैक्टीरिया की पहचान किस राज्य में की गई है?

(A) झारखंड 
(B) मणिपुर 
(C) सिक्किम 
(D) पश्चिम बंगाल 

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (C) गुजरात  

सार्वजनिक शौचालयों के रख-रखाव और स्वच्छता के लिए केंद्र सरकार की ओर से आयोजित ‘क्लीन टॉयलेट चैलेंज-2023’ प्रतियोगिता में ‘गुजरात’ को प्रथम स्थान मिला है। जबकि उड़ीसा दूसरे और उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रहे है। 

2. (C) भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण

दिल्‍ली मेट्रो रेल निगम ने 20 नवंबर को भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण- ASI के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए है। इस समझौते के तहत अब मोमेंटम 2.0 दिल्ली सारथी ऐप के माध्‍यम से ASI द्वारा संरक्षित स्‍मारकों के टिकट खरीदे जा सकते हैं। DMCR ने अनुसार इस साझेदारी का उद्देश्‍य ASI स्मारक टिकट और DMRC यात्रा टिकट दोनों की खरीद के लिए एक ही मंच प्रदान करना है। 

3. (B) श्रीलंका 

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने श्रीलंका के वित्तीय क्षेत्र को सशक्‍त बनाने में सहायता करने के लिए 200 मिलियन डॉलर के पॉलिसी आधारित ऋण की मंजूरी दी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य वित्तीय क्षेत्र में ढांचागत सुधारों को लागू करके दीर्घकालिक वृद्धि को स्‍थापित करना है। साथ ही इसमें सतत् रिकवरी, आर्थिक लचीलेपन और गरीबी उन्‍मूलन पर ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा। 

4. (C) डॉ. जितेंद्र सिंह 

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने प्रतिरोधी संक्रमणों के लिए ‘नैफिथ्रोमाइसिन’ नामक पहली स्वदेशी एंटीबायोटिक दवा लॉन्च की है। बता दें कि भारत में बनी एंटीबायोटिक नैफिथ्रोमाइसिन को जैव प्रौद्योगिकी विभाग की एक इकाई ‘जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद’ के सहयोग से विकसित किया गया है और इसे ‘मिक्नाफ’ नाम से बाजार में उतारा गया है। 

5. (A) भारत  

पाकिस्तान में 22 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 तक होने वाले चौथे T-20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप में भारत भाग नहीं लेगा। बता दें कि भारत ने पिछले तीन संस्करणों 2012, 2017 और 2022 में ब्लाइंड T-20 विश्व कप जीता है। 

6. (D) पश्चिम बंगाल 

हाल ही में पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में तिल के फूलों को प्रभावित करने वाले बैक्टीरिया की पहचान की गई है। 

यह भी पढ़ें – 21 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 21 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*