Current Affairs Quiz in Hindi: 20 नवंबर 2024 – एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत फाइनल में पहुंँचा

1 minute read
Current Affairs Quiz In Hindi 20 November 2024

भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 20 नवंबर, 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है। 

आज के इस क्विज में 19वां G-20 शिखर सम्मेलन, रेटिंग एजेंसी मूडी, नए परमाणु सिद्धांत, एशियाई यूथ क्लाइंबिंग चैंपियनशिप, एयर एक्सपो 2024, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है। 

Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 20 नवंबर 2024

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-

1. 19वां G-20 शिखर सम्मेलन कहाँ संपन्न हुआ है?

(A) दोदोमा 
(B) मैड्रिड 
(C) रियो-डी-जेनेरियो
(D) बुडापेस्ट

2. रेटिंग एजेंसी मूडी ने किस देश की अर्थव्यवस्था की रेटिंग को स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया है?

(A) पाकिस्तान 
(B) ईरान 
(C) अफगानिस्तान
(D) बांग्लादेश

3. किस देश ने नए परमाणु सिद्धांत के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) रूस 
(B) यूक्रेन
(C) ईरान 
(D) इजरायल 

4. एशियाई यूथ क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में किसने अंडर 18 स्पीड क्लाइम्बिंग में रजत पदक जीता है?

(A) अनिंदा क़लबी अर्शिला
(B) जिमिन हवांग 
(C) सुनीता वर्मा  
(D) जोगा पूर्ति

5. एयर एक्सपो 2024 कहाँ शुरू हुआ है?

(A) नई दिल्ली  
(B) दुबई  
(C) कुवैत सिटी
(D) अबू धाबी

6. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान किसे बनाया गया है?

(A) भुवनेश्वर कुमार 
(B) हार्दिक पांड्या
(C) शुबमन गिल
(D) के.एल राहुल 

7. भारत की किस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी को प्रतिष्ठित ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024 से सम्मानित किया गया है?

(A) कोल इंडिया लिमिटेड 
(B) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
(C) नाबार्ड 
(D) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड

यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न

उत्तर

1. (C) रियो-डी-जेनेरियो 

19वां G-20 शिखर सम्मेलन 19 नवंबर को ब्राजील के शहर रियो-डी-जेनेरियो में संपन्‍न हुआ है। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने संगठन की बागडोर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा को सौंपी हैं। 

2. (D) बांग्लादेश

रेटिंग एजेंसी मूडी ने बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था की रेटिंग को स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया है। मूडी ने वित्तवर्ष 2025 के लिए बांग्लादेश की वृद्धि दर अनुमान को भी 6.3 प्रतिशत से घटाकर 4.5 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2026 के लिए 6.0 प्रतिशत से घटाकर 5.8 प्रतिशत कर दिया है।

3. (A) रूस 

हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने देश के नए परमाणु सिद्धांत के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। 

4. (D) जोगा पूर्ति

एशियाई यूथ क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में भारत की ‘जोगा पूर्ति’ ने महिलाओं की अंडर 18 स्पीड क्लाइम्बिंग स्पर्धा में रजत पदक जीता है। उन्होंने 19 नवंबर को जमशेदपुर में 8. 89 सेकंड के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया है।

5. (D) अबू धाबी

अबू धाबी में 19 नवंबर से ‘एयर एक्सपो 2024’ की शुरूआत हुई है। यह कार्यक्रम 19 से 21 नवंबर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विमानन उद्योग के पेशेवर भाग लेंगे। बता दें कि इस वर्ष के एक्सपो में विमानन उद्योग के टिकाऊ समाधानों पर बल दिया जा रहा है। 

6. (A) भुवनेश्वर कुमार 

अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए उत्तर प्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 23 नवंबर से होगी और यह 15 दिसंबर तक खेला जाएगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 38 टीमों के बीच ख़िताब के लिए मुकाबला होगा। 

7. (A) कोल इंडिया लिमिटेड 

हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) को प्रतिष्ठित ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024 से सम्मानित किया गया है। CIL को यह पुरस्कार द ग्रीन ऑर्गनाइजेशन द्वारा दिया गया है।

यह भी पढ़ें – 20 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 20 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*