भारत की सभी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, PCS, SSC CGL, Railways, Indian Army, Indian Navy, Indian Airforce, CISF, BSF, PSU Company और Banking में करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। यहां आपके सामान्य ज्ञान में वृद्धि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 20 अगस्त 2024 के Current Affairs Quiz In Hindi की जानकारी दी जा रही है।
आज के इस क्विज में यूरोपीय संघ, बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2024, ‘प्रथम नीति निर्माता फोरम’, तीसरी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता और कर्मचारी राज्य बीमा निगम से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन (Current Affairs Questions in Hindi) शामिल है।
Current Affairs Quiz in Hindi With Answers – 20 अगस्त 2024
डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Current Affairs Quiz In Hindi) से संबंधित कुछ प्रमुख प्रश्न इस प्रकार हैं:-
1. भारत किस संगठन के साथ दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन ‘भारत-ईयू ट्रैक 1.5’ की मेजबानी करेगा?
(A) यूरोपीय संघ
(B) संयुक्त राष्ट्र
(C) नाटो
(D) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
2. चीन में होने वाली ‘बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2024’ के लिए भारत ने कितने खिलाड़ियों का दल भेजा है?
(A) 35
(B) 39
(C) 40
(D) 42
3. नई दिल्ली में ‘प्रथम नीति निर्माता फोरम’ का उद्घाटन किसने किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) राजनाथ सिंह
(C) जेपी नड्डा
(D) अमित शाह
4. रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री तीसरी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए किस देश के रक्षा और विदेश मंत्री की मेजबानी करेंगे?
(A) जकार्ता
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) जापान
(D) फिनलैंड
5. कर्मचारी राज्य बीमा निगम के महानिदेशक का कार्यभार किसने ग्रहण किया है?
(A) विनय अरोड़ा
(B) राजेश कुमार सिंह
(C) मनोज सहगल
(D) अशोक कुमार सिंह
यह भी पढ़ें – 310+ सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स प्रश्न
उत्तर
1. (A) यूरोपीय संघ
भारत और यूरोपीय संघ 21 अगस्त से दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन ‘भारत-ईयू ट्रैक 1.5’ की मेजबानी करेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य ऑनलाइन माध्यम से बढ़ रही आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम करने के नए उपाय खोजना है।
2. (B) 39
चीन में 20 अगस्त से शुरू होने वाली ‘बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2024’ के लिए भारत ने 39 खिलाड़ियों का दल भेजा है। बता दें कि अंडर-17 श्रेणी में इस दल का नेतृत्व श्याम बिंडीगणविले, जबकि अंडर-15 में तन्वी पत्री कर रही हैं।
3. (C) जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने 19 अगस्त को नई दिल्ली में ‘प्रथम नीति निर्माता फोरम’ का उद्घाटन किया है।
4. (C) जापान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 20 अगस्त, 2024 को नई दिल्ली में तीसरी 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए जापान के रक्षा किहारा मिनोरू और विदेश मंत्री सुश्री योको कामिकावा की मेजबानी करेंगे।
5. (D) अशोक कुमार सिंह
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के महानिदेशक का कार्यभार संभाला है।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 20 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित Current Affairs Quiz In Hindi के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।